Skip to main content

Posts

अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाकर पिडिता के साथ गैंग बार बलात्कार करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

जिला नूंह पुलिस ने  अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाकर पिडिता के साथ गैंग बार बलात्कार करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी ने पिडिता लडकी को 2 दिन तक अहमदाबाद गुजरात मे रखकर अपने भतीजे के साथ कोर्ट मैरिज करने का बना रहा था दबाव। आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहनता से पुछताछ बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूंह पुलिस को महिला विरुध अपराधो व पोक्सो एक्ट व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में संलिप्त आरोपियो के विरुध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किये हुए है। इन्ही निर्देशो की पालना मे जिला नूंह पुलिस थाना बिछौर को एक अहम कामयाबी हासिल हुई है।  पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिछौर मे एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी कि कुछ नामजद आरोपियो द्वारा उसकी लडकी को शौच के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन अपहरण करके गाडी मे डालकर गुजरात ले गये। जहां पर पहले कुछ आरोपियो द्वारा मिलकर पिडित की लडकी के साथ बारी-2 बलात्कार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने पीस कमेटी के सदस्यों इलाके के पंच-सरपंच मौजिज लोगो के साथ की बैठक।

नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने पीस कमेटी के सदस्यों इलाके के पंच-सरपंच मौजिज लोगो के साथ की बैठक। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की की गई अपील। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में इलाके में शांति व्यवस्था पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल को बेहतर बनाने वे सामाजिक अपराध जुआ सट्टा नशाखोरी गौकशी अन्य बुराइयों के खात्मे के लिए नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने थाने में आज इलाके के मौजिज लोगो की बैठक बुलाई।   बैठक के दौरान नगीना थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की इलाके से अपराध के खात्मे के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल बहुत ही जरूरी है,उन्होंने कहा कि इलाके के किसी भी गांव में अगर जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री या और अन्य प्रकार का कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज इलाके का युवा नशा चोरी डकैती अन्य प्रकार के अपराध में पड़कर अपना व अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर रहा है। जिनको हम सबको मिलकर रोकना होगा,उन्होंने

नाईट डोमिनेशन के दौरान फिरोजपुर झिरका पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

 नाईट डोमिनेशन के दौरान फिरोजपुर झिरका पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।  9 हजार रुपये की राशि सहित 4 जुआरी दबोचे। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के दिशा- निर्देश पर जिले भर में चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रात्रि गश्त नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने बीवां गांव से 4 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई विवाह गांव की एक दुकान के बाहर लाईट के उजाले में कुछ व्यक्ति पैसों को दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकते है। सूचना सही मानते हुए थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा मौके पर रेड की गई रेड के दौरान बीवां गांव से 4 आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान अली मोहम्मद पुत्र मठोली,हारुन पुत्र अहमद निवासियान गांव बीवां थाना फिरोजपुर झिरका आलम पुत्र कल्लू निवासी बसईमेव थाना फिरोजपुर झि

जिला नूंह पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य व सबूतो की दमदार एवं उत्कृष्ट पैरवी से कई अपराधियो की सजा दिलाने मे मिली कामयाबी।

एसपी वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह के मार्ग दर्शन से जिला नूंह पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य व सबूतो की दमदार एवं उत्कृष्ट पैरवी से कई अपराधियो की सजा दिलाने मे मिली कामयाबी।  अलग-2 अपराधो के अपराधियो को कारावास की सजा के साथ-2 जुर्माने से भी किया गया सजा। जुर्माना न भरने पर आरोपियो को अतिरिक्त कारावास की सजा के माननीय अदालत द्वारा किए आदेश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूह के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं को पिडित द्वारा तुरन्त शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही के बारे दिशा-निर्देश जारी किये हुए है। इन्ही मार्ग-दर्शन के चलते जिला नूंह मे प्राप्त शिकायतो पर बिना किसी विलंब के शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित करे और साथ ही महिला विरुद्ध अपराध व पोक्सो एक्ट के अभियोगो मे महत्वपूर्ण साक्ष्य व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी पुलिस कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में आरोपी को दंड व पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें।   पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ज

नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला नूंह पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने मे मिली कई अहम सफलताऐ

 पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के नेत्तृत्व मे जिला नूंह पुलिस ने गत रात्रि को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाया नाईट डोमिनेशन अभियान नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला नूंह पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने मे मिली कई अहम कामयाबी सार्वजनिक स्थानो पर जुआ/सट्टा खेलने वाले 7 आरोपियो से कुल 29,340 रुपये बरामद वा अवैध शराब बेचने वाले 3 आरोपी जिनसे कुल 13 बोतल व 213 पव्वा बरामद किये गये। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।         पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला आईपीएस के नेत्तृत्व मे जिला नूंह पुलिस द्वारा शानिवार की रात्रि 10.00 पी.एम से सुबह 04.00 ए.एम. तक अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान मे जिला पुलिस नूंह की ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स रात्रि गस्त में रही। जिसमे जिला नूंह पुलिस के करीब 905 पुलिस बल की तैनाती की गई। प्रत्येक थाना के क्षेत्र अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक अफसर थाना व चौकी इंचार्ज थाना व चौकी में तैनात फोर्स रात्रि गश्त , पैदल गश्त व नाकाब

एसपी ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन नूंह मे जनरल परेड का किया निरीक्षण।

जिला पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन नूंह मे जनरल परेड का किया निरीक्षण। पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को दिए उचित दिशा निर्देश। लाठी-डन्डा सिखलाई, कैन सिल्ड, आंसू गैस आदि का अभ्यास कराकर बढाया मनोबल   बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस लाइन नूंह में जनरल परेड का आयोजन किया गयाI जिसमें पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने स्वंय सोमवार की जनरल परेड का निरीक्षण किया तथा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।                पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जनरल परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी ने मंच से गुजरते हुए प्लाटून कमांडर ने पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस को सलामी देकर मार्च कराया। परेड मे सभी प्लाटूनो ने कदम से कदम मिलाकर समन्वय का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने सभी प्लाटूनो को लाठी-डन्डा सिखलाई, कैन सिल्ड, आंसू गैस आदि का अभ्यास को दोराते हुए बारीकी से परिक्षण लिया

बड़ेलाकी गांव के आकिब जावेद बने असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर,गांव में खुशी का माहौल।

बड़ेलाकी गांव के आकिब जावेद बने असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर,गांव में खुशी का माहौल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  नूह जिले के बड़ेलाकी गांव के ताहिर मोहम्मद प्रिंसिपल के बेटे आकिब जावेद(AAO)की परीक्षा  पास कर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुए है। आकिब जावेद की नियुक्ति से गांव बड़ेलाकी के साथ-साथ संपूर्ण इलाके में खुशी की लहर है।गांव पहुंचने पर असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर आकिब जावेद का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के पगड़ी पहनाकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। आकिब जावेद ने बीटेक तक पढ़ाई की है और वह 6 बहन भाई हैं छह बहन भाइयों में आकिब जावेद सबसे बड़ा है। उनके पिता ताहिर मोहम्मद सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। उनकी नियुक्ति से बड़ेलाकी गांव के साथ-साथ यार रिश्तेदारों व अन्य लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। आकिब जावेद ने पत्रकारों से जानकारी देते हुए बताया अपनी कामयाबी का श्रेय वह अपने शिक्षकों वह पिता को देना चाहते हैं उनके पिता की अच्छी परवरिश व पढ़ाई कराने के बावजूद उनको नौकरी मिली।