स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिलावासियों को संदेश,परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें नागरिक
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का जिलावासियों को संदेश,परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें नागरिक
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह, 14 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला वासियों को दिए अपने संदेश में कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष की भांति नागरिक धूमधाम से मनाएंगे। सभी समुदाय हमेशा की तरह एकता, भाईचारा बनाए रखें और परस्पर प्यार व सौहार्द से रहें।
उपायुक्त ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली थी। हमारे पूर्वजों ने इसके लिए अनेकों कुर्बानी देनी पड़ी थी। देश के सभी समुदाय के लोगों ने अपना खून बहाया था। ऐसे में इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हम सबकी एकजुटता जरूरी है। हमें किसी भी सूरत में बंटना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र देशभक्ति से ओतप्रोत है। चाहे 1857 की क्रांति की बात हो या 1947 का स्वतंत्रता संग्राम, हर मौके पर यहां के नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
उपायुक्त ने कहा कि यहां के लोग बहुत ही अमन पसंद हैं और जिला में शांति चाहते हैं। जिला प्रशासन के साथ शांति कमेटियां लगातार बैठक कर रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला में काफी संख्या में कंपनियां तैनात है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। स्वतंत्रता दिवस जिला में बहुत ही धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
Comments
Post a Comment