एक छोटे अपराध से बचने के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ अभ्रद्रता व्यवहार/मारपीट करना गलत, फिर फंस जाते है बडे संगीन अपराध में:-एसपी
श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक।
एक छोटे अपराध से बचने के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ अभ्रद्रता व्यवहार/मारपीट करना गलत, फिर फंस जाते है बडे संगीन अपराध में:-एसपी
जिला स्तरीय सदभावना कमेटी (पीस कमेटी) के सदस्यों से जिला नूहँ मे नशा/शराब, जुआ, साईबर अपराध जैसे अपराधो को रोकने के लिये गये उठाये कुछ अहम फैसले।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 द्वारा जिला नूंह पुलिस की ओर से गठित जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में मिटिंग ली गई। मिटिंग मे जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह, के कार्यकाल मे जिला नूंह पुलिस द्वारा वाहन चोरी गैंग द्वारा वाहन चोरी करके उसके इंजन/चैचिस नम्बर बदलकर उसके साथ पर दुसरे इंजन/चैचिस लगाकर आर0सी0 बनाकर बेचने का धंधा करने वालो का भडाफोड 5 आरोपी पकडे थे। जिनसे करीब 10 चोरी शुदा गाडिया बरामद की तथा 20 से अधिक गाडियो की वारदात स्वीकार की है। जिनको बचाव मे उनके परिवार/रिश्तेदार तथा गावो के कुछ व्यक्तियो ने पुलिस कर्मचारियो के साथ मारपीट कर उनको छुडाने की कोशिश भी की गई। जिनके खिलाफ अलग से एक संगीन मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्वो द्वारा शांति व्यवस्था/गांव के माहौल को खराब करने के लिए एक अपराधी को एक छोटे अपराध से बचाने के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ अभ्रद्रता व्यवहार/मारपीट करना करके अपराधी व गांव के भोले भाले व्यक्तियो को एक बडे संगीन अपराध मे फंसाने का काम करते है। इसलिए आप ऐसे किसी व्यक्तियो के बहकावे मे न आकर पुलिस का साथ दे ताकि किसी के साथ अन्याय ना हो और पिडितो को भी न्याय दिलाया जा सके।
मिटिंग के दौरान आमजन से अपील करते हुए जिला नूहँ मे नशा/शराब, जुआ, साईबर अपराध जैसे अपराधो को रोकने मे लिये कुछ अहम फैसले लिये गये। जिसमे जिला नूंह मे नवरात्रो व रमजान के महीने पर आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील की है। नशा तस्करी/नशे के कारोबार पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने व साईबर जागरुकता करना, अवैध खनन, गौ तस्करी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना, आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना है।
Comments
Post a Comment