सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करके पोज बनाए तो होगी कानूनी कार्यवाही- एसपी नूंह
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करके पोज बनाए तो होगी कानूनी कार्यवाही- एसपी नूंह
हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं, अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई।
सोशल मीडिया पर है नूंह पुलिस की पैनी नजर
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह - पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने निर्देश दिए हैं कि आमतौर पर एक दूसरे के देखा देखी कई युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । इस प्रकार का गैर कानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है वह दोनों ही दोषी होंगे । अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो कि गैर कानूनी है । हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध नूंह पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी । सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर नूंह पुलिस की पैनी नजर है । पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंस शुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौपें तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता । यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा । यह एक बहुत ही गलत प्रवृत्ति है । इससे युवा वर्ग को भ्रमित होकर पथभ्रष्ट होने की संभावना बनी रहती है।
Comments
Post a Comment