जिला में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के चलते धारा-144 लागू। जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील। आगामी आदेशो तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, टेलीकॉम कंपनियों को जिलाधीश ने दिए आदेश जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित- उपायुक्त बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 31 जुलाई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिला में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। जिला में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील वे आज अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने की इजाजत किसी को भी नही है। उ
देश-प्रदेश की ताजा तरीन खबरों के लिए संपर्क करें। Bilal Ahmed journalist Co-editor Bharat Aajtak news Bharat crime tak news Contact:-9991225785