Skip to main content

Posts

बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नूंह में कैंप आज - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

  बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नूंह में कैंप आज - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा -राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में होगा कैंप का आयोजन। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से कल 6 फरवरी को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों के समाधान के लिए कैंप लगाया जाएगा, जिसमें आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल मुख्य रूप से उपस्थित रहकर मामलों की सुनवाई करेंगी।  उपायुक्त ने बताया कि इस कैंप में बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई होनी है, इसलिए सभी संबंधित विभाग अपनी पूर्ण तैयारी के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस अदालत में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, कल्याण, समाज कल्याण, क्रिड, आधार-कार्ड, स्वास्थ्य व पुलिस आदि विभाग अपने स्टॉल भी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 9 बजे शिकायतकर्ताओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा और 10 बजे से आयोग के सदस्य मामलों की सुनवाई करेंगे। जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छौक्कर ने बताया कि आयोग की ओर से आय

मेवात क्षेत्र को बूचड़खाने नहीं, विकास चाहिए:-मेवात विकास सभा

 मेवात क्षेत्र को बूचड़खाने नहीं, विकास चाहिए:-मेवात विकास सभा आवे है दुनिया देखण कू, मेरी हरी–भरी है मेवात || बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। एक तरफ मेवात की विशेषताएं बताता यह खूबसूरत गाना और दूसरी तरफ मेवात में थोक में बूचड़खाने खोलना की इजाजत वे एन. ओ. सी. आजकल खूब वायरल हो रहे हैं मेवात का संजीदा तबका आने वाले तूफान का एहसास करके चिंतित है कि आखिर षड्यंत्र के तहत मेवात पर यह आफत थोपी जा रही है और नादान मेवाती किसान खुश हैं कि उनकी जमीन अच्छे दामों में बिक रही है मेवात जो पहले से ही गौ तस्करी व गौ हत्या के लिए बदनाम हो चुका है उसमें भारी संख्या में लगभग तीन दर्जन बूचड़खाने खोलने की एन. ओ. सी. देना मेवात को एक ऐसे गर्त में धकेलने जैसा है जहां मेवात न केवल सामाजिक तौर पर बदनाम होगा बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी घिर जाएगा इसी को लेकर मेवात विकास सभा संगठन का प्रतिनिधिमंडल नूह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मिला और ज्ञापन देकर कहा कि हमे बूचड़खाने नही शिक्षा और सुरक्षा चाहिए संगठन ने खुले तौर पर बूचड़खानों को बंद करने और जो बूचड़खाने प्रोसेस में हैं उनको लाइसेंस ना देने की बात कह

दादा शाह चोखा के दरगाह पहुँचे मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक, मांगी दुआ

 दादा शाह चोखा के दरगाह पहुँचे मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक, मांगी दुआ - 9 मार्च के वतनपरस्त राजा हसन खां शहादत समारोह का दिया आमंत्रण।  - बोले, मेवात की सांझी विरासत की महक को पूरे देश में फैलाएंगे। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह। वतनपरस्त राजा हसन खां मेवाती के बलिदान दिवस को हरियाणा सरकार 9 मार्च को भव्य रूप से मनाएगी। यह कार्यक्रम मेवात की सांझी विरासत की खुशबू को पूरे भारत में फैलाने में मददगार साबित होगा। यह कहना है मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ का। वे आज गाँव शाह चोखा स्थित सैय्यद अकबर अली शाह की दरगाह पर पहुंचे और आर्शीवाद मांगा। साथ ही दादा शाह चोखा को 9 मार्च के भव्य समारोह का न्यौता भी दिया।  मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि शाह चोखा की दरगाह   मेवात के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। जिसकी देश भर में मान्यता है। इसलिए वे दादा शाह चोखा का आर्शीवाद लेने पहुंचे है। उन्होंने कहा कि यह दरगाह मेवात की सांझी विरासत का उदाहरण है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेवात की सांझी विरासत की खुशबू को देश भर में फैलाने के लिए प्रयासरत है। 9 मार्च को आयोजित होने वाला रा

ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच आरिशा तफ़ज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तानों के साफ सफाई के लिए चलाए जा रहा विशेष अभियान।

 ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच आरिशा तफ़ज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तानों के साफ सफाई के लिए चलाए जा रहा विशेष अभियान। कब्रिस्तानों की साफ सफाई अभियान में सारे दिन जुटे रहे सरपंच के पति तफज्जुल हुसैन मेव। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। साफ सफाई आधा ईमान है, उसी के तर्ज पर ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच लगातार भारत स्वच्छ मिशन अभियान के तहत गांव की साफ सफाई पर जहां विशेष तरीके से ध्यान दे रही है ऐसे में गांव में पीने के पानी के लिए घर-घर कुंड़े इत्यादियों का निर्माण कराना गांव में राज तो इत्यादियों के निर्माण के साथ-साथ गांव के विकास में इन दिनों  मील का पत्थर साबित हो रही है। सरपंच आरिशा तफज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है अब से पहले कब्रिस्तानों में पूर्ण गंदगी थी तथा काबली कीकर इत्यादि खड़ी हुई थी। सरपंच के प्रयास से गांव के कब्रिस्तानों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरपंच आरिशा के पति तफ्फजुल हुसैन मेव भी खुद कब्रिस्तानों की साफ सफाई करते नजर आए।  उन्होंने कहा कि गांव के कब्रिस्तानों को संपूर्ण तरीके से साफ सफाई कर च

मेवात के नाई नंगला गांव के रहने वाले पंजाब वक़्फ़ बोर्ड एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद को गणतंत्र दिवस के अवसर उत्कृष्ट व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर पर किया गया सम्मानित।

 मेवात के नाई नंगला गांव के रहने वाले पंजाब वक़्फ़ बोर्ड एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद को गणतंत्र दिवस के अवसर उत्कृष्ट व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर पर किया गया सम्मानित। नाई नंगला ग्राम पंचायत की सरपंच आरिशा तफज्जुल के ससुर है, पंजाब वक़्फ़ बोर्ड में एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। भले ही नूह मेवात जिला देशभर में पिछड़े पायदान पर है, लेकिन नूहू मेवात जिले के रहने वाले लोग  देश-प्रदेश-विदेश में भी अपना डंका बजा रहे हैं। पिछड़े जिले नुहू मेवात के लोग प्रदेश हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश पंजाब राजस्थान में भी बड़े-बड़े ओहदों पर विराजमान है। 75 वें गणतंत्र दिवस महापर्व के अवसर पर पंजाब वक़्फ़ बोर्ड में एस्टेट ऑफिसर के पद पर तैनात नाई नगला गांव के रहने वाले जमील अहमद को उनके उत्कृष्ट हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद नाई नगला ग्राम पंचायत की सरपंच आरिशा तफज्जुल के ससुर हैं,जैसे ही उनके सम्मानित होने की खबर गांव में मिली तो संपूर्ण गांव के साथ-साथ नुहू मेवात जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरपंच आरिशा तफज्जुल ने कहा कि बड़े गर्व की बात

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण

  उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण  - उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली -जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे मुख्यातिथि  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया और राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की ली। इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शहीदी स्मारक पर जाकर देशी के वीर शहीदों को नमन किया।   उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को देखा और संबंधित अधिकारियों व स्कूल इंचार्ज को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध समयबद्ध तैयार होने चाहिए। आज के कार्यक्रम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की टुकड़ियों की तैयारी बेहतर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पान

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर को दी बधाई।

  उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर को दी बधाई। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को भारतीय वायु सेना में कार्यरत जिला नहूं के गांव उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर जो आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भूतपूर्व सैनिकों की झांकी को लीड करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देंगी, को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला नूंह के बच्चे कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं, जोकि जिला के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। यहां के बच्चों को ऐसे होनहार बच्चों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, खेल जैसे अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यहां बच्चे मेहनत करेंगे, खासकर बेटियां तो वे भी उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा के लिए कार्य कर सकेंगे, इसलिए बच्चों को खूब मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर वर्षा छौक्कर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।  बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर भूतपूर्व सैनिकों की झा