Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

बड़ी कार्यवाही:-एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर।

 नूंह एसपी ने आठ होमगार्ड और पांच एसपीओ पर की कार्रवाई, नाके पर रकम वसूली करने का आरोप। एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर। नाके पर रकम वसूली करने का आरोप, पुलिस नाकों की संख्या भी कम की। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने पुलिस नाकों पर वाहन जांच के नाम पर वसूली करने के नाम पर रकम लेने के आरोप में पांच एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) और आठ होमगार्ड की सेवा समाप्त कर दी। जबकि मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी एएसआइ राजेश कुमार तथा तीन पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया। इनकी जगह की जाएगी नई नियुक्ति:- इनकी जगह नई नियुक्ति की जाएगी। पुलिस नाकों की संख्या भी 52 की बजाय 26 कर दी गई है। एसपी के इस कार्रवाई से जिम्मेदारी से डयूटी नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों की चेहरे की रंगत उड़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही एसपी की ओर से दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। कुछ थाना प्रभारी और सह-प्रभारी भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। बुधवार को कार्रवाई कर एसपी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त तथा डय

Breaking news:-नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।

 नूंह ब्रेकिंग न्यूज़  निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।  आरोपी के पैर में लगी गोली,नल्हड़ आगजनी में वांछित था आरोपी। इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में कराया भर्ती। एक अवैध देशी कट्टा, 01 खाली रौंद व एक मोटरसाइकिल भी बरामद।  उजीना नहर नाले के पास से मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव जा रहा था आरोपी।

नूह हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की बागडोर को मजबूत करने में लगे डीएसपी सतीश वत्स

 नूह हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की बागडोर को मजबूत करने में लगे डीएसपी सतीश वत्स लगातार कर रहे इलाक़े के मौजिज लोगो के साथ शांति-वार्ता बैठकें। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान बीते 31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा से कुछ असामाजिक तत्वों ने सदियों से मिशाल रहे नूह जिले के हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे के बीच खाई पैदा हो गई थी। जिले में क्षेत्र में शांति हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को दोबारा से भरपूर तरीके से कायम करने के लिए नूह उपायुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा एसपी श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के निर्देशन में लगातार दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ शांति वार्ता बैठकें जारी हैं। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों व डीएसपी स्तर के अधिकारियों के निर्देशन में जहां हिंसा से जुड़े आरोपियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। ऐसे में नूह मेवात जिले में संपूर्ण शांति कानून व्यवस्था हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को बरकरार रखने की नीयत से फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स द्वारा झिरका वे नगीना थाना अंतर्गत गांव-गांव इलाके के मौजिज व्यक्तियों के साथ शा

विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी

 विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी - नूंह में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 44 पात्र लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह,22 अगस्त। विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ -साथ अन्य श्रेणियों के नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को नूंह के डीआरडीए हॉल में पहलेे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 44 लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। अपने मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड, विवाह शगुन योजना, पैन कार्ड आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि डीसी धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन मेंं कैंप घुमंतू विकास बोर्ड और हरियाणा सरकार मिलकर आयोजित कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को बिना विलंब के पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी धीरे

खरीफ फसलों की खरीद के लिए मंडियों में हों पर्याप्त सुविधाएं : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

 खरीफ फसलों की खरीद के लिए मंडियों में हों पर्याप्त सुविधाएं : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा -उपायुक्त ने फसलों की खरीद के संबंध में अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22 अगस्त - उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद के लिए संबंधित मार्केट सचिव मंडियों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई व शौचालय सहित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी आढ़तियों के पास पंखा, झरना, तिरपाल आदि जरूरी सामान व उपकरण उपलब्ध होने चाहिए।  उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में खरीफ फसलों की खरीद के संबंध में सभी एसडीएम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम मंडियों को चेक करें तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। मंंडियों में किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में मोस्चर मीटर (कैलीवेटर) भी होना चाहिए। सभी खरीद एजेसियां यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में न बिके। अगर कोई फस्ल न

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22 अगस्त - उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डर के माध्यम से वितरित होने वाले राशन का उचित व पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाए, जिसमें संबंधित एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी, गांव का पटवारी या ग्राम सचिव, गांव से एक व्यक्ति शामिल हो। इस कमेटी की उपस्थिति में ही राशन का वितरण किया जाए।  उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में डिपो होल्डर के माध्यम से प्रति माह वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से राशन वितरण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर के रिकार्ड व विभाग की गाइडलाइन के संबंध में की जा रही कार्यवाही भी चेक करें। अगर किसी डिपो होल्डर के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर आदि में कोई कमी मिलती है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण कार्यवाही संबंधी फोटो भी प्राप्त की जाएं। इसी प्रकार संबंधित

CIA नूंह ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर को किया गिरफ्तार।

 CIA नूंह ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर को किया गिरफ्तार।   आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22.08.2023 : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी को देते हुए बतलाया की आज निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी अपराध शाखा नूंह अपनी टीम के साथ दिनांक 31.07.2023 को हुई हिंसा मे शामिल आरोपियों की तलाश में गांव अड़बर बस अड्डा मौजूद था । उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई की वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर जो नूंह पलवल व अन्य कई जगहों के मुकदमों में वांछित चल रहा हैं । जिस पर ईनाम घोषित हैं और अवैध हथियार लेकर अड़बर मोड़ हथीन रोड़ पर सुड़ाका जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा है । जिस सुचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को काबू किया । नाम पता पुछने पर शख्स ने अपना नाम वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई लोअर की जेब से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद हुआ ।  आरोपी वसीम उर्फ बोलर उपरोक्त के खिलाफ थाना सदर नूंह में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्ट्रर करके आरोपी को नियम

नूंह हिंसा के मामले में पुलिस कर्मचारी से सरकारी असलाह लूटकर फायरिंग करने के मामले में संलिप्त आरोपी को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।

 नूंह हिंसा के मामले में पुलिस कर्मचारी से सरकारी असलाह लूटकर फायरिंग करने के मामले में संलिप्त आरोपी को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।   आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा, 05 रौंद व 01 मोटर साईकिल भी बरामद। सिलखो पहाडी तावडू की खंडहर जगह से किया गिरफ्तार,पैर में लगी गोली। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22 अगस्त 2023 : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 21.08.2023 को निरीक्षक अमित प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह अपनी टीम के साथ नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में अड़बर चौक नूंह पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आमिर पुत्र हासम निवासी ढ़िडारा तावडू जो दिनांक 31 जुलाई 2023 को जिला नूंह में हुई हिंसा में पुलिस कर्मचारी से सरकारी असलाह लूटकर अपने साथियों के साथ फायरिंग करने में शामिल हैं । जिसेक पास अवैध असलाह हैं । आज सिलखों पहाडी में बने खंडहर में मोटर साईकिल के साथ छुपा हुआ हैं । जिस सूचना पर अपराध शाखा नूंह पुलिस ने मौका पर पहुंचकर देखा तो खंडहर जगह में एक मोटर साईकिल खड़ी दिखाई दी । खंड़हर के अंदर से एक शख्स ने पुलिस पार्टी को देखकर अवैध हथियार से पुल

ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत 1 से 25 सितंबर तक मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन।

 ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत 1 से 25 सितंबर तक मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन। -लोगों को नशे से बचने व स्वस्थ जीवन जीने का दिया जाएगा संदेश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 21 अगस्त - सरकार की ओर से ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत आगामी 1 सितंबर से 25 सितंबर तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एक सितंबर को करनाल से इस  साइक्लोथॉन का आगाज करेंगे। इसका समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा। इस अभियान के तहत जिला नूंह में भी साइक्लोथॉन का आयोजन होगा, जिसमें लोगों को नशे से बचने व स्वस्थ जीवन जीने संबंधी संदेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों इस अभियान के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस विडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त नूंह धीरेंद्र खडग़टा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन शैली की ओर प्रोत्साहित करना है। साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को स्वस

शोशल मीडिया पर हेट स्पीच भड़काऊ पोस्ट मामले में किसी को भी बख्शा नही जाऐगा,साईबर सैल पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र की पैनी नजर:-डीएसपी शतीश वत्स

 शोशल मीडिया पर हेट स्पीच भड़काऊ पोस्ट मामले में किसी को भी बख्शा नही जाऐगा,साईबर सैल पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र की पैनी नजर:-डीएसपी शतीश वत्स बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह जिले के एसपी नरेन्द्र सिंह बिजरानीया के मार्गदर्शन में शोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट,हेट स्पीच मामले में पुलिस साईबर सैल ख़ुफ़िया तंत्र की पैनी नजर है।नूह हिंसा के बाद से ही पुलिस द्वारा हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।शांति कानून व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही समाज के मौजिज व्यक्तियों के साथ लगातार बैठकें चल रही है।डीएसपी फिरोजपुर झिरका श्री शतीश वत्स ने कहा कि इलाक़े में लगातार फ़्लैग मार्च निकालकर लोगो मे सुरक्षा शांति व्यवस्था कायम करने का अहसास कराया जा रहा।उन्होंने कहा कि कुछ युवा अभी भी सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि अन्य सोशल साइटों के जरिए हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे को खराब करने की नीयत से भड़काऊ पोस्ट डाल कर आग में घी डालने का कार्य कर रहे हैं। जिसे हमेशा सांप्रदायिक तनाव हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारा सौहार्द खराब होता है। उन्होंने बताया कि हालातों को मद्देनजर रखते हुए प

- जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल द्वारा लगातार निकाला जा रहा है फलैग मार्च- पुलिस अधीक्षक नूंह

 - जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल द्वारा लगातार निकाला जा रहा है फलैग मार्च- पुलिस अधीक्षक नूंह  - जिला नूंह में पुलिस के प्रयासों से अब आम जनजीवन सामान्य - सोशल मीडिया पर ना फैलायें अफवाह नहीं तो हागी सख्त कानूनी कार्यवाही।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   नूंह, 20 अगस्त । नूंह जिला के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा में हुई हिंसा को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सर्च ऑप्रेशन लगातार जारी है । सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है और आम लोग भी दोषियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करें । उपद्रवी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।   आगे बताया कि जिला में वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया गया है जो जगह-2 छापेमारी कर आरोपियों की पहचान कर रही हैं । इसके अलावा जिला में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है जो गहनता से मामलें की जांच कर रही है । जिला में अब तक इस मामले में 60 एफआईआर व 264 लोगों की गिरफ्तारी की गई है । इसके अलावा इस

जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करने की उपायुक्त ने उलेमाओं से की अपील।

 जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करने की उपायुक्त ने उलेमाओं से की अपील। - कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें नागरिक : उपायुक्त  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 17 अगस्त : नूंह के उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने आज उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।  उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है और ऐसे में जिला प्रशासन यहां के स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग हमारा सहयोग करें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि लोग घबराएं नही , मिल-जुल कर शान्ति से रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धारा 144 लगाई गई है । ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से आग्रह करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

किसी की सुरक्षा पर नहीं आएगी आंच सभी समुदाय भाईचारे के साथ रहें : रेनू भाटिया

 किसी की सुरक्षा पर नहीं आएगी आंच सभी समुदाय भाईचारे के साथ रहें : रेनू भाटिया भाईचारा को दागदार करने वाला कोई काम ना करें। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 17 अगस्त। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि नूंह की सभी महिलाओं, बच्चों व आम नागरिकों की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आएगी। सरकार पूर्ण रूप से हर नागरिक को सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध है। गलत हरकत करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। फिर भी अगर किसी को कोई परेशानी है तो महिला आयोग से संपर्क करें। श्रीमती भाटिया आज उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल की घटना नहीं होनी चाहिए थी। यह दूखद घटना है। जिला की सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी बहन के साथ कोई बुरा व्यवहार करता है या कोई अन्य गैर कानूनी कार्य करता है तो तुरन्त थाने में जाकर मामला दर्ज़ कराएं। सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी।  उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। पूरा देशा एक ही झंडे के नीचे आता है। भारत-माता का झंडा बहुत ऊंचा है। दुनिया में इस झंडे

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने डीसी-एसपी के साथ की बैठक,शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

 हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने डीसी-एसपी के साथ की बैठक,शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 60 एफआईआर दर्ज  तथा 243 गिरफ्तार  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 17 अगस्त। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने आज जिला नूंह में शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। श्रीमती भाटिया आज सर्किट हाउस में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा तथा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां के साथ बैठक में बोल रही थी।  उन्होंने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जिला प्रशासन इसी प्रकार से लोगों व शांति कमेटियों के साथ मिल बैठकर लोगों में विश्वास बहाली के लिए काम करे। किसी भी जगह लोगों के बीच तनाव नहीं होना चाहिए।  हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह फिल्ड में रहकर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी महिलाओं तथा बच्चों के मन में किसी तरह का अविश्वास पैदा ना हो। इस पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से अब जिला

मुफ्ती और आचार्य ने गले मिलकर दिया हिंदू-मुस्लिम एकता की मजबूती का संदेश।

 मुफ्ती और आचार्य ने गले मिलकर दिया हिंदू-मुस्लिम एकता की मजबूती का संदेश। सर्व समाज अमन कमेटी नगीना की पहली मीटिंग बनी भाईचारे की रणनीति। हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की डोर कभी नहीं होगी कमजोर: मौलाना रफीक अहमद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नगीना। सर्व समाज अमन कमेटी नगीना की पहली बैठक में मौलाना मुफ्ती रफीक अहमद और स्वामी वेद प्रकाश परमार्थी ने गले मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता की मजबूती का संदेश दिया। महर्षि दयानंद आदर्श गौशाला मरोड़ा के संचालक स्वामी वेद प्रकाश परमार्थी ने कहा कि मेवात क्षेत्र में कभी देंगे नहीं हुए लेकिन कुछ लड़कों की नादानी के कारण इलाके की छवि धूमिल हुई है। हिंसा के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया मेवात की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देती हैं। इस नई शुरुआत को मिलजुल कर आगे बढ़ाना जिससे भविष्य में कोई परेशानी न आए। स्वामी ने कहा कि हमें गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के दिलो-दिमाग पर छाए खौफ को भी दूर करना होगा। दारुल उलूम हुसैनिया मदरसा मांडीखेड़ा के मुफ्ती मौलाना रफीक अहमद ने कहा कि गीता और कुरान में कहीं हिंसा की बात नहीं

नूह में हुई हिंसा के दौरान भादस गुरुकुल का रक्षक बना मुस्लिम सरपंच, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए फिरोजपुर झिरका एसडीएम ने किया सम्मानित।

 नूह में हुई हिंसा के दौरान भादस गुरुकुल का रक्षक बना मुस्लिम सरपंच, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए फिरोजपुर झिरका एसडीएम ने किया सम्मानित। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। बीते 31 जुलाई को नूह जिले में हुई हिंसा आगजनी की लपटें मेवात की राजधानी कही जाने वाली बडकली चौक तक आ गई थी। बडकली चौक पर कुछ असामाजिक तत्वो दंगाइयों ने हिंसा को और अधिक भड़काने की नीयत से पुलिस की गाड़ियों व दुकानों को आग लगा दी गई थी।जब तक दंगाइयों द्वारा भादस गांव में बने गुरुकुल को भी निशाना बनाने की सोचते तब तक भादस गांव के मुस्लिम सरपंच शौकत द्वारा अपने साथ गांव के मौजिज व्यक्ति लेकर गुरुकुल पहुचे।गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ-साथ में तथा संचालक गुरुजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके साथ यहा कुछ भी नही होगा। यहां पर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाऐगा। भादस के सरपंच शौकत खान ने स्थिति को साफ करते हुए कहा कि अगर गुरुकुल पर आंच आई तो उस पर सबसे पहले आऐगी। जब तक दंगा पूर्ण तरीके से शांत नहीं हुआ गुरुकुल को बचाने के लिए सरपंच शौकत खड़ा रहा। भादस के सरप

आमजन से अपील सोशल मीडिया पर ना डालें आपत्तिजनक पोस्ट वरना होगी सख्त कानूनी कार्रवाई:-SP नरेन्द्र सिंह बिजरानीया

 आमजन से अपील सोशल मीडिया पर ना डालें आपत्तिजनक पोस्ट वरना होगी सख्त कानूनी कार्रवाई:-SP नरेन्द्र सिंह बिजरानीया सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत अफवाह पर विश्वास ना करें :- पुलिस अधीक्षक नूंह नूंह पुलिस बनाये हुए हैं सोशल मीडिया पर पैनी नजर बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की पुलिस अधीक्षक नूंह ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो ।              पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो,फोटो या अभिलेख ना डालें । अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं । अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई

19 अगस्त को पानीपत में होगा राज्यस्तरीय तीज उत्सव पर जिला नूंह से भी रहेगी महिलाओं की भागीदारी:-एडीसी रेणु

19 अगस्त को पानीपत में होगा राज्यस्तरीय तीज उत्सव पर जिला नूंह से भी रहेगी महिलाओं की भागीदारी:-एडीसी रेणु विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित,जिला की महिलाओं का रहेगा हरा-पीला कलर कोड  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 16 अगस्त। हरियाणा की संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिलाने तथा प्रदेश की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार आगामी 19 अगस्त को पानीपत में तीज उत्सव पर पानीपत के श्री गुरु तेग बहादुर/हुड्डा मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिला नूंह से भी इस मेले में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी रहेगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगत ने बताया कि तीज महोत्सव में नूंह जिले की तीन स्वयं सहायता समूह को चिन्हित किया गया है। जिला की ओर से दो स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तावड़ू से राधा स्वयं सहायता समूह ( राठीवास), नूंह नैनो स्वयं सहायता समूह ( नंगली) , रोशनी स्वयं सहायता समूह ( पाटन उदयपुरी) फिरोजपुर झिरका को चिन्हित किया गया है।  उन्होंने बताया कि राज्य के सांस्कृतिक उत्सवो

जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट।

 जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट। अपने अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ शांति कमेटियों से कर रहे मुलाकात : जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात नूंह , 16 अगस्त। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभाल रहे हैं तथा शांति कमेटियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। जिला में फिर से हालात सामान्य हो रहे हैं। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र के लिए उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग वली मोहम्मद जिनका मोबाइल नंबर 9813279500 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है । पुलिस स्टेशन फिरोजपुर झिरका के लिए कृषि विकास अधिकारी अगोन , रवि कादयान जिनका मोबाइल नंबर 9416256632 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है । पुलिस स्टेशन पुन्हाना क्षेत्र के लिए खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका जिनका मोबाइल नंबर 9050113597 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है ।इसी प्रकार पुलिस स्टेशन सदर, नूंह क्ष

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिला के नागरिकों से आह्वान,फेक न्यूज व वीडियो से रहें सावधान : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिला के नागरिकों से आह्वान,फेक न्यूज व वीडियो से रहें सावधान : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व वीडियो डालने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर अब तक पुलिस ने ऐसे मामलों में 11 एफआईआर दर्ज की। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 16 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला नूंह के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली फेक न्यूज व वीडियो से सावधान रहें। बिना सोचे समझे किसी भी ऐसी सामग्री को  फॉरवर्ड ना करें। अगर कोई नागरिक इस तरह की फेक न्यूज़ व वीडियो को सोशल मीडिया पर डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जिला पुलिस ने ऐसे मामलों की 11 एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में अब पूरी तरह से शांति कायम है। कुछ असामाजिक तत्व तथा विदेशी ताकतें दूर बैठे ही इस तरह की फेक न्यूज़ व वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल रही हैं। हम सभी को इनसे पूरी तरह से सावधान रहना है तथा ऐसी किसी भी सामग्री को आगे फॉरवर्ड नहीं करना है।  उपायुक्त ने कहा कि फेक न्यूज़ व वीडियो सबसे ज्यादा और आसानी से सोशल मीडिया पर फैलता है।

हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा : राव इंदरजीत सिंह

 हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा :  राव इंदरजीत सिंह  - प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर की बैठक। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 14 अगस्त : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला में बृज मंडल की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद मेरा जिला में पहला दौरा है आज जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक हुई है। राव इंद्रजीत सिंह ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिंसा में जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध प्रदेश सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी । किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। जिला में अब शांति है और पुलिस जिला निवासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिला में किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन के साथ सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई है प्रशासन जिला में शांति

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

 स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे मुख्य अतिथि बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 14 अगस्त :  जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि सभी संबंधित विभाग पूरे जोश ओर उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए एकजुट हैं।        उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इस बार नूंह की अनाज मंडी में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।      उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों को आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे इस राष्

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिलावासियों को संदेश,परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें नागरिक

 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिलावासियों को संदेश,परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें नागरिक बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 14 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला वासियों को दिए अपने संदेश में कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष की भांति नागरिक धूमधाम से मनाएंगे। सभी समुदाय हमेशा की तरह एकता, भाईचारा बनाए रखें और परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें। उपायुक्त ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली थी। हमारे पूर्वजों ने इसके लिए अनेकों कुर्बानी देनी पड़ी थी। देश के सभी समुदाय के लोगों ने अपना खून बहाया था। ऐसे में इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हम सबकी  एकजुटता जरूरी है। हमें किसी भी सूरत में बंटना नहीं है।  उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र देशभक्ति से ओतप्रोत है। चाहे 1857 की क्रांति की बात हो या 1947 का स्वतंत्रता संग्राम, हर मौके पर यहां के नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।  उपायुक्त ने कहा कि यहां के लोग बहुत ही अमन पसंद हैं और जिला में शांति चाहते हैं। जिला प्रशासन के साथ शांति कमेटियां लग

-मेरी माटी-मेरा देश अभियान-राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भागीदार बन रहे नागरिक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

 -मेरी माटी-मेरा देश अभियान-राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भागीदार बन रहे नागरिक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा युवाओं को देश की मिट्टी, देश के जवान तथा देश की प्रकृति के प्रति समर्पित रहने को किया जा रहा प्रेरित  युवाडॉटजीओवीडॉटइन तथा मेरीमाटीमेरादेशडॉटजीओवी डॉटइन पर अपलोड करें सेल्फी बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात नूंह, 14 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में जिला नूंह के सभी नागरिक राष्ट्रव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भागीदार बन रहे हैं। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश को आजाद कराने तथा उसके बाद देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को देश का हर नागरिक  कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है। उपायुक्त आज देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत खंड नूंह के गांव बींवा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि जिला के सभी शहर तथा गांवों में इसी प्रकार आज वीरों को याद किया गया है। जिलाभर में मेरी माटी-म

कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील के बाद जिला नूंह में जनजीवन सामान्य:-डीसी

 कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील के बाद जिला नूंह में जनजीवन सामान्य। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा लगातार लोगों के बीच रहकर बना रहे सौहार्द्रपूर्ण माहौल,एसडीएम भी लगातार शांति कमेटियों के संपर्क में। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 14 अगस्त। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों की बदौलत जिला नूंह में जनजीवन लगातार सामान्य हो रहे हैं। कर्फ्यू में सुबह 6:00 से शाम 8:00 बजे तक आवाजाही से छूट मिलने पर नागरिक आराम से अपने काम निपटा पा रहे हैं। सोमवार से दिन में लगातार 14 घंटे की कर्फ्यू से छूट के बाद बाजारों में अच्छी चहल-पहल रही।  उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा लगातार लोगों के बीच रहकर सौहार्द्रपूर्ण माहौल बना रहे हैं। साथ ही संबंधित एसडीएम भी लगातार शांति कमेटियों के संपर्क में रहकर लोगों में विश्वास जगा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। नागरिक भी लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।  समझदारी से करें सोशल मीडिया का प्रयोग उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला नूंह के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग विवेकपूर्ण

नूंह पुलिस के बेडे में शामिल हुये 86 जवानों (30 महिला व 56 पुरुष पुलिस कर्मचारी) का पुलिस लाईन नूंह में फूलमाला पहनाकर किया स्वागत –

 नूंह पुलिस के बेडे में शामिल हुये 86 जवानों (30 महिला व 56 पुरुष पुलिस कर्मचारी) का पुलिस लाईन नूंह में फूलमाला पहनाकर किया स्वागत – ज्यादातर जवान ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट –  श्रीमति उषा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने गुलदस्ता देकर व श्री सुरेन्द्र सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने माला पहनाकर किया नव-नियुक्त पुलिस जवानों का स्वागत – नव-नियुक्त पुलिस जवानों का हालचाल जानकार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई –  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – दिनांक 14.08.2023 ।   पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुये बतलाया कि आज हरियाणा सरकार द्वारा की गई पुलिस जवानों की भर्ती जिसमें से नूंह पुलिस के बेडे में शामिल हुये 86 नव-नियुक्त पुलिस जवानों (30 महिला व 56 पुरुष पुलिस कर्मचारी) का पुलिस लाईन नूंह में श्रीमति उषा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने गुलदस्ता देकर व श्री सुरेन्द्र सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह द्वारा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा नूंह पुलिस के बेडे में शामिल होने पर उन्हे शुभकामनाएं दी ।    इस अवसर पर श्रीमति उषा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने सभी

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला नूंह पुलिस अलर्ट हर संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर:-SP नरेंद्र सिंह बिजरानीया

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला नूंह पुलिस अलर्ट हर संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर:-SP नरेंद्र सिंह बिजरानीया सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किए व्यापक पुलिस प्रबंध। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह (मेवात)                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला नूंह में राष्ट्रीय पर्व-स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को अनाज मंडी नूंह में मनाया जायेगा । इस बार अनाज मंडी नूंह में श्री मूलचंद शर्मा मंत्री परिवहन एवं खनन विभाग हरियाणा सरकार ध्वजारोहण करेंगे ।               जिला में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है । जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह नाके स्थापित किये गये हैं । कडी सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्ति/वाहनों को चैक किया जा रहा है । सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपनें-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखनें हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गस्त पडताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर:-DSP शतीश वत्स

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर:-DSP शतीश वत्स बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी।उक्त बातें फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश वत्स ने कही, उन्होंने कहा कि नूह में हुई हिंसा को लेकर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तरीके से सूझबूझ से काम लिया गया। वही आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस को लेकर फिरोजपुर झिरका में पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी,डीएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस संपूर्ण तरीके से अलर्ट है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति युवा भड़काऊ आपत्तिजनक पोस्ट ना करें अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा राजस्थान की सीमा झिर रोड़ मुंड़ाक

-समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

 डीसी-एसपी ने की विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा मौजीज नागरिकों के साथ बैठक। -समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह, 7 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह का आम नागरिक उपद्रव करने वालों को पकड़वाने में सहयोग करें। किसी भी बेकसूर को  तंग नहीं किया जाएगा लेकिन  माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त आज जिला के तावडू थाना क्षेत्र में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा मौजीज नागरिकों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी मौजूद थे। डीसी ने कहा कि शांति बहाली में जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी समाज के नागरिकों को मिलकर काम करना है। इस प्रकार की किसी भी घटना से किसी एक जाति व धर्म का नुकसान नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान होता है। हम सबको एकजुट होकर पूर्ण शांति स्थापित करनी है। समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक भी सहयोग कर रहे हैं। यह अच्छा स

जिला प्रशासन के प्रयासों का दिखने लगा असर, पटरी पर लौटने लगा जनजीवन।

 जिला प्रशासन के प्रयासों का दिखने लगा असर, पटरी पर लौटने लगा जनजीवन।  डीसी धीरेंद्र खड़गटा तथा एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने फिल्ड में लिया हालात का जायजा  - अफवाहों को लेकर सजग रहने लगे नागरिक बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह, 7 अगस्त। जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। जिला नूंह में सोमवार को कर्फ्यू में दी गई चार घंटे की ढील के दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने रोजमर्रा के काम निपटाए। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा तथा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने फिल्ड में उतरकर हालात का जायजा लिया। सभी समुदाय के लोग शांति व सद्भाव के साथ सहयोग करते हुए शांति बहाली में जुटे रहे। किसी भी तरह की अफवाहों पर अब लोग पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहे हैं। विभिन्न बाजारों में नागरिकों ने अपने जरूरी सामान खरीदे। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों के संपर्क में रहे तथा नागरिक भी पूरा सहयोग करते नजर आए।  बैंकों में सामान्य तरीके से हुआ लेन-देन  जिलाधीश के आदेश अनुसार कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला में आज प्रातः 10 बजे से दोपहर  3 बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहे।

- एसटीएफ , सीआईएफ तथा 6 आईपीएस अधिकारियों की टीम जिला में तैनात, मुस्तैदी से कर रही है काम-एसपी वरूण सिंगला

 - एसटीएफ , सीआईएफ तथा 6 आईपीएस अधिकारियों की टीम जिला में तैनात, मुस्तैदी से कर रही है काम-एसपी वरूण सिंगला -कर्फयु में बुधवार को दी गई छूट, शाम को स्थिति का आंकलन करने उपरांत 3 अगस्त की तैयार की जाएगी रूपरेखा-उपायुक्त - कर्फयु में ढील के दौरान व्यवस्थित तरीके से सामान वितरित करें दुकानदार- उपायुक्त - बृजमंडल धार्मिक यात्रा हिंसा मामले में अब तक 41 एफआईआर, 116 लोगों की गिरफतारी 60 लोग घायल तथा 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टि बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात नूंह, 2 अगस्त। जिला में स्थिति सामान्य है, पुलिस आरोपियों की पहचान करने मे जुटी है। एसटीएफ तथा सीआईएफ की टीम सहित 6 आईपीएस अधिकारियों की टीम जिला में तैनात की गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला में इस मामले को लेकर मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। यह बात आज नूंह के एसपी वरूण सिंगला ने सिविल लाइन्स स्थित उपायुक्त कार्यालय के निवास स्थान पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिला में अलग-2 माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अलग-