बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नूंह में कैंप आज - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा -राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में होगा कैंप का आयोजन। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से कल 6 फरवरी को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों के समाधान के लिए कैंप लगाया जाएगा, जिसमें आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल मुख्य रूप से उपस्थित रहकर मामलों की सुनवाई करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि इस कैंप में बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई होनी है, इसलिए सभी संबंधित विभाग अपनी पूर्ण तैयारी के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस अदालत में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, कल्याण, समाज कल्याण, क्रिड, आधार-कार्ड, स्वास्थ्य व पुलिस आदि विभाग अपने स्टॉल भी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 9 बजे शिकायतकर्ताओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा और 10 बजे से आयोग के सदस्य मामलों की सुनवाई करेंगे। जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छौक्कर ने बताया कि आयोग की ओर से आय
देश-प्रदेश की ताजा तरीन खबरों के लिए संपर्क करें। Bilal Ahmed journalist Co-editor Bharat Aajtak news Bharat crime tak news Contact:-9991225785