इलाके में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-DSP शतीश वत्स
इलाके में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-DSP शतीश वत्स
इलाके में सामाजिक अपराध जुआ सट्टा नशे के कारोबार ऑनलाइन ठगी साईबर क्राईम इत्यादियों पर लगाया जाएगा अंकुश।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन व फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स ने बतलाया की इलाके से जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम नशाखोरी इत्यादि को जड़ से समाप्त करने के लिए इलाके के लोगों को आगे आना होगा, ताकि इस दलदल से युवाओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए दिनरात मेहनत कर रही है, वहीं उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे की लत बुरे कामों को छोड़कर युवा अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान दें। युवा देश का भविष्य है, समाज में दीमक की तरह पनप रहे नशे के कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस द्वारा इनके लिए विशेष तौर पर रणनीति तैयार कर ली गई है। ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम वे नशे का कारोबार करने वाले सौदागरो नूह पुलिस की पैनी नजर है, ऐसे अपराधिक तत्वों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाऐगा। डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि नशा सभी अपराधों बीमारियों का घर है, नशे में व्यक्ति सब कुछ भूल जाता है तथा नशे के लिए चोरियां व अन्य वारदातों को भी अंजाम देता है। नशे का प्रभाव परिवार सहित कई पीढ़ियों पर पड़ता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी मौजिज लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे रूपी दलदल से मेवात का भविष्य युवाओं को बचाना होगा इसके लिए समाज के लोगों को हर हाल में आगे आना होगा। पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल से किसी भी बड़े से बड़े अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी किसी अपराध या नशे की बिक्री के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत संबंधित थाना या उन्हें बताऐ सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा नशे व अन्य अपराध के सौदागरो पर हर हाल में कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।
Comments
Post a Comment