सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह, 22 अगस्त - उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डर के माध्यम से वितरित होने वाले राशन का उचित व पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाए, जिसमें संबंधित एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी, गांव का पटवारी या ग्राम सचिव, गांव से एक व्यक्ति शामिल हो। इस कमेटी की उपस्थिति में ही राशन का वितरण किया जाए।
उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में डिपो होल्डर के माध्यम से प्रति माह वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से राशन वितरण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर के रिकार्ड व विभाग की गाइडलाइन के संबंध में की जा रही कार्यवाही भी चेक करें। अगर किसी डिपो होल्डर के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर आदि में कोई कमी मिलती है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण कार्यवाही संबंधी फोटो भी प्राप्त की जाएं। इसी प्रकार संबंधित एसडीएम पेट्रोल पंप संचालकों की भी बैठक लेकर सुनिश्चित करें कि जिला में कहीं पर खुला तेल नहीं बिकना चाहिए। विभाग के अधिकारी भी निरंतर पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों की चेकिंग करते रहें तथा उनका रिकार्ड अपडेट न मिलने पर उनके खिलाफ जरूरी कार्यवाही अमल में लाएं। बैठक में एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, जिला खाद्य एवं अपूर्ति नियंत्रक महेश यादव व फूड इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment