फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए सीएस स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही,तस्करों के चंगुल से गोकशी होते गोधन को बचाया।
फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए सीएस स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही,तस्करों के चंगुल से गोकशी होते गोधन को बचाया।
आरोपी भागने में कामयाब,पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 6गोधन जिंदा,एक कटी हुई गाय गौकशी मे प्रयोग अन्य सामान किया बरामद।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में गोकशी जैसे घिनोने अपराध से निपटने के लिए पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश जारी कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस व सीआईए स्टाफ़ फिरोजपुर झिरका पुलिस को गौ-तस्करों के चंगुल से तस्करी करते समय छह गोधन जिंदा व एक कटी हुई गाय अन्य सामान को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सदर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी गांव घाटा समशाबाद के पहाड़ की वाल में कुछ गौ तस्कर गोकशी करने की नियत से तैयार बैठे हुए हैं,तथा उन्होंने अपने साथ गोकशी का सामान और गौ हत्या करने के लिए गायों को बुरी तरह बांध रखा है। अगर मौके पर रेड की जाए तो गोकशी हो रही गायों को बचाया जा सकता है। सूचना सही मानते हुए थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद ने तुरंत अपनी टीम को साथ में लेकर वह सीआईए स्टाफ फिरोजपुर झिरका की टीम के साथ घाटा समशाबाद गांव की पहाड़ियों में गोकशी होने वाले स्थान पर रेड की रेड के दौरान पुलिस पार्टी को देख कर आरोपी उबड़ खाबड़ कीकरो वाले रास्तों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।पुलिस द्वारा आरोपियों के चंगुल से 6 गोधन जिंदा 01 गर्दन कटी गाय जो खून से पूरी तरह लथपथ हुई पड़ी थी को मुक्त कराया है।
तथा गौ हत्या में प्रयोग करने के औजार एक चाकू,कांटा लोहा, लकड़ी का गुटका, पत्थर बाट छुरी इत्यादि अन्य सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए हुए गौधन को फिरोजपुर झिरका गौशाला भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि इस मामले में मुबारिक पुत्र अलीशेर, पप्पू पुत्र कालू ,इकबाल पुत्र सुलेमान,मुबीन उर्फ पिट्टल पुत्र अलीशेर,आरिफ पुत्र दीनू निवासयान घाटा समशाबाद तथा तीन-चार अन्य नाम पता नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ गोवध अधिनियम एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं,जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Comments
Post a Comment