Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाई : धीरेंद्र खड़गटा

 अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाई : धीरेंद्र खड़गटा  - अधिकारियों को ओवर लोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 22 सितंबर-    उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला में अवैध खनन जैसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, अगर जिला में अवैध खनन की गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हाल में खनन विभाग के कार्यो व गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों के व्हीकल इंपाउंड कर उन पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में ओवरलोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी ई-रवाना रसीद की कॉपी जरूर रखें , ताकि जब भी कोई ओवरलोडिंग की गाड़ी पकड़ी जाए तो उसके लोड से मिलान हो सके और अतिरिक्त लोड होने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके ।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया , एसडीएम नूंह अश्विन कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, एसडीएम फिरो

फिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस का कड़ा पहरा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे घाटा शमशाबाद में नाके पर 24 घंटे तैनात रहते हैं पुलिस के जवान।

 फिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस का कड़ा पहरा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे घाटा शमशाबाद में नाके पर 24 घंटे तैनात रहते हैं पुलिस के जवान। डीएसपी एसएचओ द्वारा रखी जा रही ओवर लोडिंग पर पैनी नजर, रात भर चेकिंग करते हैं दोनों ही अधिकारी। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नुहू जिले में ओवरलोडिंग पर पूर्णतया लगाम लगाने के लिए एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया द्वारा कड़े आदेश जारी किए हुए हैं। फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा आदेशों की पालना पूर्ण तरीके से की जा रही है। जिले में अब ओवरलोड डंपरों पर पूर्णतया लगाम देखने को मिल रही है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश वत्स थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह द्वारा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस -वे घाटा शमशाबाद में बने कट पर बीवां-बसई साईड व फिरोजपुर झिरका अलीपुर-तिगरा साईड दोनों तरफ पुलिस नाका लगाया हुआ है जिस पर काफी संख्या में जवानों की तैनाती की हुई है। पुलिस का जवान 24 घंटा ओवरलोडिंग पर कड़ा पहरा रख रहे हैं। लगातार फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स व एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह द्वारा दिनो रात नाकों पर तैनात जवानों की चेकिंग की जा रही है। और उन्हें

नूंह पुलिस ने 172.30 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक के साथ नशा-तस्कर अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला जिला नूंह को किया गिरफ्तार –

 नूंह पुलिस ने 172.30 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक के साथ नशा-तस्कर अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला जिला नूंह को किया गिरफ्तार – बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये – बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । एन्टीं नारकोटिक एंव अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी निरीक्षक सुभाष ने जानकरी देते हुये बतालया कि दिनांक 13.09.2023 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त के दौरान तावडू गोल चक्कर पर मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली की अलीम उर्फ बब्बू पुत्र इसराईल उर्फ ईसरी निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला नूँह जो नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक बेचने का काम करता है  । जो आज भी अपने गांव बावला में बने सरकारी कालेज के गेट के पास नशा बेचने के लिये खडा है । यदि फोरी रेड की जाये तो अलीम उर्फ बब्बू उपरोक्त को नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित काबू किया जा सकता है । जिस सुचना पर दबिश देकर पुलिस जवानों ने एक शख्स को काबु किया । पूछताछ पर शख्स नें अपना अलीम उर्फ बब्बू पुत्र इसराईल उर्फ ईसरी निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला न

सोशल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट डालने के मामले में मोहित उर्फ मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार – आरोपी से एक मोबाईल फोन, एक पिस्तौल व 03 जिंदा रौंद बरामद –

 नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी-  साईबर क्राईम थाना नूंह व अपराध जांच शाखा नूंह की सयुंक्त टीम को मिली बडी कामयाबी –सोशल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट डालने के मामले में मोहित उर्फ मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार – आरोपी से एक मोबाईल फोन, एक पिस्तौल व 03 जिंदा रौंद बरामद – आरोपी को अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड पर डीग (राजस्थान) पुलिस के हवाले किया – बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह  - उप – पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,नूंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 28.08.2023 को होने वाली पुन: ब्रजमंडल यात्रा के सम्बध में दिनांक 26.08.2023 को सिपाही मनोज कुमार सोशल मीडिया सैल नूंह ने प्रबंधक अफसर थाना साईबर क्राइम नूंह को मोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी हाउस नम्बर 52 मानेसर गुरुग्राम द्वारा अपने मो0न0 – 9097979771 द्वारा की गई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित पोस्ट के सम्बध में एक दरखास्त पेश की जो पोस्ट में “ परिणाम कि चिंता हम नहीं करते” वार एक ही होगा पर आखिर होगा । जो उपरोक्त फेसबुक अकाउंट होल्डर ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुष्प्रेरण द्वारा शत्रुता फैलाकर, अभद्र शब्दों

अपराध जांच शाखा रोजकामेव ने राजस्थान पुलिस के 6 हजार रुपये के इनामी संगीन वारदातों में वांछित व उद्धघोषित बदमाश तालिम उर्फ भोला को एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

अपराध जांच शाखा रोजकामेव ने राजस्थान पुलिस के 6 हजार रुपये के इनामी संगीन वारदातों में वांछित व उद्धघोषित बदमाश तालिम उर्फ भोला को एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध जांच शाखा रोजकामेव के नेतृत्व में गठित टीम को राजस्थान पुलिस के 6,000 रुपये के इनामी बदमाश व गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, राजस्थान की करीब डेढ दर्जन चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, डकैती इत्यादि जैसी अन्य संगीन वारदातों में वांछित व उद्धघोषित बदमाश को अवैध हथियार सहित दबोचने में कामयाबी मिली है । प्रभारी अपराध शाखा रोजकामेव, उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम गस्त के दौरान रेवासन गांव गुरुग्राम-अलवर रोड पर मौजूद थी । इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि तालिम उर्फ भोला पुत्र बसीर निवासी बडका अलीमुद्दीन जो आरोपी काफी मुकदमों मे फरार चल रहा है और हमेशा अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो तालिम उर्फ भोला उपरोक्त कहीं जाने के लिये सवारी क

शहर चौकी फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

 शहर चौकी फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नुहू पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिजरानीया के मार्गदर्शन शहर चौकी फिरोजपुर झिरका द्वारा चोरी की बाईक सहित वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है।मिली जानकारी के अनुसार शहर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद बतलाया की मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई फिरोजपुर झिरका से मोटरसाईकिल चोरी करने वाला शातिर चोर किसी काम से फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक आया हुआ है,मौके पर दबिश दी जाए तो काबू आ सकता है,सूचना सही मानते हुए आरोपी को बाईक सहित गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मजलिस पुत्र वजीर खान निवासी बुबलहेड़ी थाना पिनगवां के रुप मे हुई है।आरोपी से फिरोजपुर झिरका शहर से चोरी की गई बाईक सीडी-डीलक्स को बरामद कर लिया है। शहर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद ने बतलाया आरोपी द्वारा 8-09-2023 को फिरोजपुर झिरका शहर से मोटरसाईकिल को चोरी मामला दर्ज किया। आरोपी द्वारा चोरी की गई बाईक से ही फिरोजपुर झिरका शहर में एक्सीडेंट वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी म

फिरोजपुर झिरका शहर चौकी पुलिस ने चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार माल खरीदने वाला कबाड़ी फरार।

 फिरोजपुर झिरका शहर चौकी पुलिस ने चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार माल खरीदने वाला कबाड़ी फरार। आरोपी से चोरी की गई दो लोहे की गाटर बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नुहू जिले की फिरोजपुर झिरका शहर चौकी पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार शहर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद ने बतलाया कि शिकायत प्राप्त हुई थी शहर फिरोजपुर झिरका बीवां रोड दाल मिल के पास से एक व्यक्ति ने दो गाटरों को चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया है। पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगामी कार्यवाही करते हुए गाटर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ईकबाल पुत्र रमजान निवासी धमाला थाना फिरोजपुर झिरका बतलाया आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी की गई गाटरो को एक कबाड़ी को बेचना पाया गया। आरोपी की निशानदेही पर फिरोजपुर झिरका स्थित कबाड़ी की दुकान से पुलिस द्वारा  2 लोहे की गाटरों को बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा आप के खिलाफ कानून अधिनिय

पुन्हाना शहर चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 12 पेटी बरामद 8 के खिलाफ केस दर्ज एक नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा।

 पुन्हाना शहर चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 12 पेटी बरामद 8 के खिलाफ केस दर्ज एक नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र बिजारणिया के मार्गदर्शन में नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष कानूनी कार्रवाई करते हुए नूह जिले की पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप का बड़ा जखीरा पकड़ा है, पुनहाना सिटी चौकी अंतर्गत पड़ने वाले गांव पाटाकपुर से 12 पेटियों में 1395 बोतले बरामद की गई है। पुलिस में इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ करने के साथ-साथ प्रतिबंधित दवाइयो के मुख्य ठिकानों का पता लगाने के प्रयास में लगी है। पुनहाना शहर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए पुनहाना व सिटी चौकी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव पटाकपुर में एक घर के समीप दबिश दी मौके पर 12 पेटी नशे के प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाइयो की बरामद हुई गिनती करने पर पेटियों से 1395 शीशी भरी मिली मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियो

पुन्हाना सीआईए ने लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो अरेस्ट,पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी।

पुन्हाना सीआईए ने लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो अरेस्ट,पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिले के बिछौर थाना एरिया के गांव सिंगार से निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम ने लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।  पुलिस ने आरोपियों से ठगी में प्रयोग दो मोबाइल फोन और कई फर्जी सिम कार्ड बरामद किए है ।  आरोपियों के फोन में पुलिस को लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी संबंधित चैट भी मिली है । दोनों आरोपियों की पहचान मुस्ताक व अजरूदीन पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सिंगार झेड़ा के रूप में हुई है। आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुन्हाना अपराध जांच शाखा पुलिस की टीम गस्त के दौरान सिंगार बस स्टैंड पर मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्ताक व अजरूदीन पुत्र शेर मौहम्मद लोगों से ऑनलाइन ठगी करने का काम करते है। जो अपने घर सिंगार झेड़ा में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को काबू किया। आरोपियों के फोन चैक किए गए तो उनम

नूंह पुलिस ने किया साईबर राहगिरी का आयोजन आम लोगों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक -

 नूंह पुलिस ने किया साईबर राहगिरी का आयोजन आम लोगों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक -  जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है -   साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस -  नशें से दूर रहने के बारे में भी लोगों को किया गया जागरूक -   बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह - साइबर अपराध के बढते मामलों को लेकर बुधवार को जिला नूंह पुलिस द्वारा शहर पुन्हाना चौकी के पास पुन्हाना में साईबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आम लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया गया ।  जिला नूंह पुलिस पिछले दिनों जिले के काफी स्कूलों/कॉलेजों व गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।        उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना अशोक कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुये कहा कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है । आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग

सुरक्षित ट्रैक पर ही फिजिकल रेस / शारीरिक एक्सरसाइज करें युवा –एसपी नरेंद्र बिजरानीया

 सुरक्षित ट्रैक पर ही फिजिकल रेस / शारीरिक एक्सरसाइज करें युवा –एसपी नरेंद्र बिजरानीया युवा परिवार की नींव होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही उनके व उनके परिवार की पूरी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है - पुलिस अधीक्षक नूंह ।   बड़े वाहन अपने निर्धारित लाइन पर ही चलें अन्यथा होगी कार्यवाही - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आजकल अधिकतर नौजवान लड़के सेना/पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों में जाने के लिए फिजिकल रेस की तैयारी राष्ट्रीय राजमार्ग/ एक्सप्रेसवे या मुख्य सड़कों पर करते हैं ।इसके अतिरिक्त अधिकतर लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए रेस/ दौड़-भाग भी सड़कों पर ही करते हैं जो ऐसा करके वह अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, क्योंकि आज मृत्यु के अधिकतर मामलें सड़क दुर्घटना से जुड़े हुए हैं । अक्सर यह खबर प्रकाशित होती है कि युवा सड़क पर रेस लगाते समय वाहन की चपेट में आ गया । युवा परिवार की नींव होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही उनके व उनके परिवार की पूरी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है । पुलिस अधीक्षक नूंह ने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि उ

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ईण्डरी (रोजकामेव) में हुई 48 लाख 33 हजार 240 रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुये 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार -

 थाना रोजकामेव, जिला नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी। प्रबन्धक थाना रोजकामेव, निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ईण्डरी (रोजकामेव) में हुई 48 लाख 33 हजार 240 रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुये 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार - आरोपियों से 01 मोटरसाईकिल व चोरी के 42 लाख 50 हजार रुपये किये बरामद –  तीनों आरोपियों को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – 03 अगस्त 2023, नूह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इण्डरी (रोजकामेव) से 48 लाख 33 हजार 240 रुपये चोरी होने बारे एक सूचना थाना रोजकामेव पर प्राप्त हुई थी । जिस सूचना पर प्रबन्धक थाना रोजकामेव अपनी टीम के साथ गांव इण्डरी में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मौका पर पहुंचा । मौका पर सीन ऑफ क्राईम टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व साईबर सैल टीम के साथ मौका घटनास्थल का गहनता से अवलोकन किया तथा मौका के फोटोग्राफ इत्यादि करवाये । हालात से उच्चाधिकारियों को तुरन्त अ

प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश राहुल निवासी शिकारपुर को किया गिरफ्तार –

 अपराध जांच शाखा नूंह की एक और बडी कामयाबी –  प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश राहुल निवासी शिकारपुर को किया गिरफ्तार –  आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा, एक रौंद व एक मोटरसाईकिल भी बरामद –  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – 03 सितम्बर 2023  निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह ने जानकारी देते हुये बतलाया कि सहायक उप-निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गस्त पर गोल चक्कर बाईपास तावडू पर मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा नं0 47/2022 थाना सवीना, जिला उदयपुर (राज0) से राहुल निवासी शिकारपुर जिला नूंह पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित है ।  जो अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो अपनी मोटरसाईकिल (R-15) पर सवार होकर अपने गांव शिकारपुर से गांव ग्वारका जायेगा । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके मौका से एक शख्स को मोटरसाईकिल सहित काबू किया । मोटरसाईकिल का नंबर चैक किया तो नंबर प्लेट पर HR-72F-8004 मार्का R-15 मिला । नामपता पूछने पर शख्स ने अपना नाम राहुल पुत्र निज्जर उर्फ निज्जा निवासी शिकारपु

प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दो-दो हजार रुपये के 02 ईनामी बदमाश जुबेर व ताहिर निवासियान पल्ला थाना सदर नूंह को किया गिरफ्तार –

नूंह पुलिस की एक और कामयाबी –  प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दो-दो हजार रुपये के 02 ईनामी बदमाश जुबेर व ताहिर निवासियान पल्ला थाना सदर नूंह को किया गिरफ्तार – बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – 02 सितम्बर 2023  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 01.09.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पल्ला गांव से वर्ष 2017 में हत्या के प्रयास में थाना चौपानकी (राज0) के एक मुकदमा में वांछित दो-दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश जुबेर पुत्र दीनू व ताहिर पुत्र दीनू निवासियान पल्ला थाना सदर नूंह को काबू करने में सफलता हासिल की है । दोनों आरोपियों को काबू करने उपरान्त थाना चौपानकी (राज0) पुलिस को सूचित किया गया । जिस सूचना पर प्रबन्धक थाना चौपानकी (राज0) धारा सिंह हाजिर आये । उपरोक्त काबू किये दोनों बदमाशों को धारा सिंह उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । जिनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना चौपानकी (राज0) पुलिस द्वारा अमल में लाई जायेगी।

प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना, निरीक्षक सन्दीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने 3,000 रुपये के ईनामी बदमाश साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ को किया गिरफ्तार –

प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना, निरीक्षक सन्दीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने 3,000 रुपये के ईनामी बदमाश साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ को किया गिरफ्तार –  आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद –  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – 02 सितम्बर 2023  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि निरीक्षक सन्दीप मोर, प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम गस्त पर पुन्हाना बाजार में मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ थाना पुन्हाना जो थाना खोह जिला भरतपुर (राज0) के मुकदमा में ईनामी है और फरार चल रहा है । अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो लुहिंगा जमालगढ मोड पुन्हाना पर सवारी के इंतजार में खडा है । जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को काबू किया । नामपता पूछने पर शख्स ने अपना नाम साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ थाना पुन्हाना बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ । आरोपी साबिर उपरोक्त के खिलाफ थाना पुन्हाना में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया