तावडू अपराध शाखा टीम को मिली कामयाबी,सेक्सटॉर्शन के आरोपी को दबोचा ।
सोशल मीडिया पर लड़की की फ़्रॉड आईडी से करता था ठगी ।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान में जुटी तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने सेक्सटॉर्शन के गिरोह से जुड़े एक ऐसे शातिर बदमाश को दबोचा है जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट से वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठता था ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध जांच शाखा तावडू टीम प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम थाना बिछोर सिंगार के बस स्टैंड पर मौजूद थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अलीम पुत्र अब्बास निवासी तिरवाडा थाना बिछोर जिला नूंह जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट चला कर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को बातों में उलझाता है और उनकी सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके उनसे ब्लैकमेल व दबाव बनाकर रुपये ऐंठता है । जो आज गांव तिरवाड़ा से सिंगार होते हुए पुन्हाना जाएगा । सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर टीम तैनात करके एक शख्स को काबू किया । जिसने पूछताछ में अपना नाम अलीम पुत्र अब्बास निवासी तिरवाड़ा थाना बिछोर जिला नूंह बतालाया । तलाशी लेने पर उससे सिम कार्ड सहित एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें दो व्हाट्सएप अकाउंट बनाए हुए थे । एक व्हाट्सएप अकाउंट अनीता शर्मा लड़की के नाम से मिला । अनीता शर्मा के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप अकाउंट में कई लोगों के साथ चैटिंग मिली ।साइबर सेल के माध्यम से लड़की के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप अकाउंट का पता आसाम का मिला । शातिर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग ठगी के उद्देश्य से करता था । व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से अलग-अलग लोगों को वीडियो कॉल करके उन्हें बातों में उलझा लेता था, साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग भी कर लेता । बाद में इसी रिकॉर्डिंग के माध्यम से उनसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता था । पुलिस ने अलीम के खिलाफ थाना बिछोर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment