Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित- उपायुक्त

 जिला में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के चलते धारा-144 लागू। जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील। आगामी आदेशो तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, टेलीकॉम कंपनियों को जिलाधीश ने दिए आदेश जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित- उपायुक्त  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 31 जुलाई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिला में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। जिला में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील वे आज अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने की इजाजत किसी को भी नही है। उ

सीआईए तावडू को मिली कामयाबी,हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 सीआईए तावडू को मिली कामयाबी । हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। तावडू अपराध जांच शाखा टीम को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर गंभीर मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान में चलाया हुआ है। इसी कड़ी में तावडू सीआईए पुलिस ने नूह सदर थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि गत मई माह में बुराका नूंह गांव में खेत की मेड काटने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ अवैध हथियारों से मारपीट की थी । मारपीट में 6 लोग घायल हो हुए थे, जिनमें एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी । पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नूंह सदर थाना पुलिस ने मामले में 10 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया ।मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति रोशन को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया,जहां 11 मई को रोशन की दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मुकदमे में 302

20 दिन बाद भी नगीना थाना पुलिस द्वारा महिला सरपंच के पति पर हमले के मामले में आरोपियों को नहीं किया गया गिरफ्तार।

 20 दिन बाद भी नगीना थाना पुलिस द्वारा महिला सरपंच के पति पर हमले के मामले में आरोपियों को नहीं किया गया गिरफ्तार। नाई नगला गांव की महिला सरपंच आरीशा के पति तफज्जुल पर बदमाशों द्वारा अवैध से हथियार से किया गया था हमला। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह मेवात जिले के नगीना थाना अंतर्गत चुनावी रंजिश के चलते बीते 11 जुलाई को गांव नाई नगला के लोगों ने रात में मांडीखेड़ा से अपने गांव आ रहे महिला सरपंच आरिशा के पति तफज्जुल पर अवैध हथियार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। हमलावर बाईक पर सवार थे और तफज्जुल की कार के आगे अपनी बाईक लगाकर रोकी अवैध हथियार निकालकर लहराया महिला सरपंच पति तफज्जुल उसके साथ कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। इसी बीच पकड़े गए हथीन निवासी निसार खान व नाईनगला गांव के रहने वाले वरीशा जाहिद व अन्य परिवार के लोग सरपंच के घर पहुच अवैध हथियार लाठी-डंडो से हमला कर दिया इसी बीच नगीना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो अवैध हथियार बरामद कर लिए गए। बताया जा रहा है आरोपियों के तार पंचायत चुनाव रंजिश से जुड़े हुए है,नाई नंगला ग्राम पंचायत चुन

फ्रॉडेस्टरो को अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 2 आरोपियों को दबोचा -

 फ्रॉडेस्टरो को अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 2 आरोपियों को दबोचा - आरापियों से मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम व हरियाणा राज्य की 7 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल भी बरामद । दोनो आरोपियों के मोबाइलों से 51 आधार कार्ड नम्बर, 48 पैन कार्ड और 19 ईमेल आईडी के दस्तावेज मिले । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान के तहत काम कर रही अपराध जांच शाखा टीम तावडू ने साइबर फ्रॉड के एक गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को दबोचा है । इनसे पांच अलग-अलग राज्यों के सात सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइलों में साइबर अपराध को अंजाम देने के प्रयोग में लाने वाले अहम दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम तावडू नगर में गश्त पर थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सोहिल पुत्र फारुख निवासी फौजी कालोनी तावडू व समयदीन पुत्र अहमद निवासी फौजी कालोनी तावडू  फर्जी सिम कार्ड पर ऑनलाइन फर्जी खाता खोलकर साइबर फ्रोड करने वालों को ब

तावडू अपराध शाखा टीम को मिली कामयाबी,सेक्सटॉर्शन के आरोपी को दबोचा ।

 तावडू अपराध शाखा टीम को मिली कामयाबी,सेक्सटॉर्शन के आरोपी को दबोचा । सोशल मीडिया पर लड़की की फ़्रॉड आईडी से करता था ठगी । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान में जुटी तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने सेक्सटॉर्शन के गिरोह से जुड़े एक ऐसे शातिर बदमाश को दबोचा है जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट से  वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठता था ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध जांच शाखा तावडू टीम प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम थाना बिछोर सिंगार के बस स्टैंड पर मौजूद थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अलीम पुत्र अब्बास निवासी तिरवाडा थाना बिछोर जिला नूंह जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट चला कर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को बातों में उलझाता है और उनकी सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके उनसे ब्लैकमेल व दबाव बनाकर रुपये ऐंठता है । जो आज गांव तिरवाड़ा से सिंगार होते हुए पुन्हाना जाएगा । सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर टीम तैनात कर

शोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालो की खैर नही:-DSP शतीश वत्स

 शोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालो की खैर नही:-DSP शतीश वत्स बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स द्वारा सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नसीहत देते हुए कहा अगर कानून अपने हाथ में लेकर सोशल मीडिया के माध्यम अवैध हथियार लहराने या फोटो वायरल किया गया तो हरगिज़ कार्यवाही के लिए तैयार रहें। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल कर अपने आप को बड़ा दिखाने  वाले युवाओं को अब सलाखों की हवा खानी पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर अवधी अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। आजकल के युवा अपने आप को बड़ा मॉडल दिखाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहरा कर सोशल साइटों के माध्यम फोटो वायरल कर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अगर कही

युवाओं को अपराध, नशा एंव साइबर क्राइम छोडऩा होगा :- उषा कुंडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह

 युवाओं को अपराध, नशा एंव साइबर क्राइम छोडऩा होगा :- उषा कुंडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह उषा कुंडू ने कहा कि जिला नूंह की छवि को सुधारने के लिए यहां के लोगों को अपराध, साइबर क्राइम एवं नशे की लत को छोडऩा होगा । नशा देश की नींव को कमजोर कर रहा है । चंद लोगों द्वारा क्राइम करने की वजह से सारा नूंह जिला बदनाम हो रहा है ।  आज Govt. Education Teacher Training Institute फिरोजपुर नमक में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई पुलिस की पाठशाला के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह स्कूली बच्चों/लोगों को यातायात के नियमों, अपराध, साइबर क्राइम एवं नशे के बारे में संबोधित कर रही थी । उन्होंने कहा इस पाठशाला का उद्देश्य है सभी को कानून की पालना कराना एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाना । यह अभियान छह महीनों तक चलेगा । उन्होंने कहा पहले भी नूंह जिला पुलिस ने अभियान चलाकर काफी नशा तस्करों को दबोचकर उनके पास से काफी मात्रा में नशा की सामग्री बरामद की है ।  उन्होनें नशा करने से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में

इलाके में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-DSP शतीश वत्स

 इलाके में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-DSP शतीश वत्स इलाके में सामाजिक अपराध जुआ सट्टा नशे के कारोबार ऑनलाइन ठगी साईबर क्राईम इत्यादियों पर लगाया जाएगा अंकुश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन व फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स ने बतलाया की इलाके से जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम नशाखोरी इत्यादि को जड़ से समाप्त करने के लिए इलाके के लोगों को आगे आना होगा, ताकि इस दलदल से युवाओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए दिनरात मेहनत कर रही है, वहीं उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे की लत बुरे कामों को छोड़कर युवा अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान दें। युवा देश का भविष्य है, समाज में दीमक की तरह पनप रहे नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस द्वारा इनके

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी:- ट्रैफिक एसएचओ दयानंद

 दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी:- ट्रैफिक एसएचओ दयानंद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के नेतृत्व में जिला ट्रैफिक पुलिस मांडीखेड़ा द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खास जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक दयानंद ने बताया कि दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग हो या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पूर्ण तरीके से पालन करना चाहिए। थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूर्ण तरीके से पालन करें दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट अवश्य लगाऐ। आगे चलने वाले वाहन से हमेशा दूरी बनाकर रखें। अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दें। थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिसमें दुर्घटना होने पर चालक की

साइबर अपराध, जुआ व नशा तस्करी / नशें के कारोबार आदि पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाने के लिए गावों में चलाया जाएगा सर्च अभियान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह

