बड़ेलाकी गांव के आकिब जावेद बने असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर,गांव में खुशी का माहौल।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह जिले के बड़ेलाकी गांव के ताहिर मोहम्मद प्रिंसिपल के बेटे आकिब जावेद(AAO)की परीक्षा पास कर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुए है। आकिब जावेद की नियुक्ति से गांव बड़ेलाकी के साथ-साथ संपूर्ण इलाके में खुशी की लहर है।गांव पहुंचने पर असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर आकिब जावेद का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के पगड़ी पहनाकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। आकिब जावेद ने बीटेक तक पढ़ाई की है और वह 6 बहन भाई हैं छह बहन भाइयों में आकिब जावेद सबसे बड़ा है। उनके पिता ताहिर मोहम्मद सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। उनकी नियुक्ति से बड़ेलाकी गांव के साथ-साथ यार रिश्तेदारों व अन्य लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। आकिब जावेद ने पत्रकारों से जानकारी देते हुए बताया अपनी कामयाबी का श्रेय वह अपने शिक्षकों वह पिता को देना चाहते हैं उनके पिता की अच्छी परवरिश व पढ़ाई कराने के बावजूद उनको नौकरी मिली।
Comments
Post a Comment