Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

साईबर अपराधी नूंह पुलिस से खाने लगे खौफ,पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में पिछले दिनों नूंह के 14 गांवों में दी गई दबिश के कारण साईबर अपराध में आई भारी गिरावट।

 साईबर अपराधी नूंह पुलिस से खाने लगे खौफ,पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में पिछले दिनों नूंह के 14 गांवों में दी गई दबिश के कारण साईबर अपराध में आई भारी गिरावट। साईबर अपराधियों में खाकी का खौफ,जिला नूंह से किया पलायन। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में नूंह पुलिस द्वारा लगातार साईबर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का असर अब दिखने लगा है । इसी कडी में जारी ताजा आंकडों के अनुसार नेशनल साईबर क्राईम पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायतों में पिछले 20 दिनों में भारी गिरावट आई है, जहां दिनांक 01.04.2023 से 20.04.2023 तक कुल 5728 साईबर अपराध से संबन्धित शिकायतें प्राप्त हुई थी वहीं अब 01.05.2023 से 20.05.2023 तक कुल 4218 शिकायतें प्राप्त हुई । इसमें कुल 1510 शिकायतों के गिरावट आई है । इसका मुख्य कारण पिछले दिनों साईबर अपराधियों पर की गई दबिस व उनके खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही है । पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साईबर अपराध की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों में अब पुलिस का खौफ है, पु

नूह शहर में अपराधिक गतिविधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, दिन-रात चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती:- निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास

 नूह शहर में अपराधिक गतिविधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, दिन-रात चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती:- निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। एसपी के मार्गदर्शन में नूह शहर थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास की टीम लगातार अपराध करने वाले अपराधियों पर पैनी नजर रख रही है। खास जानकारी देते हुए नूह शहर एसएचओ निरीक्षक राजवीर सिंह गड़ास ने बताया नूह शहर में शुरू में मोबाईल स्नैचर,बाईक चोरी शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष कदम उठाए गए सरेआम पब्लिक पैलेस पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वालों के खिलाफ पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है। तथा शहर में अधिक से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।एसएचओ मोबाईल द्वारा भी दिन-रात शहर में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए गश्त की जा रही है। इतना ही नह

12 मोस्ट वांटेड़ों को दबोचने के लिए पुलिस की 12 टीमों ने बीती रात उनके घरों एवं ठिकानो पर दी दबिश ।

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में नूंह जिले के 12 मोस्ट वांटेड़ों को दबोचने के लिए पुलिस की 12 टीमों ने बीती रात उनके घरों एवं ठिकानो पर दी दबिश । बदमाश काफी दिन से अपने घरों से फरार, इनके घरों से पुलिस को मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं जानकारियां - पुलिस अधीक्षक नूंह का दावा फरार मोस्टवांटेड़ बदमाशों को दबोचा जाएगा शीघ्र । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 12 मोस्ट वांटेड़ों को दबोचने के लिए एसपी नूंह वरुण सिंगला द्वारा गठित 12 टीमों ने पूरी रात इनके घरों एवं ठिकानों पर दबिश दी । पुलिस द्वारा दबिश देने पर इनके घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है जिनकी वजह से पुलिस इनको शीघ्र दबोचेगी। बताया जा रहा है कि ये सभी मोस्ट वाटेंड़ काफी दिनों से अपने घरों से फरार हैं । पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि एसपी वरुण सिंगला ने 19 मई 2023 को जिले में पुलिस की 12 टीमों का गठन किया । नूंह जिला के  विभिन्न थानांर्तगत गावों में दबिश देकर मोस्ट वांटेड़ों को दबोचने के लिए पुलिस की इन सभी टीमों ने दबिश दी । इनमें से पुन्हाना थाना

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के मार्ग-दर्शन में जिला नूंह पुलिस की दमदार व उत्कृष्ट पैरवी से गोकशी के मामलें में दोषी खालिद उर्फ डल्ला निवासी घासेड़ा को 4 साल की सजा व 30 हजार जुर्माना ।

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के मार्ग-दर्शन में जिला नूंह पुलिस की दमदार व उत्कृष्ट पैरवी से गोकशी के मामलें में दोषी खालिद उर्फ डल्ला निवासी घासेड़ा को 4 साल की सजा व 30 हजार जुर्माना । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  नूंह : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि हरियाणा सरकार द्वारा गौ तस्करी व गोकशी का कानून बनाने के बाद अब उसका असर देखने को मिलने लगा है । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के मार्ग-दर्शन में जिला नूंह पुलिस की दमदार व उत्कृष्ट पैरवी के कारण नूंह जिले में गौ-तस्करी व गोकशी करने वाले अपराधियों पर अब नूंह के 1 नम्बर कोर्ट रूम ने सख्त रुख अपनाते हुए एक फैसला सुनाया है । नूंह के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशील कुमार की कोर्ट ने जिले के घासेड़ा गांव के रहने वाले खालिद उर्फ डल्ला नाम के आरोपी को दोषी ठहराया है । खालिद उर्फ डल्ला के खिलाफ सीएस एक्ट (पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960) के तहत 7 फरवरी 2019 को थाना सदर नूंह पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था । इसके बाद सदर नूंह पुलिस द्वारा 14 मार्च 2019 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आगे जानका

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करके पोज बनाए तो होगी कानूनी कार्यवाही- एसपी नूंह

 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करके पोज बनाए तो होगी कानूनी कार्यवाही- एसपी नूंह हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं, अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई। सोशल मीडिया पर है नूंह पुलिस की पैनी नजर बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह - पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने निर्देश दिए हैं कि आमतौर पर एक दूसरे के देखा देखी कई युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । इस प्रकार का गैर कानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है वह दोनों ही दोषी होंगे । अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो कि गैर कानूनी है । हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध नूंह पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी । सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर नूंह पुलिस की पैनी नजर है । पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंस शुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौपें तथा किसी भी व्यक

फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम में ओवरलोड आवर हाईट वाहनों पर कसा शिकंजा।

 फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम में ओवरलोड आवर हाईट वाहनों पर कसा शिकंजा। नियमों को ताक पर रखकर क्षमता से अधिक सामग्री भरकर तथा और हाईट चलने वाले गाड़ियों के किए चालान वसूला भारी जुर्माना। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में ओवरलोड ओवरहाईट गाड़ियों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया की समयानुसार फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे हो या दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षमता से अधिक सामग्री भरकर ओवरलोड व ओवर हाईट चलने वाले वाहनों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़े स्तर पर चालान कर लाखों रुपयों की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा हर छोटे-बड़े अपराध पर बारीकी से नजर र

ऑनलाइन ठगो द्वारा सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने के संबंध में तुरंत पुलिस को करें सूचित :- पुलिस अधीक्षक नूंह ।

ऑनलाइन ठगो द्वारा सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने के संबंध में तुरंत पुलिस को करें सूचित :- पुलिस अधीक्षक नूंह ।  साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, इंटरनेट पर आपकी छोटी सी चूक के इंतजार में बैठे हैं साइबर अपराधी -श्री वरुण सिंगला बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                    पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज के इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कम्प्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी हुई हैं । इनके माध्यम से मनुष्य का जीवन काफी आसान हो गया है । इनके माध्यम से मनुष्य अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे - बैंक से संबंधित कार्य, ऑनलाइन ऑफिस कार्य, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि पर अपना कारोबार आदि कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर लेता है । जिसके कारण व्यक्ति कई बार इंटरनेट पर गलती कर बैठता हैं । साइबर अपराधी लोगों की इसी गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं । मौका मिलते ही साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को मानसिक व आर्थिक तौर पर भारी क्षति पहुंचा देते हैं ।      .                          पुलिस अधीक्षक नूंह न

जिला नूंह पुलिस द्वारा 03 बच्चों के साथ गुमशुदा औरत सावित्री की तलाश जारी –

जिला नूंह पुलिस द्वारा 03 बच्चों के साथ गुमशुदा औरत सावित्री की तलाश जारी – बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने जानकारी देते हुये बतलाया कि श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला नूंह पुलिस के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है कि जिला नूंह में गुम हुये बच्चें / व्यक्तियों की तलाश जल्द से जल्द करके उनकों उनके परिवार वालों से मिलाये । इन्ही निर्देशों की पालना में जिला नूंह पुलिस लगातार प्रयासरत रहती है । जो जिला नूंह में गुम हुये व्यक्ति / बच्चे / महिलाओं की तलाश के लिये अखबार आदि में छपवाकर टी0वी0 / मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से तलाश करने में सहायता लेती है । दिनांक 30.04.2023 को हरकेश निवासी सालाहेडी ने थाना सदर नूंह में दरखास्त दी की उसकी पत्नि सावित्री उसके 03 बच्चों के साथ बिना बताये घर से कहीं चली गई है । जिसकी लम्बाई करीब 5 फुट, रंग गोरा, गोल चेहरा है । जिस संबन्ध में थाना सदर नूंह में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया । जो अनुसंधानाधीन है । इस संबन्ध में यदि किसी आमजन को कोई जानकारी मिलती है तो प्रबन्धक थाना सदर नूंह क