Skip to main content

Posts

गौ-तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए एसपी श्री वरुण सिंगला द्वारा किए गए प्रयासों की माननीय हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा ने की सराहना।

 गौ-तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए एसपी श्री वरुण सिंगला द्वारा किए गए प्रयासों की माननीय हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा ने की सराहना। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह एसपी वरुण सिंगला द्वारा नुह जिले में गौ तस्करी एवं गौ हत्या रोकने के लिए प्रयासों एवं की जा रही गौ तस्करों की धरपकड़ के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी सराहना की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश महावीर सिंह सिद्धू ने एसपी को पत्र जारी कर एसपी नूह वरुण सिंगला की सराहना की है। एंटी सीएस स्टाफ नूह के नोडल ऑफिसर एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका श्री सतीश कुमार वत्स ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस राहुल खान बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा चल रहा है था। इसमें माननीय हाईकोर्ट ने एसपी नूह श्री वरुण सिंगला द्वारा 8 अप्रैल 2023 को एक शपथ पत्र दिया था शपथ पत्र में दिए गए तथ्यों को देखने के बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने पाया कि एसपी नूहू व उनकी टीम नूह जिले में गौ संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट को ध्यान में रखकर अच्छा कार्य कर रही है इस पर माननीय हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने एसपी नूह को पत्र के माध्यम से अप्रिशिएट किया है।

नगीना थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बाल मजदूरी करते 5 बच्चों को बडकली चौक से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा।

 नगीना थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बाल मजदूरी करते 5 बच्चों को बडकली चौक से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिहँ के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला नूंह पुलिस द्वारा भी उक्त ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया हुआ है । पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वह थाना क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों, बाल गृहों, बाल मजदूरी करवाने वालों, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का

श्री सतीश वत्स, डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे।

 एसपी नूह के दिशा-निर्देशानुसार जिला नूंह के गांव-गांव में गौ-तस्करी/गौ-कशी करने वाले अपराधियों के ठिकानो का पता लगाने के लिए जिला नूंह पुलिस रखेगी ड्रोन कैमरो से निगरानी।  गौ-तस्करों/गौ-कशी करने वाले अपराधियों की सुची होगी हर पुलिस युनिट के पास।    श्री सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव  अगोन तथा नावली में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे। जिला नूंह के सभी गांवो मे गौ-तस्करी/गौ-कशी को रोकने के लिए 5 स्पेशल टास्क फोर्स का भी किया गठन। विशेष रैजुलेशन बनाकर गौहत्या / गौ-तस्करी व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों का अब होगा सामाजिक बहिष्कार और साथ में लगेगा जुर्माना - बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूंह पुलिस को जिला नूंह के हर गांव मे गौ-तस्करी/गौकशी करने वालों अपराधियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है और साथ ही जिला नूंह के  गौ-तस्करी/गौकशी करने

फिरोजपुर झिरका पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार,10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा किया इंपाउंड।

 फिरोजपुर झिरका पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार,10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा किया इंपाउंड। थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में क्षमता से अधिक सामग्री भर कर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार किया गया है। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि रात्रि के समय कुछ डंपर गाड़ियां ओवरलोड खनिज सामग्री भरकर बेखौफ दौड़ रही हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा कड़ा प्रहार शिकंजा कसते हुए 10 ओवरलोड डंपर गाड़ियों को पकड़कर भारी जुर्माना लगाया गया है।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग अवैध खनन की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उनके क्षेत्र में अवैध खनन जैसी कोई गतिविधि अभी सामने नहीं आई है बल्कि ओवरलोड पर निरंतर कार्यवाही जारी है। वहीं उन्होंने वाहन मालिकों चालकों से अपील करते हुए कहा अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री ना करें अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नही 

पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में अपराध शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी।

 पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में अपराध शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी। निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटने की योजना बनाने व ATM कटिंग / चीटिंग गैंग के 3 आरोपियो को दबोचा।    आरोपियों के कब्जा से 1 अवैध दैशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद ,एक लोहा पाईप , एक डंडा तथा 77 ATM कार्ड बरामद हुये। गैंग के वांटेड आरोपी साजिद @ हाथी पुत्र हारून निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM कटिंग व चीटिंग के करीब 15 मुकदमें, आरोपी इरफात @ इरफान पुत्र मसरुदीन निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के उपर ATM चीटिंग के करीब 6 मुकदमे दर्ज सहित। आरोपी जुनैद पुत्र जान मोहमद निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर (राजस्थान) को किया काबू। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप-निरीक्षक राजेश अपराध शाखा तावडू अपनी टीम के साथ शनिवार रात गस्त पर मोहमदपुर चौक तावडू मौजूद था उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की तावडू-मोहमदपुर रोड पर KMP पुल से आगे तीन नौजवान लड़के घातक हथियारों से लैस होक

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला नूंह पुलिस ने किया सार्थक साबित -

 पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला नूंह पुलिस ने किया सार्थक साबित - श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने रात भर सडकों पर स्वयं संभाला मोर्चा - नाइट डोमिनेशन के दौरान 3 हजार रुपए के 1 ईनामी बदमाश, अवैध शराब बेचते 6, 10 सट्टा खाईवाली करते, 3 उद्धघोषित अपराधी, 3 आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बनाने के जुर्म में, 2 शातिर चोर सहित करीब 3 दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला नूंह पुलिस द्वारा दिनांक 15/16.04.2023 की रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी और होटल, धर्मशाला,

रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान में फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी 5 जुआरियों को दबोचा,1लाख10 हजार रुपये की नगद राशि बरामद।

 रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान में फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी 5 जुआरियों को दबोचा,1लाख10 हजार रुपये की नगद राशि बरामद। अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा अन्य मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन व डीएसपी शतीश कुमार वत्स के नेतृत्व में नूह जिले में चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को बड़ी कामयाबीयां प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में 15-16 अप्रैल को देर रात्रि 10:00 से 4:00 तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया अभियान के तहत पुलिस द्वारा बीवां  गांव में दबिश देकर अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मुजम्मिल पुत्र रसीद के रूप में हुई आरोपी से पुलिस ने 32 पव्वा अवैध शराब मार्का मोट्टा, 20 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का संतरा,9 बियर किंगफिशर स्ट्रांग, की बरामदगी हुई है पुलिस ने इस संदर्भ में फिरोजपुर झिरका थाने में मुकदमा नंबर 131 दिनांक 15-04-2023