Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

गौ-तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए एसपी श्री वरुण सिंगला द्वारा किए गए प्रयासों की माननीय हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा ने की सराहना।

 गौ-तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए एसपी श्री वरुण सिंगला द्वारा किए गए प्रयासों की माननीय हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा ने की सराहना। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह एसपी वरुण सिंगला द्वारा नुह जिले में गौ तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए प्रयासों एवं की जा रही गौ तस्करों की धरपकड़ के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी सराहना की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश महावीर सिंह सिद्धू ने एसपी को पत्र जारी कर एसपी नूह वरुण सिंगला की सराहना की है। एंटी सीएस स्टाफ नूह के नोडल ऑफिसर एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका श्री सतीश कुमार वत्स ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस राहुल खान बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा चल रहा है था। इसमें माननीय हाईकोर्ट ने एसपी नूह श्री वरुण सिंगला द्वारा 8 अप्रैल 2023 को एक शपथ पत्र दिया था शपथ पत्र में दिए गए तथ्यों को देखने के बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने पाया कि एसपी नूहू व उनकी टीम नूह जिले में गौ संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट को ध्यान में रखकर अच्छा कार्य कर रही है इस पर माननीय हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने एसपी नूह को पत्र के माध्यम से अप्रिशिएट किया है।

नगीना थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बाल मजदूरी करते 5 बच्चों को बडकली चौक से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा।

 नगीना थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बाल मजदूरी करते 5 बच्चों को बडकली चौक से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिहँ के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला नूंह पुलिस द्वारा भी उक्त ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया हुआ है । पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वह थाना क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों, बाल गृहों, बाल मजदूरी करवाने वालों, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का

श्री सतीश वत्स, डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे।

 एसपी नूह के दिशा-निर्देशानुसार जिला नूंह के गांव-गांव में गौ-तस्करी/गौ-कशी करने वाले अपराधियों के ठिकानो का पता लगाने के लिए जिला नूंह पुलिस रखेगी ड्रोन कैमरो से निगरानी।  गौ-तस्करों/गौ-कशी करने वाले अपराधियों की सुची होगी हर पुलिस युनिट के पास।    श्री सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव  अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे। जिला नूंह के सभी गांवो मे गौ-तस्करी/गौ-कशी को रोकने के लिए 5 स्पेशल टास्क फोर्स का भी किया गठन। विशेष रैजुलेशन बनाकर गौहत्या / गौ-तस्करी व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों का अब होगा सामाजिक बहिष्कार और साथ में लगेगा जुर्माना - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूंह पुलिस को जिला नूंह के हर गांव मे गौ-तस्करी/गौकशी करने वालों अपराधियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है और साथ ही जिला नूंह के  गौ-तस्करी/गौकशी करने

फिरोजपुर झिरका पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार,10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा किया इंपाउंड।

 फिरोजपुर झिरका पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार,10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा किया इंपाउंड। थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में क्षमता से अधिक सामग्री भर कर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार किया गया है। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि रात्रि के समय कुछ डंपर गाड़ियां ओवरलोड खनिज सामग्री भरकर बेखौफ दौड़ रही हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार शिकंजा कसते हुए 10 ओवरलोड डंपर गाड़ियों को पकड़कर भारी जुर्माना लगाया गया है।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग अवैध खनन की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उनके क्षेत्र में अवैध खनन जैसी कोई गतिविधि अभी सामने नहीं आई है बल्कि ओवरलोड पर निरंतर कार्यवाही जारी है। वहीं उन्होंने वाहन मालिकों चालकों से अपील करते हुए कहा अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री ना करें अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नही 

पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में अपराध शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी।

 पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में अपराध शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी। निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटने की योजना बनाने व ATM कटिंग / चीटिंग गैंग के 3 आरोपियो को दबोचा।    आरोपियों के कब्जा से 1 अवैध दैशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद ,एक लोहा पाईप , एक डंडा तथा 77 ATM कार्ड बरामद हुये। गैंग के वांटेड आरोपी साजिद @ हाथी पुत्र हारून निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM कटिंग व चीटिंग के करीब 15 मुकदमें, आरोपी इरफात @ इरफान पुत्र मसरुदीन निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM चीटिंग के करीब 6 मुकदमे दर्ज सहित। आरोपी जुनैद पुत्र जान मोहमद निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर (राजस्थान) को किया काबू। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप-निरीक्षक राजेश अपराध शाखा तावडू अपनी टीम के साथ शनिवार रात गस्त पर मोहमदपुर चौक तावडू मौजूद था उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की तावडू-मोहमदपुर रोड पर KMP पुल से आगे तीन नौजवान लड़के घातक हथियारों से लैस होक

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला नूंह पुलिस ने किया सार्थक साबित -

 पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला नूंह पुलिस ने किया सार्थक साबित - श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने रात भर सडकों पर स्वयं संभाला मोर्चा - नाइट डोमिनेशन के दौरान 3 हजार रुपए के 1 ईनामी बदमाश, अवैध शराब बेचते 6, 10 सट्टा खाईवाली करते, 3 उद्धघोषित अपराधी, 3 आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बनाने के जुर्म में, 2 शातिर चोर सहित करीब 3 दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला नूंह पुलिस द्वारा दिनांक 15/16.04.2023 की रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी और होटल, धर्मशाला,

रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान में फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी 5 जुआरियों को दबोचा,1लाख10 हजार रुपये की नगद राशि बरामद।

 रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान में फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी 5 जुआरियों को दबोचा,1लाख10 हजार रुपये की नगद राशि बरामद। अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा अन्य मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन व डीएसपी शतीश कुमार वत्स के नेतृत्व में नूह जिले में चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को बड़ी कामयाबीयां प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में 15-16 अप्रैल को देर रात्रि 10:00 से 4:00 तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया अभियान के तहत पुलिस द्वारा बीवां  गांव में दबिश देकर अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मुजम्मिल पुत्र रसीद के रूप में हुई आरोपी से पुलिस ने 32 पव्वा अवैध शराब मार्का मोट्टा, 20 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का संतरा,9 बियर किंगफिशर स्ट्रांग, की बरामदगी हुई है पुलिस ने इस संदर्भ में फिरोजपुर झिरका थाने में मुकदमा नंबर 131 दिनांक 15-04-2023

फिरोजपुर झिरका शहर नवनियुक्त चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद ने संभाला कार्यभार।

 फिरोजपुर झिरका शहर नवनियुक्त चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद ने संभाला कार्यभार। एसपी वरुण सिंगला के दिशा-निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। फिरोजपुर झिरका शहर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक सुनील कुमार का ट्रांसफर होने पर उनकी जगह नवनियुक्त चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश चंद ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पत्रकारों को बातचीत के दौरान नवनियुक्त चौकी प्रभारी शहर फिरोजपुर झिरका जगदीश चंद ने कहा की नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका शहर अंतर्गत अपराध पर संपूर्ण तरीके से लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका शहर के अंदर अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक लाल कुआं चौक इत्यादि अन्य जगहों पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है,पुलिस द्वारा निरंतर गश्त कर फिरोजपुर झिरका को संपूर्ण तरीके जाम मुक्त किया जायेगा।इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी, जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जाऐगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर शहर अंतर्गत अप

पुलिस द्वारा गोकशी अन्य अपराध को रोकने के लिए गांव दोहा व बसई मेव में चलाया विशेष अभियान, दल-बल के साथ पहुंचे फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स

 फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश वत्स के नेतृत्व में दोहा व बसई मेव गांव में निकाला गया पैदल मार्च। गोकशी जुआ-सट्टा नशाखोरी इत्यादि पर संपूर्ण तरीके से रोक लगाने के लिए ग्रामीणों से मांगा सहयोग। गोकशी अन्य अपराध को रोकने के लिए नूह पुलिस ड्रोन कैमरे से कर रही निगरानी। ग्राम पंचायतों का भी मिल रहा भरपूर साथ गोकशी करने वालों का किया जा रहा है सामाजिक बहिष्कार लगाया जा रहा जुर्माना। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में चलाए गए गोकशी जुआ सट्टा अन्य सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए अभियान के तहत गौ तस्करों अन्य अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा गोकशी नशाखोरी अन्य वारदातों की रोकथाम के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।  गोकशी को रोकने के लिए जिले में 5 गौ टास्क फोर्स टीमों का गठन किया जा चुका है। वही ग्राम पंचायतों के लोग भी अब पुलिस प्रशासन के साथ आ चुके हैं विशेष रेगुलेशन पास कर गोकशी करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है।  फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका था

पुन्हाना सीआईए टीम ने अवैध शराब सहित 2 तस्कर दबोचे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।

 पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के निर्देशन में जिला नूंह पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी - पुन्हाना सीआईए टीम ने अवैध शराब सहित 2 तस्कर दबोचे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  श्री वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जिला नूंह पुलिस ने अवैध शराब तस्करों एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया हुआ है । इसी कड़ी में अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष की टीम में तैनात सहायक उप-निरीक्षक मनोज कुमार व प्रधान सिपाही हरेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुरहरा मोड़ पुन्हाना से आरोपी अमित पुत्र नेमचंद व मूबीन पुत्र मैहमूदा निवासीगन पिनगंवा को 72 बोतल बीयर, 72 बोतल देशी अवैध शराब व गाड़ी वैगनआर सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की । पुलिस ने बरामद अवैध शराब व गाड़ी वैगनआर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना पुन्हाना में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुस

पुन्हाना शहर में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर:- एएसआई कृष्ण कुमार

 पुन्हाना शहर में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर:- एएसआई कृष्ण कुमार बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुनहाना शहर चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार ने पुनहाना शहर के अंदर अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर अवैध शराब की बिक्री नशाखोरी वाहन चोरी इत्यादि अन्य प्रकार के अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुन्हाना शहर के अंदर दो राइडरे तैनात की हुई है जिन पर पुलिस के जवान 24 घंटे गश्त करते हैं। चोरी इत्यादि अन्य वारदातों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा रात्रि गश्त बढ़ा दिया गया है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति देखे उसके बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। शहर अंतर्गत अगर किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध के बारे में सूचना मिले तो पुलिस को अवश्य बताऐ। उन्होंने कहा कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखक

ऑपरेशन मुस्कान तहत थाना सदर तावडू पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित दिपालय चिल्ड्रन होम, ऑर्फन इन नीड व प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल चाइल्ड होम अनाथालय में जाकर रह रहे बच्चों से की मुलाकात, पूछा हाल चाल।

  ऑपरेशन मुस्कान तहत थाना सदर तावडू पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित दिपालय चिल्ड्रन होम, ऑर्फन इन नीड व प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल चाइल्ड होम अनाथालय में जाकर  रह रहे बच्चों से की मुलाकात, पूछा हाल चाल। अनाथालय में रह रहे बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचा कर उनकी मुस्कान लौटाने का हर संभव होगा प्रयास - श्री वरुण सिंगला एसपी बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिहँ के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला नूंह पुलिस द्वारा भी उक्त *ऑपरेशन मुस्कान* विशेष अभियान चलाया हुआ है । पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चौकी प्रभारियों को न

नूह सिटी थाना अंतर्गत अपराध व अपराधी किसी भी सूरत में नहीं होंगे बर्दाश्त:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास

नूह सिटी थाना अंतर्गत अपराध व अपराधी किसी भी सूरत में नहीं होंगे बर्दाश्त:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास पीड़ितों को सही समय पर त्वरित न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता,एसपी के दिशा-निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जाऐगा विशेष अभियान। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह सिटी थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने कार्यभार संभाल लिया है। निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास जिले के लिए नए नहीं हैं,बल्कि बिछोर नगीना थाना प्रभारी के रूप में भी लोगों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार संभालते ही थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इलाके में हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को सही समय पर त्वरित न्याय दिलाना है, उन्होंने कहा कि नहीं पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा साफ दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं, इलाके में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाऐ। पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल को बेहतर बनाया जाए ताकि अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। सिटी खाना नूहू के नवनियुक्त थाना प्रभारी निर

यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही:-निरीक्षक सतबीर सिंह

 यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही:-निरीक्षक सतबीर सिंह जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस इन दिनों यातायात नियमों के प्रति बड़ी गंभीर नजर आ रही है। यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों वाहन चालकों में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से खास अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है कृपया कर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। मंगलवार को यातायात थाना मांडीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह की टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति अभियान चलाकर जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के लगातार चालान भी किए।  वाहन चालकों से अपील करते हुए जिला यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक सतबीर सिंह

जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है- इंस्पेक्टर विमल कुमार प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह

  ओलावृष्टि या अतिवृष्टि की सरकार द्वारा की जाने वाली गिरदवारी मे अधिक रकबा दिखाने के लालच में ना आकर साईबर क्राईम से बचें। नूंह पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी, अनाज मंडी नूह में आढ़ती एवं किसानों को साइबर अपराधों से बचाव बारे किया गया जागरूक। जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है- इंस्पेक्टर विमल कुमार प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस के साइबर क्राईम थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार एवं उनकी टीम तथा साइबर सेल टीम ने साइबर अपराध के बढते मामलों को लेकर आज अनाज मंडी नूंह में लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया ।    जागरूकता अभियान के दौरान साइबर क्राइम थाना नूंह प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार ने बतलाया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक

हत्या के मुकदमें मे फरार एक अपचारी बालक सहित मुख्य आरोपी सादिल पुत्र समसुदीन निवासी शमशाबाद खेंचातान पुन्हाना को किया गिरफ्तार।

 जिला पुलिस नूंह को मिली बड़ी कामयाबी। हत्या के मुकदमें मे फरार एक अपचारी बालक सहित मुख्य आरोपी सादिल पुत्र समसुदीन निवासी शमशाबाद खेंचातान पुन्हाना को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   नूंह जिला के थाना पुन्हाना के अन्तर्गत गांव शमशाबाद खेचातान में दिनांक 04.02.2023 को नसरुदीन उर्फ नसरु की गोली मार हत्या करने के मामले में श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में प्रभारी अपराध शाखा पुन्हाना निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए हत्या की वारदात मे संलिप्त 01 अपचारी बालक सहित मुख्य आरोपी सादिल पुत्र शमशुदीन निवासी शमशाबाद खेचतान को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं ।    श्री वरुण सिंगला एसपी नूह ने प्रैसवार्ता कर बतलाया की दिनांक 09.04.2023 को उप-निरीक्षक महेशपाल अपराध शाखा पुन्हाना अपनी टीम के साथ क्राईम गश्त पर इलाका थाना पुन्हाना मे मौजूद था । उसी समय सूचना प्राप्त हुई की सादिल पुत्र शमशुदीन निवासी शमशाबाद खेचातान पुन्हाना जो दिनांक 04.02.2023 को गांव शमशाबाद खेचातान पुन्हाना  में नसरुदीन उर्फ नसरु की गोली मारकर हत्या करने के 

इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान:-आजम खान ठेकेदार सरपंच गुजरनगला

 इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान:-आजम खान ठेकेदार सरपंच गुजरनगला बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  गुजरनगला ग्राम पंचायत के सरपंच आजम खान ठेकेदार ने कहा कि रमजानुल मुबारक का मुकद्दस माह इस्लामी कैलेंडर का नवाँ महीना है। हर साल इस माह में रोजे रखना मुसलमानों पर नाजिल फर्जों में से एक अहम फर्ज है। आज से पूरे माह हर बालिग और सेहतमंद मुसलमान पर रमजानुल मुबारक के रोजे रखना फर्ज करार दिया गया है। हदीस के मुताबिक इस मुबारक माह में जन्नात के दरवाजे खुल जाते हैं और शैतान कैद हो जाता है। अर्श से फर्श तक नेकियों और रहमतों की बारिश का ऐसा पुरजोर सिलसिला शुरू होता है जिसका हर मुसलमान को बेसब्री और बेकरारी से इंतजार रहता है। हदीस शरीफ में फर्माया गया है कि रमजान हजरत मोहम्मद सल्लल्लाह अलैहवसल्लम की उम्मत का महीना है। इस माह रोजे रखने वालों को बेइंतहा सवाब (पुण्य) मिलता है और इन दिनों में जो मुसलमान शिद्दत के साथ खुदा तआला की इबादत और कलामपाक की तिलावत करेगा उसके गुनाह ऐसे धुल जाएँगे जैसे साफ पानी में गंदा कपड़ा धुल जाता है। यह रिवायत है कि रोजे रखने वाले मुसलमान कयामत के दिन अल्लाह के नेक बं

इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान:-काजम खान ठेकेदार सरपंच आकेड़ा

इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान:-काजम खान ठेकेदार सरपंच आकेड़ा बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  आकेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच काजम खान ठेकेदार ने कहा कि रमजानुल मुबारक का मुकद्दस माह इस्लामी कैलेंडर का नवाँ महीना है। हर साल इस माह में रोजे रखना मुसलमानों पर नाजिल फर्जों में से एक अहम फर्ज है। आज से पूरे माह हर बालिग और सेहतमंद मुसलमान पर रमजानुल मुबारक के रोजे रखना फर्ज करार दिया गया है। हदीस के मुताबिक इस मुबारक माह में जन्नात के दरवाजे खुल जाते हैं और शैतान कैद हो जाता है। अर्श से फर्श तक नेकियों और रहमतों की बारिश का ऐसा पुरजोर सिलसिला शुरू होता है जिसका हर मुसलमान को बेसब्री और बेकरारी से इंतजार रहता है। हदीस शरीफ में फर्माया गया है कि रमजान हजरत मोहम्मद सल्लल्लाह अलैहवसल्लम की उम्मत का महीना है। इस माह रोजे रखने वालों को बेइंतहा सवाब (पुण्य) मिलता है और इन दिनों में जो मुसलमान शिद्दत के साथ खुदा तआला की इबादत और कलामपाक की तिलावत करेगा उसके गुनाह ऐसे धुल जाएँगे जैसे साफ पानी में गंदा कपड़ा धुल जाता है। यह रिवायत है कि रोजे रखने वाले मुसलमान कयामत के दिन अल्लाह के नेक बंदों क

थाना रोजका मेव पुलिस द्वारा अवैध असला रखने वाले दो नौजवान आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

थाना रोजका मेव पुलिस द्वारा अवैध असला रखने वाले दो नौजवान आरोपीयो को किया गिरफ्तार। आरोपियो के पास मोटरसाईकिल मार्का स्पैलन्डर न० एच.आर.-72-इ-1727 वा एक देशी कट्टा सहित एक जिंदा रौंद बरामद। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे थे दोनो आरोपी। थाना रोजका मेव पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर किया उनके मंसुबो को नाकाम कर भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस के नेत्तृव मे जिला नूह पुलिस को लगातार अपराधी व अपराध करने वाले अपराधियो पर कडी कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिये गये है। जिसमे अवैध असला रखने वाले व नशा तस्करो की धड पकड के लिए समय-2 पर आपरेशन चलाये जाते है। जिसमे थाना रोजका मेव पुलिस को किसी अपराध करने की फिराक मे घुमते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किये गये।    पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि दिनांक 01.04.2023 को स.उ.नि. सुरेन्द्र सिह थाना रोजका मेव व उसकी पुलिस टीम को गस्त पडताल क्राईम के दौरान मुखबर खास ने सूचना दी की गाँव खेड़ा खलीलपुर की तरफ से गॉगौली जाने वाली सड़क पर के,एम,पी, प

अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक जनता को त्वरित न्याय दिलाने का काम करें सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी:-डीएसपी शमशेर सिंह

अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक जनता को त्वरित न्याय दिलाने का काम करें सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी:-डीएसपी शमशेर सिंह लेटलतीफी व अपने कार्य ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभाने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी बख्शा नहीं जाऐगा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों से निपटने के लिए तमाम जिला पुलिस को सख्त दिशानिर्देश जारी किए हुए हैं। निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी पुनहाना श्री शमशेर सिंह ने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों समेत तमाम पुलिसकर्मियों को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपना काम संपूर्ण ईमानदारी पूर्वक करें। वहीं उन्होंने कहा कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा नशाखोरी अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुन्हाना पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पुनहाना क्षेत्र में होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है अपराध करने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी पीड

अल्लाह को राजी करने के लिए सबसे बेहतर माह ए रमजान:-शौकत सरपंच भादस

 अल्लाह को राजी करने के लिए सबसे बेहतर माह ए रमजान:-शौकत सरपंच भादस बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। माह ए रमजान का पवित्र महीना साल के 11 महीनों से अफजल है। ये महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इसमें लोग खुदा को राजी करने के लिए रोजा रखते हैं और तरावीह की नमाज पढ़ते हैं, गुनाहों से तौबा करते हैं, गरीबों की मदद करते हैं और बुरे कामों से बचते हैं। बाकि महीनों के मुकाबले इस महीने में मस्जिदें नमाजियों से गुलजार नजर आती हैं। जो लोग कुरआन पढ़े हुए हैं, वह कुरआन की तिलावत करते हैं। खास बात ये है कि इस महीने में यदि कोई इंसान गरीबों और जरुरतमंदों पर एक रुपया खर्च करता है तो उसका 70 गुना सवाब मिलता है, जबकि अन्य महीनों में ऐसा नहीं है।                      रमजान का महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इस महीने में रोजा रखने वालों को अल्लाह पाक रोजा रखने का सवाब खुद अता करेंगे। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के दरवाजों को बंद कर दिया जाता है। रमजान का चांद नजर आते ही शैतान को कैद कर दिया जाता है। शोकत सरपंच भादस ने कहा कि वैसे तो हर महीना, हर दिन, हर पल खुदा की इबादत की जा सकती है, ल

इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान-:समाजसेवी साबिर हुसैन बसई मेव

इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम माह-ए-रमजान-:समाजसेवी साबिर हुसैन बसई मेव बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह।मेवात। नूह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के बसई मेव गांव के समाजसेवी साबिर बसई ने कहा कि रमजानुल मुबारक का मुकद्दस माह इस्लामी कैलेंडर का नवाँ महीना है। हर साल इस माह में रोजे रखना मुसलमानों पर नाजिल फर्जों में से एक अहम फर्ज है। आज से पूरे माह हर बालिग और सेहतमंद मुसलमान पर रमजानुल मुबारक के रोजे रखना फर्ज करार दिया गया है। हदीस के मुताबिक इस मुबारक माह में जन्नात के दरवाजे खुल जाते हैं और शैतान कैद हो जाता है। अर्श से फर्श तक नेकियों और रहमतों की बारिश का ऐसा पुरजोर सिलसिला शुरू होता है जिसका हर मुसलमान को बेसब्री और बेकरारी से इंतजार रहता है। हदीस शरीफ में फर्माया गया है कि रमजान हजरत मोहम्मद सल्लल्लाह अलैहवसल्लम की उम्मत का महीना है। इस माह रोजे रखने वालों को बेइंतहा सवाब (पुण्य) मिलता है और इन दिनों में जो मुसलमान शिद्दत के साथ खुदा तआला की इबादत और कलामपाक की तिलावत करेगा उसके गुनाह ऐसे धुल जाएँगे जैसे साफ पानी में गंदा कपड़ा धुल जाता है। यह रिवायत है कि रोजे रखने वाले मुसलमान कयामत के

फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए सीएस स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही,तस्करों के चंगुल से गोकशी होते गोधन को बचाया।

 फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए सीएस स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही,तस्करों के चंगुल से गोकशी होते गोधन को बचाया।  आरोपी भागने में कामयाब,पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 6गोधन जिंदा,एक कटी हुई गाय गौकशी मे प्रयोग अन्य सामान किया बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में गोकशी जैसे घिनोने अपराध से निपटने के लिए पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश जारी कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए स्टाफ़ फिरोजपुर झिरका पुलिस को गौ-तस्करों के चंगुल से तस्करी करते समय छह गोधन जिंदा व एक कटी हुई गाय अन्य सामान को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सदर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी गांव घाटा समशाबाद के पहाड़ की वाल में कुछ गौ तस्कर गोकशी करने की नियत से तैयार बैठे हुए हैं,तथा उन्होंने अपने साथ गोकशी का सामान और गौ हत्या करने के लिए गायों को बुरी तरह बांध रखा है। अगर मौके पर रेड की जाए तो गोकशी हो रही गायों को बचाया जा सकता

झूठी शिकायत करने वालों की खैर नहीं,होगी कानूनी कार्यवाही:-मंजू जून एसएचओ महिला थाना नूह

 झूठी शिकायत करने वालों की खैर नहीं,होगी कानूनी कार्यवाही:-मंजू जून एसएचओ महिला थाना नूह बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के निर्देशन में जिले की महिला थाना पुलिस इन दिनों पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में कार्यरत है। लेकिन आजकल नूह जिले में झूठी शिकायतों का प्रचलन बहुत ही ज्यादा हो गया है जिससे  पुलिस का समय बर्बाद होता है। नुहू जिला महिला थाना प्रभारी उप-निरीक्षक मंजू जून ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की महिला थाने में झूठी शिकायत देने वाली महिलाएं या उनके परिजन अब सावधान हो जाएं पुलिस द्वारा पूर्ण तरीके से झूठी शिकायतों पर पाबंदी लगाने में शिकंजा कसने के लिए तैयारियां हो गई है। उन्होंने बताया कि महिला थाना अंतर्गत कुछ मामले आपसी लड़ाई-झगड़े के आते हैं लेकिन जानबूझकर उसमें छेड़छाड़ या रेप करने की शिकायत देकर एक दूसरे को नीचा दिखाने का कार्य किया जाता है। वही इन झूठी शिकायतों में पुलिस का काफी समय बर्बाद होता है। उसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अब झूठी शिकायतें देने वाली महिला हो या पुरुष या उन