 “हरियाणा उदय” कार्यक्रम के तहत श्रीमती उषा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूंह जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों से आम लोगों को नशे के विरुध, साईबर अपराध होने की स्थिति में टोल फ्री हैल्प लाईन नंबर 1930 व आपातकाल में डायल 112 नम्बर पर कॉल करने, साईबर अपराध, नशा तस्करी, गौ तस्करी/गोकशी, जुआ जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरुक करने अपील की –  साइबर अपराध, जुआ व नशा तस्करी / नशें के कारोबार आदि पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाने के लिए गावों में चलाया जाएगा सर्च अभियान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूंह ने आज अपने कार्यालय में जिला पुलिस की ओर से गठित जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों  से आने वाली 31.07.2023 को एक दिवसीय ब्रजमण्डल मेवात दर्शन यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन कराने मे पुलिस का सहयोग करने के लिए बैठक की । इस बैठक मे साथ नशा तस्करी / नशे के कारोबार, साइबर अपराध, गोकशी/गौ तस्करी, जुआ आदि व समाज में फैली अन्य कुरीतियों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने को मध्यनजर रखते हु

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जाएगा लगातार अभियान:-नूह सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार

 अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जाएगा लगातार अभियान:-नूह सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। कृष्ण कुमार एसएचओ। थाने और चौकियों में लंबित पड़े मामलों को निपटाने के लिए दिए सख्त निर्देश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। मेवात पुलिस कप्तान श्री वरुण सिंगला के आदेश अनुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बेहतर प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में नूंह सदर थाने और चौकियों में पड़े लंबित मामलों को लेकर निपटाने और पीड़ितों को तत्परता से न्याय दिलाने के लिए भी सभी चौकी प्रभारी और आई ओ की बैठक लेकर निर्देश दे दिए गए हैं ,ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके। उक्त बातें नूंह सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इससे पहले उन्होंने अपने मातहत आने वाली आंकड़ा चौकी प्रभारी, जयसिंहपुर चौकी प्रभारी और नलहड़ चौकी प्रभारी सहित सभी जांच अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि उनके पास पड़े सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके। इतना ही नहीं थाना प

विदेशी नागरिकों के जिला नूंह में आने या रुकने पर, नियमों का उल्लंघन करने पर फोर्नर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके की जाएगी सख़्त कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक नूंह

 विदेशी नागरिकों के जिला नूंह में आने या रुकने पर, नियमों का उल्लंघन करने पर फोर्नर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके की जाएगी सख़्त कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक नूंह बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मेहमानों/किरायेदारों की अनुमति व वेरिफिकेशन के बारे में पुलिस अधीक्षक नूंह ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं, साथ ही मीडिया के माध्यम से आम लोगों को इस बारे में आगाह किया है कि विदेशी किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाएं । इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं । लेकिन फिर भी कुछ व्यक्ति/होटल मालिक/कंपनी मालिक पुलिस वेरिफिकेशन से बचते हैं और अपने आप व आस-पास के लोगों को खतरे में डालते हैं इसकी वजह से कोई भी घटना घटित हो सकती है । सुरक्षा प्रभारी नूंह राजबीर सिंह ने बताया कि बहुत से विदेशी नागरिक बहुत सारे कार्यों से जिला नूंह में आते हैं और यहां पर ठहरते हैं । विदेशी नागरिकों को कमरा देने से पहले हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, होटल या गेस्ट हाउस संचालक को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग (पुलिस अधीक्षक कार्यालय नूंह)

अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी पूर्वक नहीं निभाने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कानूनी कार्यवाही:-डीएसपी शतीश कुमार वत्स

 फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स ने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिए सख्त दिशानिर्देश। अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी पूर्वक नहीं निभाने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कानूनी कार्यवाही:-डीएसपी शतीश कुमार वत्स बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका पुलिस लगातार अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुरजोर तरीके से मेहनत कर रही है। वही फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स द्वारा अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल को बेहतर बनाते हुए अपराध रोकथाम के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य किया जाऐ। उन्होंने कहा कि पहले भी फिरोजपुर झिरका एसएचओ नगीना एसएचओ शहर चौकी प्रभारी फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ प्रभारी फिरोजपुर झिरका सहित उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग के माध्यम अपराध रोकथाम प्रगति रिपोर्ट ली गई है। वही अगर किसी भी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी किसी भी पुलिस कर्मचारी द्वारा अपने कार्य

इलाके में नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास

 इलाके में नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पिनगवां  थानाअंतर्गत अवैध शराब की बिक्री नशा इत्यादि अन्य अपराध पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह गड़ास ने बताया कि नूह  पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि इलाके में नशे की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए, वहीं उन्होंने बताया डीएसपी जितेंद्र राणा द्वारा मीटिंग के दौरान सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं इलाके में अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा नशाखोरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाऐ। थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को सबसे दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि थाना अंतर्गत पेंडिंग पड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जाऐ, इलाके में अपराध में अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री नश

श्री 108 आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज के लोगों अपने प्रतिष्ठान बंद फिरोजपुर झिरका उपमंडल अधिकारी नागरिक को दिया ज्ञापन।

 श्री 108 आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज के लोगों अपने प्रतिष्ठान बंद फिरोजपुर झिरका उपमंडल अधिकारी नागरिक को दिया ज्ञापन। : उपमंडल अधिकारी नागरिक उपस्थित नहीं होने के चलते हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 काम कुमार नंदी की हुई निर्मम हत्या को लेकर भारतवर्ष के सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर फिरोजपुर झिरका जैन समाज के लोगों ने शहर के गढ़ अंदर स्थित जैन मंदिर से हाथों में तख्ती एवं जैन समाज के झंडे लेकर हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर महिलाओं सहित शहर के मुख्य बाजारों से विरोध प्रदर्शन करते हुए फिरोजपुर झिरका के लघु सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने उपरोक्त हत्यारों पर कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार तुलसीराम के मार्फत भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह भारत सरकार, सिद्धारमैया मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार, गृहमंत्री कर्नाटक सरकार को एक ज्ञापन सौंपा।         जानकारी देते हुए मुरारीलाल जैन सर्राफ, नगर पा

जिला नूंह पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की जा रही ठगी को लेकर विशेष एडवाइजरी की जारी-

 जिला नूंह पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की जा रही ठगी को लेकर विशेष एडवाइजरी की जारी- बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                   जिला नूंह पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा आजकल वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी की जा रही है इस प्रकार की ठगी में घर बैठे महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है । पढ़े लिखे लोगों से भी ठगी की जा रही है ।                     उन्होंने बताया कि ऐसे मामलें सामने आए हैं जिनमें महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर अच्छे रुपए कमाने के नाम पर ठगी की जाती है । यह देखने में आया है कि ज्यादातर महिला अपने साथ ठगी होने पर वह इस बात का जिक्र अपने परिवार या पति से नहीं करती हैं । उन्होंने बताया कि साइबर ठग आपको एक क्लिक करने के नाम पर ₹50 मिलने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते हैं और उनके स्क्रीन पर इतना पैसा नजर आता है कि लालच बढ़ने लगता है । आपको स्क्रीन पर आपका फर्जी स्कोर दिखाया जाता है । सा

नूंह पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 03 अवैध असला धारकों को 03 अवैध हथियार व 01 रौंद सहित किया गिरफ्तार।

 नूंह पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी। पुलिस के विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में  03 अवैध असला धारकों को 03 अवैध हथियार व 01 रौंद सहित किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल नेतृत्व में जिला नूंह पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 19 जलाई 2023 को प्रबन्धक थाना शहर तावडू, निरीक्षक अजयबीर के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पटौदी चौक तावडू से एक युवक को अवैध असला के साथ काबू किया । आरोपी की पहचान आसिक पुत्र शाहजाह निवासी घुडावली, जिला पलवल  के रूप में हुई । जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक रौंद  बरामद हुआ । बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना शहर तावडू में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आज आरोपी को नियम अनुसार पेश अदालत किया ।  2) इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में दिन

ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम की बड़ी कार्यवाही,दर्जनों ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर वसूला एक सप्ताह में करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना।

 ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम की बड़ी कार्यवाही,दर्जनों ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर वसूला एक सप्ताह में करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना। ओवरलोडिंग के खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही रहेगी जारी:- यातायात मांडीखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में यातायात थाना मांडीखेड़ा द्वारा ओवरलोडिंग को बंद करने हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 1 सप्ताह में दर्जनों ओवरलोड़ ओवरहाईट वाहनों को इंपाउंड कर करीब 16लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात थाना प्रभारी  मांडीखेड़ा निरीक्षक दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया नहीं पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति व ओवरलोड़ वाहनों विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। क्षमता से अधिक सामग्री भरने वाले ओवरलोड डंपर को किसी भी सूरत में चलने नह

निरीक्षक सन्दीप मोर, प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स एवं अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब 15 लाख रुपये कीमत के 65.47 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू -

 पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरूण सिंगला IPS के नेतृत्व में नूंह पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही - एन्टी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कंसा जा रहा है शिकंजा – निरीक्षक सन्दीप मोर, प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स एवं अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब 15 लाख रुपये कीमत के 65.47 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा में नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । जो इसी कडी में पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला नूंह को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सन्दीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम को बड़ी कामयाबी मिली है । प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एंव अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सन्दीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपये की कीमत के 65.47 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक सहित 01 नशा तस्क

मेवात फिरोजपुर झिरका में सीएम आगमन पर तैयारियां जोरों पर,एडिशनल एसपी श्रीमती उषा कुंडू ने तैयारियों का लिया जायजा जवानों को कराई रिहर्सल।

 मेवात फिरोजपुर झिरका में सीएम आगमन पर तैयारियां जोरों पर,एडिशनल एसपी श्रीमती उषा कुंडू ने तैयारियों का लिया जायजा जवानों को कराई रिहर्सल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। आगामी 18 जुलाई को नूह मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विशाल जनसभा कर मेवातीयों के लिए करोड़ों रुपए की सौगात विकास के रूप में देंगे, मुख्यमंत्री आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में नुहू जिले की एडिशनल एसपी श्रीमती उषा कुंडू द्वारा फिरोजपुर झिरका रोड स्थित स्टेडियम में बने हेलीपैड का औचक निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  एडिशनल एसपी श्रीमती उषा कुंडू द्वारा मुख्यमंत्री रैली स्थल फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में बने स्टेज व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली, कहीं पर भी कोई खामियां मिली तो तुरंत अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री की सुरक्षा म

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करनें में मिली बडी कामयाबी ,04 आरोपी गिरफ्तार, करीब 08 करोड रुपये कीमत के 16 ट्रक बरामद-

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरूण सिंगला IPS के नेतृत्व में नूंह पुलिस को चोरी के ट्रको को खरीदकर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करनें में मिली बडी कामयाबी – 04 आरोपी गिरफ्तार -  करीब 08 करोड रुपये कीमत के 16 ट्रक बरामद-  अपराध जांच शाखा तावडू के निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह तत्कालीन प्रभारी के नेतृत्व में गठित  02 टीमों ने करीब 15 दिन की कडी मशक्कत के बाद पश्चिमबंगाल के चग्डाबंधा, जिला कुचबिहार ( बंग्लादेश बार्डर) से 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके 16 ट्रकों को किया बरामद -   बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा को अपराध मुक्त करने हेतू एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । जो इसी कडी में पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला IPS के नेतृत्व में जिला नूंह को अपराध मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत तत्कालीन प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू के निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीमों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है । तत्कालीन प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एंव अपराध शाखा तावडू निरीक्षक

कावड़ियों की सुरक्षा में ना हो कोई चूक, व्यवस्था जांचने के लिए झिर मंदिर पहुंचे,एसडीएम डीएसपी

 कावड़ियों की सुरक्षा में ना हो कोई चूक, व्यवस्था जांचने के लिए झिर मंदिर पहुंचे,एसडीएम डीएसपी बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है।नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा कावड़ियों की सुरक्षा के लिए कावड़ शिवरों पर जहां जवानों की तैनाती की हुई है ऐसे में फिरोजपुर झिरका में पांडवकालीन शिव मंदिर पर हरिद्वार से कावड़ लाने वाले कावड़िए जलाभिषेक करेंगे उनकी सुरक्षा के लिए जगह-जगह नाके लगाकर तथा फिरोजपुर झिरका अरावली की वादियों में पांडवोंकालीन शिव मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी लगाने सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए फिरोजपुर झिरका की एसडीएम डॉ०चिनार चहल व डीएसपी श्री सतीश वत्स,थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह,शहर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद समेत भारी पुलिस बल के साथ फिरोजपुर झिरका अरावली की वादियों में पांडव कालीन शिव मंदिर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ०चिनार चहल ने बताया प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं कावड़ियों के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। लगातार

नूहं का गामा अस्पताल बना मोंत की फैक्टरी,अस्पताल के सर्जन के कारण गई अल्ताफ़ हुसैन अडबर की जिंदगी

