जिला नूंह पुलिस के भूदेव, हुए हरियाणा पुलिस के ई.एच.सी. पद से सेवानिवृत
ई.एच.सी. भूदेव, हरियाणा पुलिस विभाग मे सिपाही के पद पर हुये थे भर्ती
ई.एच.सी. भूदेव ने हरियाणा पुलिस विभाग में 18 साल 7 महीना 12 दिन की डयूटियाँ बडी मेहनत और सच्ची ईमानदारी से निभाई।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री अशोक कुमार, उप0 पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूंह के अध्यक्षता मे जिला नूंह पुलिस मे तैनात ई.एच.सी. भूदेव बेल्ट न0 836/नूहं को हरियाणा पुलिस विभाग मे अपने 18 साल 7 महीना 12 दिन पुरे होने पर फुल माला/पगडी पहनकार व स्मृति चिन्ह तथा एक-2 उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कब्बल देकर जिला नूहँ पुलिस से विदाई दी गई।
जो ई.एच.सी. भूदेव का जन्म स्थान गाँव डकोरा जिला पलवल में दिनांक 03.03.1965 को हुआ। जिसने अपनी शिक्षा 10वी राजकीय उच्च विद्यायालय होडल जिला पलवल से प्राप्त की । भूदेव के परिवार मे उसकी पत्नी गीता व दो लड़के है। जिसमे बडा लडका योगेश विवाहित व छोटा लडका इन्द्रजीत अविवाहित है। ई.एच.सी. भूदेव ने दिनॉक 20.08.2004 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। जिसने पुलिस विभाग में एच.ए.पी. मधुबन, करनाल, जिला नूह में थाना फिरोजपुर झिरका, एस्कोर्ट गार्द नूह, थाना सदर नूंह, कोर्ट कम्पलैक्स नूँह, कन्ट्रोल रुम नूंह में नौकरी की है। डयूटी के दौरान हरियाणा पुलिस विभाग से 15 बार आपको प्रशन्सा पत्र दिये गये। जो आपने पुलिस विभाग में 33 साल, 5 महीना डयूटी मेहनत और ईमानदारी से की है । जो आज दिनाँक 31.03.2023 को सेवानिवृत हुई ।
इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत हुये कर्मचारी के परिजन, श्री अशोक कुमार उप0 पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूंह व जिला नूहँ के पुलिस कर्मचारियो उपस्थित रहे। जिन्होने ई.एच.सी. भूदेव के भविष्य के अच्छे स्वास्थ की कामनाए करते हुए फुल माल पहनकार, भेंट से सम्मानित कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment