दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी:- ट्रैफिक एसएचओ दयानंद
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के नेतृत्व में जिला ट्रैफिक पुलिस मांडीखेड़ा द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खास जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक दयानंद ने बताया कि दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग हो या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पूर्ण तरीके से पालन करना चाहिए। थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूर्ण तरीके से पालन करें दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट अवश्य लगाऐ। आगे चलने वाले वाहन से हमेशा दूरी बनाकर रखें। अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दें। थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिसमें दुर्घटना होने पर चालक की जान बच सकती है, इसलिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी जिंदगी अनमोल है जिले के लोग कृपया कर यातायात नियमों का दृढ़ता पूर्वक पालन करें। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि जिले में ओवरलोड की बड़ी समस्या है, वाहन चालक अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री नहीं भरे अन्यथा किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जिले की ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा नंबर साफ तरीके से अंकित करा लें पहचान छुपाना कानूनन अपराध है जिला ट्रैफिक पुलिस बारीकी से वाहनों की चेकिंग कर रही है। कानून का उल्लंघन करने पर किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।
Comments
Post a Comment