फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद की टीम में ओवरलोड आवर हाईट वाहनों पर कसा शिकंजा।
नियमों को ताक पर रखकर क्षमता से अधिक सामग्री भरकर तथा और हाईट चलने वाले गाड़ियों के किए चालान वसूला भारी जुर्माना।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में ओवरलोड ओवरहाईट गाड़ियों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया की समयानुसार फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे हो या दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षमता से अधिक सामग्री भरकर ओवरलोड व ओवर हाईट चलने वाले वाहनों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़े स्तर पर चालान कर लाखों रुपयों की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा हर छोटे-बड़े अपराध पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कोई अपराध के बारे में सूचना लगे तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते अपराधियों को उनके सही ठिकाने जेल पहुंचाया जा सके।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने कहा कि ऑनलाइन ठगी नशाखोरी गोकशी जुआ सट्टा इत्यादि मामले में पुलिस द्वारा संपूर्ण तरीके से सख्ती बरती जा रही है। अपराधियों में भय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की कोई जाइज शिकायत है सीधा उनसे मिला जा सकता है पीड़ितों की शिकायत पर हर हाल में त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इलाके में किसी भी प्रकार का अपराध किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं उन्होंने इलाके के लोगों से अपील करते हुए कहा अगर किसी गांव में किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो सीधा पुलिस को बताएं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का सहयोग करें पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment