जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करने की उपायुक्त ने उलेमाओं से की अपील।
- कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें नागरिक : उपायुक्त
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह, 17 अगस्त : नूंह के उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने आज उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है और ऐसे में जिला प्रशासन यहां के स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग हमारा सहयोग करें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि लोग घबराएं नही , मिल-जुल कर शान्ति से रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धारा 144 लगाई गई है । ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से आग्रह करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Comments
Post a Comment