पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे दौराने जनता दरबार सुनी शिकायतकर्ताओ की फरियादें।
पुलिस अधीक्षक नूँह ने अपने कार्यालय मे दौराने जनता दरबार सुनी शिकायतकर्ताओ की फरियादें।
समस्याओ की पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता।
शिकायत का तुरन्त समाधान करने के दिये सख्त आदेश।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशो की पालना मे अपने कार्यालय मे प्रतिदिन फरियादो की शिकायतो के लिए जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने कहा कि जनता दरबार मे समस्याओ की पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है।
इन्ही निर्देशो की पालना मे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने आज सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक अपने कार्यालय मे जनता दरबार लगाकर फरियादो की शिकायतो को सन्तोषजनक व ध्यान पुर्वक सुनकर जिला नूह पुलिस के सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं को तुरन्त समस्याओ पर समाधान करने के लिए सख्त से सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह के कार्यालय जनता दरबार मे आमजन अपनी शिकायतो को लेकर आते है। जिस पर श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए परिवादी को न्याय दिलाने की प्राथमिकता दी जाती है।
Comments
Post a Comment