फिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस का कड़ा पहरा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे घाटा शमशाबाद में नाके पर 24 घंटे तैनात रहते हैं पुलिस के जवान।
फिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस का कड़ा पहरा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे घाटा शमशाबाद में नाके पर 24 घंटे तैनात रहते हैं पुलिस के जवान।
डीएसपी एसएचओ द्वारा रखी जा रही ओवर लोडिंग पर पैनी नजर, रात भर चेकिंग करते हैं दोनों ही अधिकारी।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नुहू जिले में ओवरलोडिंग पर पूर्णतया लगाम लगाने के लिए एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया द्वारा कड़े आदेश जारी किए हुए हैं। फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा आदेशों की पालना पूर्ण तरीके से की जा रही है। जिले में अब ओवरलोड डंपरों पर पूर्णतया लगाम देखने को मिल रही है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश वत्स थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह द्वारा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस -वे घाटा शमशाबाद में बने कट पर बीवां-बसई साईड व फिरोजपुर झिरका अलीपुर-तिगरा साईड दोनों तरफ पुलिस नाका लगाया हुआ है जिस पर काफी संख्या में जवानों की तैनाती की हुई है। पुलिस का जवान 24 घंटा ओवरलोडिंग पर कड़ा पहरा रख रहे हैं। लगातार फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स व एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह द्वारा दिनो रात नाकों पर तैनात जवानों की चेकिंग की जा रही है। और उन्हें साफ दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं किसी भी ओवरलोड डंपर को गुजरने नहीं दिया जाऐ। इतना ही नहीं फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष अभियान के तहत सप्ताह भर में लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों को पकड़ कर उनके चालान किए गए जिन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। जिन गाड़ी मालिकों ने अपने डंपरों की बॉडीया कंपनी बॉडी से अधिक बढ़ा रखी हैं, फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा उन्हें पकड़कर लगातार उनकी बॉडी को कटवाने का कार्य किया जा रहा है।
फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने सभी गाड़ी मालिकों से आह्वान किया है की अपनी गाड़ियों में क्षमता से अधिक सामग्री नहीं भरें तथा अगर कंपनी बॉडी से अधिक बढ़ाई गई बॉडी गाड़ियों की है तो अपने आप कटवा ले नहीं तो पुलिस द्वारा पकड़कर गाड़ियों के चालान करने के साथ-साथ में उनकी बॉडीयो को भी कटवाने का कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment