साईबर अपराधी नूंह पुलिस से खाने लगे खौफ,पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में पिछले दिनों नूंह के 14 गांवों में दी गई दबिश के कारण साईबर अपराध में आई भारी गिरावट।
साईबर अपराधी नूंह पुलिस से खाने लगे खौफ,पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में पिछले दिनों नूंह के 14 गांवों में दी गई दबिश के कारण साईबर अपराध में आई भारी गिरावट। साईबर अपराधियों में खाकी का खौफ,जिला नूंह से किया पलायन। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह – पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में नूंह पुलिस द्वारा लगातार साईबर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का असर अब दिखने लगा है । इसी कडी में जारी ताजा आंकडों के अनुसार नेशनल साईबर क्राईम पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायतों में पिछले 20 दिनों में भारी गिरावट आई है, जहां दिनांक 01.04.2023 से 20.04.2023 तक कुल 5728 साईबर अपराध से संबन्धित शिकायतें प्राप्त हुई थी वहीं अब 01.05.2023 से 20.05.2023 तक कुल 4218 शिकायतें प्राप्त हुई । इसमें कुल 1510 शिकायतों के गिरावट आई है । इसका मुख्य कारण पिछले दिनों साईबर अपराधियों पर की गई दबिस व उनके खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही है । पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साईबर अपराध की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों में अब पुलिस का खौफ है, पु