बड़ी कार्यवाही:-एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर।
नूंह एसपी ने आठ होमगार्ड और पांच एसपीओ पर की कार्रवाई, नाके पर रकम वसूली करने का आरोप। एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर। नाके पर रकम वसूली करने का आरोप, पुलिस नाकों की संख्या भी कम की। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने पुलिस नाकों पर वाहन जांच के नाम पर वसूली करने के नाम पर रकम लेने के आरोप में पांच एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) और आठ होमगार्ड की सेवा समाप्त कर दी। जबकि मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी एएसआइ राजेश कुमार तथा तीन पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया। इनकी जगह की जाएगी नई नियुक्ति:- इनकी जगह नई नियुक्ति की जाएगी। पुलिस नाकों की संख्या भी 52 की बजाय 26 कर दी गई है। एसपी के इस कार्रवाई से जिम्मेदारी से डयूटी नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों की चेहरे की रंगत उड़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही एसपी की ओर से दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। कुछ थाना प्रभारी और सह-प्रभारी भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। बुधवार को कार्रवाई कर एसपी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त तथा डय