यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही:-निरीक्षक सतबीर सिंह
जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस इन दिनों यातायात नियमों के प्रति बड़ी गंभीर नजर आ रही है। यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों वाहन चालकों में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से खास अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है कृपया कर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। मंगलवार को यातायात थाना मांडीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह की टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति अभियान चलाकर जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के लगातार चालान भी किए।
वाहन चालकों से अपील करते हुए जिला यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा निरीक्षक सतबीर सिंह ने कहा दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलीमेट का प्रयोग करें,चौपहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट लगाऐ। गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाऐ, शराब का सेवन कर तेज गति से गाड़ी ना चलाऐ। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा पहले भी स्कूल कॉलेजों के माध्यम यातायात नियमों के बारे में समय अनुसार बताया जाता रहा है। जिले के चौक चौराहों अन्य सार्वजनिक जगह पर यातायात पुलिस द्वारा समय अनुसार अभियान चलाकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment