पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में अपराध शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी।
निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटने की योजना बनाने व ATM कटिंग / चीटिंग गैंग के 3 आरोपियो को दबोचा।
आरोपियों के कब्जा से 1 अवैध दैशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद ,एक लोहा पाईप , एक डंडा तथा 77 ATM कार्ड बरामद हुये।
गैंग के वांटेड आरोपी साजिद @ हाथी पुत्र हारून निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM कटिंग व चीटिंग के करीब 15 मुकदमें, आरोपी इरफात @ इरफान पुत्र मसरुदीन निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM चीटिंग के करीब 6 मुकदमे दर्ज सहित।
आरोपी जुनैद पुत्र जान मोहमद निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर (राजस्थान) को किया काबू।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप-निरीक्षक राजेश अपराध शाखा तावडू अपनी टीम के साथ शनिवार रात गस्त पर मोहमदपुर चौक तावडू मौजूद था उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की तावडू-मोहमदपुर रोड पर KMP पुल से आगे तीन नौजवान लड़के घातक हथियारों से लैस होकर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को लेकर उपरोक्त तीनो आने जाने वाले राहगीर के आगे गाड़ी लगाकर हथियार के बल पर लूटने कि योजना बना रहे है । जिस सूचना पर सहायक उप-निरीक्षक राजेश ने दबिश देकर मौका से 3 आरोपियों को काबू किया । नाम पता पूछने पर एक आरोपी ने अपना नाम साजिद @ हाथी पुत्र हारून निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल बतलाया । जिसके हाथ से एक देशी कट्टा व 1 जिंदा रौंद बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम इरफात @ इरफान पुत्र मसरुदीन निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल बतलाया । जिससे एक लोहे की पाइप बरामद हुई । तीसरे ने अपना नाम जुनैद पुत्र जान मोहमद निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर (राजस्थान) बतलाया । जिससे एक डंडा बांस बरामद हुआ । जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया । सरकारी गाडी के आगे लगाई गई स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी के आगे पीछे नम्बर चैक करने पर न0 HR-55-AF-2646 पाये गए । बरामदा गाडी उपरोक्त व उसमें मिले 77 एटीएम कार्डों को भी कब्जा पुलिस में लिया गया । तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है । तीनों आरोपियों को आज नियमअनुसार अदालत में पेश किया गया।
Comments
Post a Comment