नाईट डोमिनेशन के दौरान फिरोजपुर झिरका पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
9 हजार रुपये की राशि सहित 4 जुआरी दबोचे।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के दिशा- निर्देश पर जिले भर में चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रात्रि गश्त नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने बीवां गांव से 4 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई विवाह गांव की एक दुकान के बाहर लाईट के उजाले में कुछ व्यक्ति पैसों को दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकते है। सूचना सही मानते हुए थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद की टीम द्वारा मौके पर रेड की गई रेड के दौरान बीवां गांव से 4 आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान अली मोहम्मद पुत्र मठोली,हारुन पुत्र अहमद निवासियान गांव बीवां थाना फिरोजपुर झिरका आलम पुत्र कल्लू निवासी बसईमेव थाना फिरोजपुर झिरका व तौफ़ीक़ पुत्र जमील निवासी बावनवाड़ी थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से ताश के पत्तों सहित 9हजार रुपये की नगद राशि बरामद हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई है। वहीं थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद ने बताया कि इलाके में जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर किसी भी गांव में किसी भी प्रकार का अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
Comments
Post a Comment