फिरोजपुर झिरका पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार,10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा किया इंपाउंड।
थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में क्षमता से अधिक सामग्री भर कर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार किया गया है। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि रात्रि के समय कुछ डंपर गाड़ियां ओवरलोड खनिज सामग्री भरकर बेखौफ दौड़ रही हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार शिकंजा कसते हुए 10 ओवरलोड डंपर गाड़ियों को पकड़कर भारी जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग अवैध खनन की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उनके क्षेत्र में अवैध खनन जैसी कोई गतिविधि अभी सामने नहीं आई है बल्कि ओवरलोड पर निरंतर कार्यवाही जारी है। वहीं उन्होंने वाहन मालिकों चालकों से अपील करते हुए कहा अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री ना करें अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा ऐसे वाहनों के पुलिस द्वारा लगातार चालान किए जाएंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया इलाके में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया हुआ है इलाके में जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर उनके गांव में कोई अपराधिक गतिविधियां होती है, तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते त्वरित कार्यवाही की जा सके। इलाके में अपराध व अपराधी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments
Post a Comment