 नूहं का गामा अस्पताल बना मोंत की फैक्टरी,अस्पताल के सर्जन के कारण गई अल्ताफ़ हुसैन अडबर की जिंदगी। मंत्री के आदेश के बाद भी डॉक्टर पर नहीं हुई एफआईआर। लगातार सामने आ रही गामा हॉस्पिटल के सर्जन की लापरवाही। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह। नूंह शहर में स्थित गामा अस्पताल मोत की फैक्टरी बनता जा रहा है। पित की पथरी का गलत तरीके या फिर कहे कि ऑपरेशन करते समय लापरवाही बरतने के कारण  एक मरीज की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार नूंह के वार्ड नंबर 3 निवासी अल्ताफ के पेट में दर्द हुआ था, जिसे 23 मई 2023 को नूंह शहर के गामा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जहां पर पित्त की थैली का ऑपरेशन डॉक्टर अजरुद्दीन एवं उसके सहयोगी सद्दाम के द्वारा किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई है तथा पथरी का गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया। जिससे अल्ताफ की स्थिति ज्यादा खराब हो गई और डॉक्टर ने उन्हें स्पष्ट रूप से इलाज के लिए मना कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने गुरूगाम के पार्क अस्पताल दिल्ली के एक निजी अस्पताल एवं दिली एम्स में अल्ताफ़ हुसैन को भर्ती करा दि

जिला नूंह तावडू सदर पुलिस नें जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को किया काबू, आरोपियो के पास से 52500/- रुपये, तास के पत्ते व अन्य सामान को बरामद किया गया।

जिला नूंह तावडू सदर पुलिस नें जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को किया काबू, आरोपियो के पास से 52500/- रुपये, तास के पत्ते व अन्य सामान को बरामद किया गया। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, अवैध शराब की बिक्री करना तथा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत दिनांक 13.07.2023 की रात को उप-निरीक्षक निखिल कुमार प्रभारी पुलिस चौकी खोरी, थाना सदर तावडू की टीम द्वारा भिवाड़ी से राठीवास रोड़ अशोक विहार मे एक खाली प्लाट मे टीन शैड के नीचे जुआ खेलते हुए 07 जुआरियो को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विकाश उर्फ विक्की पुत्र वेदप्रकाश निवासी जवाहर नगर कैंम्प पलवल, मनीराम पुत्र सुखबीर निवासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), महेश पुत्र सतीश कुमार निवासी उच्चा गांव फरीदाबाद, बंटी पुत्र सुंदर निवासी गोगजाका तावडू, निजाम पुत्र बाबू खां निवासी कौरना निवासी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र कालीचरण निवासी

यातायात थाना मांडीखेड़ा नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने संभाला कार्यभार।

 यातायात थाना मांडीखेड़ा नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने संभाला कार्यभार। यातायात नियमों का उल्लंघन व ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त। स्कूल कॉलेजों के माध्यम जिले के चौक चौराहे पर ट्रैफिक नियमों की दी जाएगी विस्तार पूर्वक जानकारी। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को जिला यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा की कमान सौंपी गई है। बता दें कि यातायात थाना मंडी खेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह की रिटायरमेंट होने के बाद बतौर फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रहते हुए निरीक्षक दयानंद के पास जिला यातायात थाना मांडीखेड़ा का अतिरिक्त कार्यभार था।नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला की कसौटी पर खरा उतरते हुए उन्होंने दोनों ही थानों का कार्यभार बेहतरीन तरीके से संभाला था। निरीक्षक दयानंद को अब संपूर्ण तरीके से यातायात थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान यातायात थाना मांडीखेड़ा के नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बतलाया जिले में

सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने के संबंध में तुरंत पुलिस को करें सूचित :- पुलिस अधीक्षक नूंह ।

सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने के संबंध में तुरंत पुलिस को करें सूचित :- पुलिस अधीक्षक नूंह ।  साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, इंटरनेट पर आपकी छोटी सी चूक के इंतजार में बैठे हैं साइबर अपराधी - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                    पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज के इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कम्प्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी हुई हैं । इनके माध्यम से मनुष्य का जीवन काफी आसान हो गया है । इनके माध्यम से मनुष्य अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे - बैंक से संबंधित कार्य, ऑनलाइन ऑफिस कार्य, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि पर अपना कारोबार आदि कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर लेता है । जिसके कारण व्यक्ति कई बार इंटरनेट पर गलती कर बैठता हैं । साइबर अपराधी लोगों की इसी गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं । मौका मिलते ही साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को मानसिक व आर्थिक तौर पर भारी क्षति पहुंचा देते हैं ।                                     पुलिस अधीक्षक नूंह ने लोगों को साइबर अपराधों के प्

फिरोजपुर झिरका नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने संभाला कार्यभार।फिरोजपुर झिरका नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने संभाला कार्यभार।

 फिरोजपुर झिरका नवनियुक्त  थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने संभाला कार्यभार। इलाके में अपराध व अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना ही होगी पहली प्राथमिकता। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा हाल ही में जिले में पुलिस महकमे में भारी स्तर पर फेरबदल किया है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद का तबादला कर उन्हें थाना प्रभारी यातायात मांडीखेड़ा की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वही उनकी जगह नवनियुक्त फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक जगबीर सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई है। फिरोजपुर झिरका के नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने कार्यभार संभालते ही कहा कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर बेहतर तरीके से कार्य किया जाऐगा। इलाके में जुआ-सट्टा ऑनलाइन,ठगी,छीनाझपटी, लूट डकैती अन्य वारदातों पर पूर्ण तरीके से पाबंदी रहेगी। वही नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इलाके में ओवरलोड वाहनों को किसी भी सूरत में

फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाईल लगा कर मांग रहे उधार, रहिए सावधान: पुलिस अधीक्षक नूंह

फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाईल लगा कर मांग रहे उधार, रहिए सावधान:  पुलिस अधीक्षक नूंह बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                  पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि आजकल साइबर ठग किसी परिचित जानकर की फर्जी प्रोफाईल लगाकर फर्जी वाट्सएप नंबर से उधार रुपयों की मांग करके ठगी को अंजाम दें रहे है । उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय या आनलाईन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अतिरिक्त अपनी शिकायत साइबर क्राईम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दें । ऐसे होती है साइबर ठगी :-                        साइबर ठग इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय रहते हैं । वे लगातार नए मौकों की तलाश में रहते हैं । कई बार व्हट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगा कर साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैं और यह बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में है और उन्हें कुछ पैसे की जरूरत है । वह मीटिंग में बात नहीं कर पाएंगे, इसलिए उनके अकाउंट में ही में पैसे डाल दें । इस दौरान वे यह भी बताते हैं कि यह नंबर भी उन्हीं का है, चुंकि प्

एसपी की कसौटी पर खरा उतरते हुए दो थानों की जिम्मेवारी बेखूबी निभा रहे इंस्पेक्टर दयानंद।

 एसपी की कसौटी पर खरा उतरते हुए दो थानों की जिम्मेवारी बेखूबी निभा रहे इंस्पेक्टर दयानंद। फिरोजपुर झिरका थाने के साथ-साथ जिला यातायात मांडीखेड़ा थाने का संभाल रहे कार्यभार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद इन दिनों दो थानों का कार्यभार देख रहे हैं। दिन के समय जहां फिरोजपुर झिरका थाने में लोगों की समस्याओं का बखूबी समाधान कर रहे हैं। थाना अंतर्गत काफी समय से लंबित पड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जा रहा है। अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए इलाके में गोकशी,नशाखोरी,ऑनलाईन ठगी,टटलूबाजी इत्यादि अन्य वारदातों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा उन्हें जिला यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा के रूप में अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। इंस्पेक्टर दयानंद द्वारा अपना फर्ज बखूबी निभाया जा रहा है। आमजन वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जहां विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। ऐसे में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाह

फिरोजपुर झिरका शहर चौकी पुलिस ने चोरी की बाईक सहित चोर को दबोचा।

 फिरोजपुर झिरका शहर चौकी पुलिस ने चोरी की बाईक सहित चोर को दबोचा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चोरी व अन्य वारदातों पर लगाम लगाते हुए फिरोजपुर झिरका शहर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर फिरोजपुर झिरका शहर से चोरी की बाइक सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका शहर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद ने बताया कि चोरी में आने गतिविधियों की रोकथाम के लिए शहर में गश्त पर मौजूद थे मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति चोरी की बाइक सहित फिरोजपुर झिरका में आया हुआ है,तुरंत दबिश दी जाए तो काबू आ सकता है। सूचना सही मानते हुए पुलिस के जवानों ने मौके पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हरीश पुत्र जैनखां निवासी घाटा समशाबाद थाना फिरोजपुर झिरका बतलाया वहीं आरोपी से पुलिस द्वारा बाइक के कागजात मांगे गए तो आरोपी पुलिस को कोई कागजात पेश नहीं कर सका,आरोपी से बरामदशुदा  मोटरसाइक