नूंह पुलिस ने 172.30 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक के साथ नशा-तस्कर अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला जिला नूंह को किया गिरफ्तार –
नूंह पुलिस ने 172.30 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक के साथ नशा-तस्कर अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला जिला नूंह को किया गिरफ्तार –
बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये –
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह । एन्टीं नारकोटिक एंव अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी निरीक्षक सुभाष ने जानकरी देते हुये बतालया कि दिनांक 13.09.2023 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त के दौरान तावडू गोल चक्कर पर मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली की अलीम उर्फ बब्बू पुत्र इसराईल उर्फ ईसरी निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला नूँह जो नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक बेचने का काम करता है । जो आज भी अपने गांव बावला में बने सरकारी कालेज के गेट के पास नशा बेचने के लिये खडा है । यदि फोरी रेड की जाये तो अलीम उर्फ बब्बू उपरोक्त को नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित काबू किया जा सकता है । जिस सुचना पर दबिश देकर पुलिस जवानों ने एक शख्स को काबु किया । पूछताछ पर शख्स नें अपना अलीम उर्फ बब्बू पुत्र इसराईल उर्फ ईसरी निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला नूँह बतलाया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी द्वारा पहनी हुई लोअर की जेब से एक पालिथीन बरामद हुई । जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि हेरोईन/स्मैक के रूप में हुई । जिसका वजन 172.30 ग्राम था । पुलिस का दावा है कि बरामद नशीले पदार्थ हेरोईन/स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए हैं । एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा तावडू पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर तावडू में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है । आरोपी को आज नियमानुसार पेश अदालत करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
Comments
Post a Comment