साइबर अपराध, जुआ व नशा तस्करी / नशें के कारोबार आदि पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाने के लिए गावों में चलाया जाएगा सर्च अभियान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह
“हरियाणा उदय” कार्यक्रम के तहत श्रीमती उषा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूंह जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों से आम लोगों को नशे के विरुध, साईबर अपराध होने की स्थिति में टोल फ्री हैल्प लाईन नंबर 1930 व आपातकाल में डायल 112 नम्बर पर कॉल करने, साईबर अपराध, नशा तस्करी, गौ तस्करी/गोकशी, जुआ जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरुक करने अपील की –
साइबर अपराध, जुआ व नशा तस्करी / नशें के कारोबार आदि पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाने के लिए गावों में चलाया जाएगा सर्च अभियान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूंह ने आज अपने कार्यालय में जिला पुलिस की ओर से गठित जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों से आने वाली 31.07.2023 को एक दिवसीय ब्रजमण्डल मेवात दर्शन यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन कराने मे पुलिस का सहयोग करने के लिए बैठक की । इस बैठक मे साथ नशा तस्करी / नशे के कारोबार, साइबर अपराध, गोकशी/गौ तस्करी, जुआ आदि व समाज में फैली अन्य कुरीतियों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने को मध्यनजर रखते हुए साथ ही आने वाली 31.07.2023 को एक दिवसीय ब्रजमण्डल मेवात दर्शन यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन कराने व आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए अपील की । बैठक का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव व साईबर जागरुकता अभियान के तहत साईबर अपराध के बारे में जागरुक करना, अवैध खनन, गोकशी/गौ-तस्करी, जुआ आदि व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना, आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना था ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक दिवसीय ब्रजमण्डल मेवात दर्शन यात्रा के दौरान सहयोग करें ताकि किसी प्रकार की कानून एवम् शांति व्यवस्था भंग न हो व अमन-शांति कायम रहे को शांतिपुर्वक सम्पन कराने में भी नूंह पुलिस का सहयोग करें ।
“हरियाणा उदय” पुलिस की पाठशाल कार्यक्रम के तहत नशे के विरुध व साईबर काईम के बारे जागरुक करते हुए आम लोगों को भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की । उन्होंने कमेटी के सदस्यों व आम लोगों से भी इस प्रकार की प्रवृति के लोगों एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में बाधा उत्पन करने वालों की सूचना बिना किसी भय–दबाव के संबन्धित थाना प्रबंधक, उप-पुलिस अधीक्षक और उन्हें सीधे फोन पर देने बारे कहा ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने सदभावना कमेटी के बारे में कहा कि इस समिति के गठन से क्षेत्र में होने वाले सामान्य अपराधों को पंचायती तरीके से निपटाया जायेगा तथा जिला में होने वाले संगीन (साम्प्रदायिक) अपराधों को निपटाने में इस समिति का सहयोग लिया जायेगा । इस प्रकार के मामलें हल किए जाने से लोगों का आपसी भाईचारा कायम रहेगा और सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने नशा तस्करों, जुआ व पी0ओ0 / बेल जम्परों की गिरफ्तारी के बारे में सहयोग करने की अपील की । जिस पर सभी गणमान्य लोगों ने उपरोक्त विषय पर हर प्रकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन देते हुये कहा कि हम लोगों को उपरोक्त सभी के बारे में कानून व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए जागरुक करेगें ।
इस मौके पर सुरक्षा शाखा प्रभारी राजवीर सिंह, सिपाही सुरेन्द्र व जिले की जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment