जिला पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन नूंह मे जनरल परेड का किया निरीक्षण।
पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को दिए उचित दिशा निर्देश।
लाठी-डन्डा सिखलाई, कैन सिल्ड, आंसू गैस आदि का अभ्यास कराकर बढाया मनोबल
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस लाइन नूंह में जनरल परेड का आयोजन किया गयाI जिसमें पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने स्वंय सोमवार की जनरल परेड का निरीक्षण किया तथा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जनरल परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी ने मंच से गुजरते हुए प्लाटून कमांडर ने पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस को सलामी देकर मार्च कराया। परेड मे सभी प्लाटूनो ने कदम से कदम मिलाकर समन्वय का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने सभी प्लाटूनो को लाठी-डन्डा सिखलाई, कैन सिल्ड, आंसू गैस आदि का अभ्यास को दोराते हुए बारीकी से परिक्षण लिया। जिससे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो का शारीरिक व मानसिक तौर पर अच्छा स्वास्थ का भी आभास हुआ। इस प्रकार से लगातार परेड कराने से जिला नूंह पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियो का मनोबल बढाया जा सके। और उनसे ज्यादा से ज्यादा डयुटियो लेकर अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग कराई जा सके, जिससे समाज मे पुलिस के प्रति अच्छी सोच बने और समाज व पुलसि का अच्छा समन्वय बना रहे। साथ ही आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। जिससे समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा हो।
Comments
Post a Comment