सुरक्षित ट्रैक पर ही फिजिकल रेस / शारीरिक एक्सरसाइज करें युवा –एसपी नरेंद्र बिजरानीया
युवा परिवार की नींव होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही उनके व उनके परिवार की पूरी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है - पुलिस अधीक्षक नूंह ।
बड़े वाहन अपने निर्धारित लाइन पर ही चलें अन्यथा होगी कार्यवाही -
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आजकल अधिकतर नौजवान लड़के सेना/पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों में जाने के लिए फिजिकल रेस की तैयारी राष्ट्रीय राजमार्ग/ एक्सप्रेसवे या मुख्य सड़कों पर करते हैं ।इसके अतिरिक्त अधिकतर लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए रेस/ दौड़-भाग भी सड़कों पर ही करते हैं जो ऐसा करके वह अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, क्योंकि आज मृत्यु के अधिकतर मामलें सड़क दुर्घटना से जुड़े हुए हैं । अक्सर यह खबर प्रकाशित होती है कि युवा सड़क पर रेस लगाते समय वाहन की चपेट में आ गया । युवा परिवार की नींव होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही उनके व उनके परिवार की पूरी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है ।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें फिजिकल रेस की तैयारी व फिटनेस के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त ट्रैक पर ही तैयारी करनी चाहिए ना कि केमपी, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मुख्य सड़कों पर । जिला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना कर आप अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाएं ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने हैवी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपने वाहन को निर्धारित लाइन में ही चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ नूंह पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आमजन से भी कहा कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाए तथा नूंह पुलिस का सहयोग करें।
Comments
Post a Comment