इलाके में नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पिनगवां थानाअंतर्गत अवैध शराब की बिक्री नशा इत्यादि अन्य अपराध पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह गड़ास ने बताया कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि इलाके में नशे की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए, वहीं उन्होंने बताया डीएसपी जितेंद्र राणा द्वारा मीटिंग के दौरान सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं इलाके में अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा नशाखोरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाऐ। थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को सबसे दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि थाना अंतर्गत पेंडिंग पड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जाऐ, इलाके में अपराध में अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री नशे की बिक्री या कोई ऐसा कार्य होता है जो कानूनन अपराध है, इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाऐगा। पिनगवां थाना पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाऐगा।
Comments
Post a Comment