पुन्हाना शहर में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर:- एएसआई कृष्ण कुमार
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुनहाना शहर चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार ने पुनहाना शहर के अंदर अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर अवैध शराब की बिक्री नशाखोरी वाहन चोरी इत्यादि अन्य प्रकार के अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुन्हाना शहर के अंदर दो राइडरे तैनात की हुई है जिन पर पुलिस के जवान 24 घंटे गश्त करते हैं। चोरी इत्यादि अन्य वारदातों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा रात्रि गश्त बढ़ा दिया गया है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति देखे उसके बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। शहर अंतर्गत अगर किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध के बारे में सूचना मिले तो पुलिस को अवश्य बताऐ। उन्होंने कहा कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखकर माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित भगोड़े करार दिए हुए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। अपराध व अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल को बेहतर बनाने के लिए शहर के लोगों के साथ मीटिंग कर अपराधियों को पकड़वाने की अपील की जा रही है।
Comments
Post a Comment