अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाई : धीरेंद्र खड़गटा - अधिकारियों को ओवर लोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 22 सितंबर- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला में अवैध खनन जैसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, अगर जिला में अवैध खनन की गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हाल में खनन विभाग के कार्यो व गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों के व्हीकल इंपाउंड कर उन पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में ओवरलोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी ई-रवाना रसीद की कॉपी जरूर रखें , ताकि जब भी कोई ओवरलोडिंग की गाड़ी पकड़ी जाए तो उसके लोड से मिलान हो सके और अतिरिक्त लोड होने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया , एसडीएम नूंह अश्विन कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, एसडीएम फिरो
देश-प्रदेश की ताजा तरीन खबरों के लिए संपर्क करें। Bilal Ahmed journalist Co-editor Bharat Aajtak news Bharat crime tak news Contact:-9991225785