Skip to main content

नूंह पुलिस ने किया साईबर राहगिरी का आयोजन आम लोगों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक -

 नूंह पुलिस ने किया साईबर राहगिरी का आयोजन आम लोगों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक - 



जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है -

 

साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस -



 नशें से दूर रहने के बारे में भी लोगों को किया गया जागरूक -

 

बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।


नूंह - साइबर अपराध के बढते मामलों को लेकर बुधवार को जिला नूंह पुलिस द्वारा शहर पुन्हाना चौकी के पास पुन्हाना में साईबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आम लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया गया । 


जिला नूंह पुलिस पिछले दिनों जिले के काफी स्कूलों/कॉलेजों व गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।


       उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना अशोक कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुये कहा कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है । आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के होते हैं, जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे जिला नूंह में साइबर क्राईम थाना और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो काम कर रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है । उससे बचने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा ।


इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए : -  


  उन्होंने सभी को फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, ओटीपी व फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा गया । सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया ।


  इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों की पालना करने का भी संदेश दिया और कहा कि नशा तस्करों के बारे में बेखौफ होकर नूंह पुलिस को सूचना दें तथा जिला नूंह को नशा मुक्त करने में नूंह पुलिस का सहयोग करें ।


  इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरीक्षक अरविंद प्रबन्धक थाना पुन्हाना,निरीक्षक राजबीर सिंह गँड़ास प्रबंधक थाना पिनगवां, निरीक्षक मलखान सिंह प्रबन्धक थाना बिछोर, उप-निरीक्षक सुनील कुमार,शहर चौकी प्रभारी पुन्हाना सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार साईबर सैल प्रभारी, सिपाही बलवंत, सिपाही मनोज कुमार सोशल मीडिया सैल नूंह व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त।

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त। भाजपा नेता नसीम अहमद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के आलाकमान का किया धन्यवाद। बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद को भाजपा पार्टी ने हाल ही में प्रदेश सचिव नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी दी है। भाजपा पार्टी द्वारा पूर्व विधायक नसीम अहमद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाल ही में नियुक्त हुए भाजपा प्रदेश सचिव नसीम अहमद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ने मेवात का भरपूर विकास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा सब का विकास समान विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नसीम अहमद ने

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह

 अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह  आईजी ने शराब ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 27 मार्च-  साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इसके लिए संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस प्रकार के किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए।   आईजी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व शराब ठेकेदारों को संबोधित कर यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध ठेकेदारों व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, इसलिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों  व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि अवैध शराब की बिक्री प