ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम की बड़ी कार्यवाही,दर्जनों ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर वसूला एक सप्ताह में करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना।
ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम की बड़ी कार्यवाही,दर्जनों ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर वसूला एक सप्ताह में करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना।
ओवरलोडिंग के खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही रहेगी जारी:- यातायात मांडीखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में यातायात थाना मांडीखेड़ा द्वारा ओवरलोडिंग को बंद करने हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 1 सप्ताह में दर्जनों ओवरलोड़ ओवरहाईट वाहनों को इंपाउंड कर करीब 16लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया नहीं पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति व ओवरलोड़ वाहनों विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। क्षमता से अधिक सामग्री भरने वाले ओवरलोड डंपर को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाऐगा, क्षमता से अधिक भार ओवरलोड़ होने के कारण डंपर चालक तेज गति से चलते हैं जिससे अनबैलेंस होकर दुर्घटनाऐ हो रही हैं। वहीं उन्होंने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए दोपहिया वाहन चालकों से खास अपील करते हुए कहा दोपहिया वाहन चालक कृपया कर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वही दो पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। जिंदगी अनमोल है थोड़ी सी लापरवाही से जान तक गंवानी पड़ सकती है इसलिए जिले के लोग संपूर्ण तरीके से यातायात नियमों का पालन करें पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगातार जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के अथक प्रयासों से यातायात नियमों के उल्लंघन करने में काफी कमी आई है। जिला यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि तेज गति से अपना वाहन ना चलाऐ (ड्रिंक एंड ड्राईव)शराब पीकर वाहन न चलाऐ अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment