श्री सतीश वत्स, डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे।
एसपी नूह के दिशा-निर्देशानुसार जिला नूंह के गांव-गांव में गौ-तस्करी/गौ-कशी करने वाले अपराधियों के ठिकानो का पता लगाने के लिए जिला नूंह पुलिस रखेगी ड्रोन कैमरो से निगरानी।
गौ-तस्करों/गौ-कशी करने वाले अपराधियों की सुची होगी हर पुलिस युनिट के पास।
श्री सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे।
जिला नूंह के सभी गांवो मे गौ-तस्करी/गौ-कशी को रोकने के लिए 5 स्पेशल टास्क फोर्स का भी किया गठन।
विशेष रैजुलेशन बनाकर गौहत्या / गौ-तस्करी व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों का अब होगा सामाजिक बहिष्कार और साथ में लगेगा जुर्माना -
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूंह पुलिस को जिला नूंह के हर गांव मे गौ-तस्करी/गौकशी करने वालों अपराधियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है और साथ ही जिला नूंह के गौ-तस्करी/गौकशी करने वाले अपराधियों की सूची जिला नूंह पुलिस के हर थाना/पुलिस युनिट के पास भेजी है । इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस की तरफ से गौ-तस्करी/गौकशी को रोकने के लिए 5 स्पेशल टास्क टीम का भी गठन किया है । जो इन्हीं निर्देशों की पालना में आज स्वंय श्री सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका के नेत्तृव में उ.नि. अनिल कुमार प्रभारी सी.एस. स्टाफ फिरोजपुर झिरका व प्रबंधक थाना फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद के साथ जिला नूंह के गांव अगोन तथा नावली में दौरा कर गांव के लोगों के साथ मीटिंग की तथा ड्रोन कैमरे की सहायता से गौ-तस्करी/गौकशी करने वालों अपराधियों के ठिकानों का सर्वे किया । गांवो का सर्वे करने से अपराधियों में भय का माहौल बना ।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के नेत्तृव में जिला नूंह के हर गांवो के मौजियान व्यक्तियों व सरपंचो की तरफ से अपने-2 गांवो में गौ-तस्करी/गौकशी व नशीलें पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए एक विशेष रेजुलेशन बनाया है जिससे गांवो में गौ-तस्करी/गौकशी व नशीलें पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधियों का सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया जायेगा और साथ में सख्त जुर्माना भी लगाया जायेगा।
Comments
Post a Comment