Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

आमजन में विश्वास अपराधियों में भय कायम करना ही पहली प्राथमिकता:-निरीक्षक दयानंद

 अपराधियों में भय आमजन में विश्वास कायम करने के लिए फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शहर में निकाला पैदल मार्च। आमजन में विश्वास अपराधियों में भय कायम करना ही पहली प्राथमिकता:-निरीक्षक दयानंद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दयानंद की टीम द्वारा फिरोजपुर झिरका शहर में शाम को पूरे दलबल के साथ इलाके में शांति व्यवस्था कायम करते हुए फिरोजपुर झिरका शहर में शांति व्यवस्था कायम करते हुए जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में भय कायम रखने का संदेश दिया गया। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दयानंद ने बताया कि फिरोजपुर झिरका पुलिस का केवल एक ही मकसद है कि पुलिस द्वारा लोगों को त्वरित न्याय व इलाके में किसी भी सूरत में शांति भंग ना हो उसी को लेकर नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में समय अनुसार पुलिस द्वारा शहर के साथ-साथ गांव में भी पैदल मार्च निकालकर शांति व भाईचारा का पैगाम दिया गया है। उन्होंने बताया फिरोजपुर झिरका पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए हमेशा

फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका शहर में निकाला गया पैदल मार्च।

फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका शहर में निकाला गया पैदल मार्च। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास अपराधियों में भय कायम करना पुलिस का उद्देश्य:-डीएसपी बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन व फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश कुमार वत्स के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद शहर चौकी प्रभारी सुनील कुमार द्वारा फिरोजपुर झिरका शहर में पुलिस ने आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय कायम करने की नियत से  पैदल मार्च निकाला गया। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश कुमार वत्स ने बताया कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा तमाम जिला पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं,प्रतिदिन सभी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च निकालने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी करेंगे। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास वहीं इलाके में पनप रहे अपराधियों में भय की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके कार्यालय में आकर क्षेत्र की

जिला नूंह पुलिस के भूदेव, हुए हरियाणा पुलिस के ई.एच.सी. पद से सेवानिवृत

जिला नूंह पुलिस के भूदेव, हुए हरियाणा पुलिस के ई.एच.सी. पद से सेवानिवृत ई.एच.सी. भूदेव, हरियाणा पुलिस विभाग मे सिपाही के पद पर हुये थे भर्ती ई.एच.सी. भूदेव ने हरियाणा पुलिस विभाग में 18 साल 7 महीना 12 दिन की डयूटियाँ बडी मेहनत और सच्ची ईमानदारी से निभाई। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री अशोक कुमार, उप0 पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूंह के अध्यक्षता मे जिला नूंह पुलिस मे तैनात ई.एच.सी. भूदेव बेल्ट न0 836/नूहं को हरियाणा पुलिस विभाग मे अपने 18 साल 7 महीना 12 दिन पुरे होने पर फुल माला/पगडी पहनकार व स्मृति चिन्ह तथा एक-2 उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कब्बल देकर जिला नूहँ पुलिस से विदाई दी गई।  जो ई.एच.सी. भूदेव का जन्म स्थान गाँव डकोरा जिला पलवल में दिनांक 03.03.1965 को हुआ। जिसने अपनी शिक्षा 10वी राजकीय उच्च विद्यायालय होडल जिला पलवल से प्राप्त की । भूदेव के परिवार मे उसकी पत्नी गीता व दो लड़के है। जिसमे बडा लडका योगेश विवाहित व छोटा लडका इन्द्रजीत अविवाहित है। ई.एच.सी. भूदेव ने दिनॉक 20.08.2004 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। जि

केस का डर दिखाकर महिला से दुष्कर्म,अश्लील वीडियो भी बनाई... आरोपी SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 केस का डर दिखाकर महिला से दुष्कर्म,अश्लील वीडियो भी बनाई... आरोपी SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह(मेवात)  हरियाणा पुलिस के एक एसएचओ पर केस का डर दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। आरोपी एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है।  हरियाणा के नूंह जिले में खाकी वर्दी दागदार हुई है। एक महिला को केस का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में नूंह सिटी थाना SHO बिजेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी एसएसओ फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का करीब 6 महीने पहले गांव कि ही कुछ महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह के पैसे के लेन–देन का मामला चल रहा था । लेन–देन के मामले को लेकर पीड़ित महिला के खिलाफ नूंह सिटी थाने में एक शिकायत पहुंची। उसी शिकायत के सिलसिले में पीड़ित महिला एसएचओ से मिली । आरोप है कि एसएचओ महिला की खूबसूरती देखकर उसपर फिदा हो गया। जिसके बाद आरोपी एसएचओ ने महिला को केस का डर दिखाकर 30 हजार रुपए मांगे और शारीरिक संबंध ब

यूपी से गोकशी कराने के लिए मेवात गाय लाए थे शिवा व कालू, कुर्थला गांव में पुलिस ने दबोचा।

 यूपी से गोकशी कराने के लिए मेवात गाय लाए थे शिवा व कालू, कुर्थला गांव में पुलिस ने दबोचा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह मेवात जिले के थाना सदर नूह अंतर्गत लगने वाले कुर्थला गांव के लोगों ने गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी सहित दो गो तस्करों गाय सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में कुर्थला निवासी संजय पुत्र अतर सिंह ने बताया कि 26-03-2023 को लगभग 8:30 का वाक्या है सूचना मिली होली चौक नजदीक आंगनवाड़ी के पास एक पिकअप गाड़ी में आग लगी हुई है जो मैंने गाड़ी के पास जाकर देखा तो दो गाय एक काले रंग की एक गोरे रंग की नीचे बांध रखी है वह दो लड़के साईड में खड़े हैं। गाड़ी पिकअप नंबर DL-1 LAB-7588 के पास खड़े लड़कों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम शिवा पुत्र पप्पू गांव कानपुर देहात थाना डेरापुर जिला अकबरपुर उत्तर प्रदेश बतलाया दूसरे ने अपना नाम कालू पुत्र मदन निवासी सी कोई थाना आहार जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बतलाया मौके पर जब गांव वालों ने पकड़े गए शिवा व कालु से उपरोक्त गायों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया गायों को वह उत्तर प्रदेश खुर्जा से लेकर आए हैं,और नूह के गोलपुरी ग

पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे लगाया जनता दरबार।

  पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे लगाया जनता दरबार। शिकायतकर्ताओ की शांतिपुर्ण तरीके से सुनी समस्याएं, तुरन्त समाधान करने का लिया संज्ञान।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।            पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशो की पालना मे अपने कार्यालय मे प्रतिदिन फरियादो की शिकायतो के लिए जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने कहा कि जिला नूंह मे लगातार जनता दरबार लगाया जाता रहा है। जिसकी समय अवधि 1 घंटा और बढाकर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक शिकायतकर्ताओ की शांतिपुर्ण तरीके से समस्याएं सुनी जायेगी। जनता दरबार के दौरान शिकायत लेकर आये परिवादियो की शांतिपुर्ण तरीके से समस्याएं को सुना, और तुरन्त संज्ञान मे लेकर सख्ती से समय पर निपटारा करने के लिए जिला पुलिस को निर्देश दिये गये। इन शिकायते मे ज्यादातर मुकदमों को लेकर, लडाई झगड़ा व मारपीट की होती है। शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान मे लेकर थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी से बातचीत करके

यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट द्वारा गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जगाई अलख।

 यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट द्वारा गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जगाई अलख। स्कूली स्टाफ़ छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट व यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति स्कूली स्टाफ़ छात्राओं व लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। कुंडली मानेसर एक्सप्रेस-वे धुलावट थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने कॉलेज के स्टाफ व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आपकी व आपके परिवार की जिंदगी अनमोल है कृपया कर यातायात नियमों का पालन करें तथा उनके बारे में अन्य लोगों को भी बताऐ। उन्होंने कहा कि जिले की यातायात पुलिस द्वारा लगातार कॉलेज स्कूल इत्यादियो के माध्यम यातायात नियमों के प्रति अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के लोग यातायात नियमों का पालन करें अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दे

जिला नूंह के क्षेत्रों में स्थित 432 गांव/वार्डो में 432 ग्राम प्रहरी पुलिस कर्मचारी और 232 सहायक प्रहरी पुलिस कर्मचारी किये नियुक्त:-एसपी

 हरियाणा पुलिस के निर्देशानुसार राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मध्यनजर रखते हुए ग्राम/वार्ड प्रहरी के रुप मे एक नई पहल। श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह के नेत्तृव मे पुलिस का आम जनता के साथ बेहतर तालमेल व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम/वार्ड प्रहरी किए गये नियुक्त। जिला नूंह के क्षेत्रों में स्थित 432 गांव/वार्डो में 432 ग्राम प्रहरी पुलिस कर्मचारी  और 232 सहायक प्रहरी पुलिस कर्मचारी किये नियुक्त। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 द्वारा हरियाणा पुलिस के निर्देशानुसार राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मध्यनजर रखते हुए जिला नूंह के सभी थाना/चौकियाँ के क्षेत्रों में स्थित 432 गांव/वार्डो में 432 ग्राम प्रहरी के पुलिस कर्मचारी  और 232 सहायक प्रहरी के पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए है। जिनके पास गांव/वार्ड का प्रहरी रजिस्ट्रर होगा। जिसके करीब 20 भाग होगे जिसमे गांव/वार्ड की जनसंख्या जिसमे पुरूष, स्त्री, बच्चे, नौजवान, वरिष्ठ नागरिक, गांव में मकानों की संख्या, गांव की थाना से दूरी, क्षेत्रफल, गांव/वार्ड

एक छोटे अपराध से बचने के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ अभ्रद्रता व्यवहार/मारपीट करना गलत, फिर फंस जाते है बडे संगीन अपराध में:-एसपी

 श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक। एक छोटे अपराध से बचने के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ अभ्रद्रता व्यवहार/मारपीट करना गलत, फिर फंस जाते है बडे संगीन अपराध में:-एसपी जिला स्तरीय सदभावना कमेटी (पीस कमेटी) के सदस्यों से जिला नूहँ मे नशा/शराब, जुआ, साईबर अपराध जैसे अपराधो को रोकने के लिये गये उठाये कुछ अहम फैसले। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 द्वारा जिला नूंह पुलिस की ओर से गठित जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में मिटिंग ली गई। मिटिंग मे जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।  पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह, के कार्यकाल मे जिला नूंह पुलिस द्वारा वाहन चोरी गैंग द्वारा वाहन चोरी करके उसके इंजन/चैचिस नम्बर बदलकर उसके साथ पर दुसरे इंजन/चैचिस लगाकर आर0सी0 बनाकर बेचने का धंधा करने वालो का भडाफोड 5 आरोपी पकडे थे। जिनसे करीब 10 चोरी शुदा गाडिया बरा

त्याग, प्यार व नेकी का संदेश देता है पाक माह रमजान :-मुजेदीन अजीम

  त्याग, प्यार व नेकी का संदेश देता है पाक माह रमजान :-मुजेदीन अजीम बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। रमजान का महीना हमारे लिए रमजान अल्लाह ताला की तरफ से एक बहुत ही बड़ा इनाम है। हमारे लिए दरअसल रोजा का मकसद परहेजगारी पैदा करना है। पूरी जिंदगी को खुदाबंदी के मुताबिक ढालना है। यही रोजे का अहम मकसद है। सभी रोजदारों को इस महीने में अधिक से अधिक खुदा की इबादत करनी चाहिए। रोजे का इस्लाम धर्म में एक अलग स्थान है। रमजान माह में रोजा रख गरीब और जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सहायता करने से रोजेदार को भी खुशी मिलती है और जिसकी वह रोजे में मदद करता है, उसकी दुआ भी उसके लिए मिलती है। ऐसे में सभी रोजेदारों को अपनी जिंदगी को रमजान के माह के जैसा ही बिताना चाहिए। इसके अलावा हमें अन्य लोगों को भी रोजा में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। अल्लाह उसी का रोजा कबूल करता है, जिसके अंदर इंसानियत होती है। जो दूसरे के दुख दर्द में हमेशा साथ रहता है। रमजान में किसी गरीब की सहायता करना अहम माना गया है। इसलिए इस महीने में गरीबों को दान करने का रिवाज भी है। रमजान का असली मतलब यही है कि वह गरीबों लोगों के दुख द

पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे दौराने जनता दरबार सुनी शिकायतकर्ताओ की फरियादें।

  पुलिस अधीक्षक नूँह ने अपने कार्यालय मे दौराने जनता दरबार सुनी शिकायतकर्ताओ की फरियादें। समस्याओ की पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता। शिकायत का तुरन्त समाधान करने के दिये सख्त आदेश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।            पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशो की पालना मे अपने कार्यालय मे प्रतिदिन फरियादो की शिकायतो के लिए जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने कहा कि जनता दरबार मे समस्याओ की पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है।  इन्ही निर्देशो की पालना मे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने आज सुबह 11.00 बजे से दोपहर  01.00 बजे तक अपने कार्यालय मे जनता दरबार लगाकर फरियादो की शिकायतो को सन्तोषजनक व ध्यान पुर्वक सुनकर जिला नूह पुलिस के सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अनु

गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी नूह में चलाया ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान,ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिले के लोग:- निरीक्षक सतबीर सिंह यादव

  गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी नूह में चलाया ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिले के लोग:- निरीक्षक सतबीर सिंह यादव बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक सतबीर सिंह यादव ने गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी नूह में स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया। खास जानकारी देते हुए जिला ट्रैफिक मांडीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह यादव ने स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिंदगी अनमोल है कृपया कर अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दें, उन्होंने कहा कि जिला यातायात पुलिस द्वारा आए दिन जिले के चौक-चौराहे स्कूल कॉलेज इत्यादियों के माध्यम ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा जिले के लोग कृपया कर यातायात नियमों का पालन करें दोपहिया वाहन चालक हेलीमेट अवश्य लगाऐ।चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का

जिला नूंह पुलिस द्वारा सडक हादसो मे हो रही मौतो को रोकने के लिए “मिशन जीरो डेथ” की दी जानकारी।

  जिला नूंह पुलिस द्वारा सडक हादसो मे हो रही मौतो को रोकने के लिए “मिशन जीरो डेथ” की दी जानकारी। सडक दुर्घटना होने पर करे घायलो की मदद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                 पुलिस प्रवक्ता नूंह, ने बतलाया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूहँ के नेत्तृव मे जिला नूहँ मे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आमजन की जान माल की सुरक्षा के लिए जिला नूंह पुलिस पुरे प्रयासरत है। जिसके लिए समय-2 जिला नूंह पुलिस वा यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि सडक दर्घटनाओ मे हो रही मौतो को रोका जा सके। जिसके लिए जिला नूंह मे “मिशन जीरो डेथ” चलाया जा रहा है।                   पुलिस प्रवक्ता नूंह, ने बतलाया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूहँ ने जिला नूंह के आमजन से अपील कि जब आप कोई सडक दुर्घटना देखते है तो तुरन्त नि:शुल्क आपातकालीन वाहन (डायल-112) एम्बुलेंस सेवा-108 पर काँल कर जानकारी दें, एम्बुलेंस को रास्ता दें, घायल व्यक्ति के पास भीड इक्टठा न होने दे। आप निश्च

पुन्हाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण प्रहार अभियान के तहत गोकशी के अलग-2 मामले में दो आरोपी दबोचे।

 पुन्हाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण प्रहार अभियान के तहत गोकशी के अलग-2 मामले में दो आरोपी दबोचे। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। हरियाणा पुलिस महानिदेशक डॉ० पीके अग्रवाल के दिशा-निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण प्रहार में पुन्हाना पुलिस द्वारा गोकशी जैसे घिनौने अपराध पर लगाम लगाते हुए गोकशी के अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुन्हाना थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा नंबर 189 दिनांक 10 मई 2022 धारा 3/13(3)HGS&GS ACT,411,473 आईपीसी के अंतर्गत आरोपी फजरु पुत्र इब्राहिम निवासी जमालगढ़ थाना पुन्हाना जिला लोगों को गिरफ्तार किया गया आरोपी से एक कुल्हाड़ी, एक तराजू, 1 किलो वाट,एक लकड़ी का गुटका बरामद किया गया। वहीं पुन्हाना थाना अंतर्गत मुकदमा नंबर 306 दिनांक 23 जुलाई 2022 धारा 3/13(1),8/13(3),17HGS&GS ACT मैं आरोपी मुबीन पुत्र बरकत निवासी गोधोला थाना पुनहाना जिला नूह को गिरफ्तार किया गया है।  पुन्हाना थाना प्रभारी न

ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत नूह सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी विभिन्न मामलों में 7 आरोपी किए गिरफ्तार।

 ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत नूह सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी विभिन्न मामलों में 7 आरोपी किए गिरफ्तार। आरोपियों से चोरी किया गया महिंद्रा ट्रैक्टर 265 डीआई की भी की बरामदगी। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। हरियाणा पुलिस महानिदेशक डॉ०पीके० अग्रवाल के दिशा निर्देशन व पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।नूह सदर थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर विभिन्न मामलों में सात आरोपियों गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक महिंद्रा ट्रैक्टर 265 डीआई की बरामदगी तथा गोकशी के एक मुकदमे में एक गाय रंग सफेद एक बछड़ा की बरामदगी की गई है। खास जानकारी देते हुए नूह सदर थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया थाना सदर नूह अंतर्गत मुकदमा नंबर 157 दिनांक 25 मार्च 2023 धारा 419,420,188,427 आईपीसी थाना सदर नूह में आरोपी शाहरुख पुत्र अली मोहम्मद निवासी अड़बर थाना नूह व सलीम पुत्र इब्राहिम निवासी भोंड थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मुकदमा नंबर 107 दिनांक 26 मार्

ऑपरेशन आक्रमण के तहत नगीना थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत नगीना थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। हरियाणा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ पीके अग्रवाल के दिशा-निर्देशन व नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत नगीना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास की टीम द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नगीना थाना प्रभारी ने  जानकारी देते हुए बतलाया थाना अंतर्गत मुकदमा नंबर 243 दिनांक 5-08-2022 धारा 363,366A आईपीसी 4 पोक्सो एक्ट में आरोपी सलमान खान पुत्र सोहराब खान निवासी लक्ष्मी नारायण कॉलोनी वार्ड नंबर 11 नकनपुर बंगला वाली मस्जिद के पास पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मुकदमा नंबर 192 दिनांक 24-6-2022 धारा 147 149 323 379 बी 506 आईपीसी थाना नगीना आरोपी तौफीक पुत्र अब्दुल रहीम निवासी उमरा थाना नगीना को गिरफ्तार किया गया। वही मुकदमा नंबर 80 दिनांक 30-5-2005 धारा 395,402 आईपीसी थाना फिरोजपुर झिरका  में बैल जम्पर आरोप

ऑपरेशन (आक्रमण) प्रहार के तहत संगीन अपराधो के अलग-2 मुकदमो मे कुल 50 आरोपियो गिरफ्तार, साथ ही 33 मुकदमे मे संम्लिप्त एक आरोपी अरसद उर्फ बुग्गा को गिरफ्तार कर मिली बडी कामयाबी।

   पुलिस अधीक्षक नूँह ने जिला नूंह पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर चलाया ऑपरेशन आक्रमण (प्रहार)। ऑपरेशन (आक्रमण) प्रहार के तहत संगीन अपराधो के अलग-2 मुकदमो मे कुल 50 आरोपियो गिरफ्तार, साथ ही 33 मुकदमे मे संम्लिप्त एक आरोपी अरसद उर्फ बुग्गा को गिरफ्तार कर मिली बडी कामयाबी।   नशीला पदार्थ गांजा, शराब व जुआ, अवैध हत्यार, चोरी हुए वाहनो जैसे अपराधो मे भारी बरामदगी। निर्धारित की हुई उपलब्धियाँ पर खरा ऊतरी जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे जिसमे करीब 492 पुलिस कर्मचारियो ने लिया भाग। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता, नूहँ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने जिला नूंह पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी करके अलग-अलग संगीन मामलों में विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए आँपरेशन आक्रमण (प्रहार) के तहत निर्धारित उपलब्धियाँ तय की गई थी। जिसमे जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे जिसमे करीब 492 पुलिस कर्मचारियो को नियुक्त किया गया। जो जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे अपने दिये हुए निर्धारित उपलब्धियाँ पर खरा ऊतरी और संगीन अपराधो के अल

ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

 ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। अन्य थानों से वांछित विभिन्न मामलों में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। हरियाणा पुलिस महानिदेशक डॉ०पीके अग्रवाल के दिशा-निर्देशन वह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत विभिन्न थानों के मामलों में फरार चल रहे 6आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया थाना फिरोजपुर झिरका अंतर्गत मुकदमा नंबर 379 जेरेधारा 323 ,452,506,34,307आईपीसी 25-54-59 आर्म्स एक्ट में आरोपीयान आबिद पुत्र जुम्मे खान निवासी गांव पाटन उदयपुरी थाना फिरोजपुर झिरका वह सद्दाम पुत्र आबिद निवासी गांव पाटन उदयपुर थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं। वही फिरोजपुर झिरका थाने के मुकदमा नंबर 265 दिनांक 20 जुलाई 2022 धारा 363,

ASI राजेश कुमार, ईन्चार्ज पुलिस चौकी मौहम्मदपुर अहीर के नेत्तृव मे 4 मोटर साईकिल चोरो मे से 3 मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक नूँह के मार्ग दर्शन से जिला नूंह पुलिस को चोरी के वाहनो की धरपकड मे मिल रही है लगातार कामयाबी। ASI राजेश कुमार, ईन्चार्ज पुलिस चौकी मौहम्मदपुर अहीर के नेत्तृव मे 4 मोटर साईकिल चोरो मे से 3 मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार। तीनो आरोपियो से 2 चोरी की मोटर साईकिल बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह (मेवात)        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस के मार्ग दर्शन से जिला नूंह पुलिस को जिला नूंह से अपराधियो की धडपकड कर चोरी के वाहनो की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी के निर्देश जारी किये हुए है। जिसमे जिला नूह पुलिस के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपने-2 अधिकार क्षेत्र मे गस्त/रैड करके आरोपियो की धड पकड कर उनके कब्जे से चोरी के वाहनो की बरामदगी के पुरे प्रयास किये जा रहे है। जो इन्ही प्रयासो के चलते स.उ.नि. राजेश कुमार, ईन्चार्ज पुलिस चौकी मौहम्मदपुर अहीर के नेत्तृव मे उसकी पुलिस को भी रात्री गस्त के दौरान एक वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर बडी सफलता मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 23.03.2023 की रा

जिला नूंह की साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह ने साईबर क्राईम के एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नुँह के कुशल दिशा निर्देश अनुसार साईबर क्राईम के शातिर अपराधियो पर बडा प्रहार जिला नूंह की साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह ने साईबर क्राईम के एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अलग-2 कम्पनियाँ की 55 फर्जी सिम कार्ड बरामद । आरोपी से खुलेगे साईबर अपराध के सरगनाएओ के कई अहम राज।       बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह(मेवात)         पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूहँ ने जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह को साइबर सुरक्षा उपायों जैसे सॉफ्टवेयर और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ साईबर अपराधियो पर कडा संज्ञान लेने के उचित दिशा निर्देश दिये हुए है। जो जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह द्वारा साईबर अपराधियो पर शिंकजा कसते हुए साईबर अपराधियो के मंसुबो को नाम करते हुए लगातार कामयाबी हासिल की जा रही है।                पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि दिनांक 24.03.2023 को जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह की पुलिस टीम ने गुप्तसुत्र की सूचना पर साईबर क्राईम की दुनिया मे फ्रजी सिम बेचने वाले एक शातिर आरोपी साहुन पुत्र

सीआईए शाखा तावडू की टीम नें पुलिस मुठभेड के बाद अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश।

अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की टीम नें पुलिस मुठभेड के बाद अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते नूहू पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार 20 गाडियों से अधिक लग्जरी गाडियों को चोरी करना किया कबूल। आरोपीयान के कब्जे से चोरी की 10 गाडियाँ क्रेटा, ब्रेजा आदि व 5 नाजायज अस्ले व 3 जिन्दा रोन्द व एक खाली खोल बरामद। गाडियो के इंजन व चैचिस नम्बरो को चैंज करके गाडियो के फर्जी कागजात तैयार कर गाडियो को 1 नम्बर मे बेचते थे। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने एक प्रैस वार्तालाप के दौरान जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला नूंह पुलिस की सी.आई.ए. तावडू को अपराधियो की धर-पकड करने की जिम्मवारी दी गई। जिसमे निरीक्षक सुरेन्द, प्रभारी सी.आई.ए. तावडू व उसकी टीम ने अपनी जिम्मेंवारी पर खरा उतरते हुए अतंरराज्यीय के शातिर वाहन चोरो की गिरोह का पर्दाफास करके एक बडी कामयाबी हासिल की है। लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर अंतरराज्यीय गिरोह चलाने वाले बदमाश तावडू सीआईए पुलिस की गिरफ्त में।

महिला थाना नूह पुलिस को अपराधियो की धर पकड मे मिल रही है लगातार बड़ी कामयाबियाँ।

महिला थाना नूह पुलिस को अपराधियो की धर पकड मे मिल रही है लगातार बड़ी कामयाबियाँ। महिला विरुद्ध अपराधियो की अब खैर नही:-उप-निरीक्षक मंजू बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सोहेल निवासी सिलखो थाना सदर तावडू पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने जिला नूंह पुलिस को महिला विरुध अपराधो व पोक्सो एक्ट व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में संलिप्त आरोपियो के विरुध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किये हुए है। इन्ही निर्देशो की पालना मे महिला थाना नूंह की ईन्चार्ज उ0नि0 मन्जु के नेत्तृव मे महिला थाना नूंह पुलिस को महिला विरुध अपराधियो की धर-पकड मे लगातार काफी सफलताए मिली है। ईन्चार्ज महिला थाना नूंह उ0नि0 मन्जु ने कहा कि अब महिला विरुध अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पिडिताओ को न्याय दिलाया जायेगा। ऐसे अपराधियो की अब खैर नही।  महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तारीफ           पुत्र अब्दुल रहीम निवासी कालियाकी थाना सदर तावडू पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि ईन्चार्ज महिला थाना नूंह उ0

सीआईए नूह पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी दो अलग-2 बंद बाड़ी कैंटरनर व ट्रक मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब कुल 1234 पेटी जिसमे 14808 बोतले बरामद।

 सीआईए नूह पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी दो अलग-2 बंद बाड़ी कैंटरनर व ट्रक मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब कुल 1234 पेटी जिसमे 14808 बोतले बरामद। प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह के नेत्तृव मे जिला नूंह पुलिस द्वारा ने नशा तस्करों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा हुआ है। जिसमें एक के बाद एक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग रही है। जिसमे सी0आई0ए0 नूंह पुलिस द्वारा लगातार दो बडी कामयाबियाँ मिली है। जो सी0आई0ए0 नूंह पुलिस ने दो अलग-2 मामलो मे कुल 1234 पेटी अवैध शराब जिसमे 14808 बोतले बरामदे की है।  पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि 14.02.2023 को उ0नि0 इसराईल खान व उसकी सी.आई.ए. नूंह पुलिस टीम के साथ गस्त क्राईम पडताल के दौरान मुखबर खास ने सुचना दी कि सीटी होटल नूंह के सामने तावडू रोड पर बंद बोडी ट्रक न0 एच.आर.38-डब्लू-8794 मे अवैध शराब भरी हुई है। जो सुचना पर उ0नि0 इसराईल खान व उसकी सी.आई.ए. नूंह पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुचकर

अपराध जांच शाखा होडल ने चाँदहट थाना क्षेत्र से दो युवको को करोड़ो रुपए कीमत के मादक पदार्थ कोकीन सहित किया गिरफ्तार

पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर ताबड़तोड़ प्रहार लगातार जारी  अपराध जांच शाखा होडल ने चाँदहट थाना क्षेत्र से दो युवको को करोड़ो रुपए कीमत के मादक पदार्थ  कोकीन सहित किया गिरफ्तार।  आरोपीयों  के कब्जे से करोड़ो रुपए की कीमत की 400 ग्राम कोकीन बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो रिपोर्ट पलवल। सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से  बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी मे दिनांक 23 मार्च 2023 को सीआईए होडल  टीम बराये गस्त पड़ताल क्राइम अलीगढ रोड KGP फ्लाईओवर के नीचे  मौजूद था, उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मादक पदार्थ तस्करी का काम करता है, जोकि आज भी मोटरसाइकिल नंबर HR-76-G-2785  मार्का हौंडा CD 110 पर सवार होकर चाँदहट की तरफ से पलवल आएगा, अगर अलीगढ पलवल रोड पर सीहोल चौक   पर नाकाबंदी की जाए तो नशीला पदार्थ स्मैक सहित काबू आ सकता है|सूचना मिलते ही सीआईए होडल की टीम द्वारा सीहोल चौक अलीगढ रोड रोड पलवल पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की गई जो करीब 20-25 मिनट बाद उपरोक्त बा