एसपी की कसौटी पर खरा उतरते हुए दो थानों की जिम्मेवारी बेखूबी निभा रहे इंस्पेक्टर दयानंद।
फिरोजपुर झिरका थाने के साथ-साथ जिला यातायात मांडीखेड़ा थाने का संभाल रहे कार्यभार।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद इन दिनों दो थानों का कार्यभार देख रहे हैं। दिन के समय जहां फिरोजपुर झिरका थाने में लोगों की समस्याओं का बखूबी समाधान कर रहे हैं। थाना अंतर्गत काफी समय से लंबित पड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जा रहा है। अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए इलाके में गोकशी,नशाखोरी,ऑनलाईन ठगी,टटलूबाजी इत्यादि अन्य वारदातों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा उन्हें जिला यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा के रूप में अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। इंस्पेक्टर दयानंद द्वारा अपना फर्ज बखूबी निभाया जा रहा है। आमजन वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जहां विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। ऐसे में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसपी द्वारा बतौर फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रहते हुए उन्हें जिला यातायात मांडीखेड़ा का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग हो या दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे ओवरलोड वाहनों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। क्षमता से अधिक सामग्री भरने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही कर उनके चालान किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने सभी वाहन चालकों मालिकों से अपील करते हुए कहा अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री नहीं भरें, कुछ वाहन मालिकों द्वारा चालान से बचने के लिए अपने वाहनों के नंबर सही तरीके से अंकित नहीं किए हुए हैं या उन पर कालिख पोती गई है कोई भी वाहन चालक किसी भी वाहन की पहचान ना छुपाए जो कानूनन जुर्म है पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इंस्पेक्टर दयानंद ने बताया कि फिरोजपुर झिरका थाने में अपराध की बात हो या यातायात थाना मांडीखेड़ा में यातायात नियमों का बारे में वाहन चालकों को जानकारी की बात हो, वह बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment