Skip to main content

Posts

बड़ी कार्यवाही:-एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर।

 नूंह एसपी ने आठ होमगार्ड और पांच एसपीओ पर की कार्रवाई, नाके पर रकम वसूली करने का आरोप। एसपी नरेंद्र बिजरानीया ने आठ होमगार्ड, पांच एसपीओ की सेवा समाप्त एक चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर। नाके पर रकम वसूली करने का आरोप, पुलिस नाकों की संख्या भी कम की। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने पुलिस नाकों पर वाहन जांच के नाम पर वसूली करने के नाम पर रकम लेने के आरोप में पांच एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) और आठ होमगार्ड की सेवा समाप्त कर दी। जबकि मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी एएसआइ राजेश कुमार तथा तीन पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया। इनकी जगह की जाएगी नई नियुक्ति:- इनकी जगह नई नियुक्ति की जाएगी। पुलिस नाकों की संख्या भी 52 की बजाय 26 कर दी गई है। एसपी के इस कार्रवाई से जिम्मेदारी से डयूटी नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों की चेहरे की रंगत उड़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही एसपी की ओर से दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। कुछ थाना प्रभारी और सह-प्रभारी भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। बुधवार को कार्रवाई कर एसपी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त तथा डय

Breaking news:-नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।

 नूंह ब्रेकिंग न्यूज़  निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।  आरोपी के पैर में लगी गोली,नल्हड़ आगजनी में वांछित था आरोपी। इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में कराया भर्ती। एक अवैध देशी कट्टा, 01 खाली रौंद व एक मोटरसाइकिल भी बरामद।  उजीना नहर नाले के पास से मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव जा रहा था आरोपी।

नूह हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की बागडोर को मजबूत करने में लगे डीएसपी सतीश वत्स

 नूह हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की बागडोर को मजबूत करने में लगे डीएसपी सतीश वत्स लगातार कर रहे इलाक़े के मौजिज लोगो के साथ शांति-वार्ता बैठकें। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान बीते 31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा से कुछ असामाजिक तत्वों ने सदियों से मिशाल रहे नूह जिले के हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे के बीच खाई पैदा हो गई थी। जिले में क्षेत्र में शांति हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को दोबारा से भरपूर तरीके से कायम करने के लिए नूह उपायुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा एसपी श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के निर्देशन में लगातार दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ शांति वार्ता बैठकें जारी हैं। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों व डीएसपी स्तर के अधिकारियों के निर्देशन में जहां हिंसा से जुड़े आरोपियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। ऐसे में नूह मेवात जिले में संपूर्ण शांति कानून व्यवस्था हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को बरकरार रखने की नीयत से फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स द्वारा झिरका वे नगीना थाना अंतर्गत गांव-गांव इलाके के मौजिज व्यक्तियों के साथ शा

विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी

 विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी - नूंह में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 44 पात्र लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह,22 अगस्त। विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ -साथ अन्य श्रेणियों के नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को नूंह के डीआरडीए हॉल में पहलेे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 44 लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। अपने मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड, विवाह शगुन योजना, पैन कार्ड आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि डीसी धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन मेंं कैंप घुमंतू विकास बोर्ड और हरियाणा सरकार मिलकर आयोजित कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को बिना विलंब के पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी धीरे

खरीफ फसलों की खरीद के लिए मंडियों में हों पर्याप्त सुविधाएं : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

 खरीफ फसलों की खरीद के लिए मंडियों में हों पर्याप्त सुविधाएं : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा -उपायुक्त ने फसलों की खरीद के संबंध में अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22 अगस्त - उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद के लिए संबंधित मार्केट सचिव मंडियों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई व शौचालय सहित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी आढ़तियों के पास पंखा, झरना, तिरपाल आदि जरूरी सामान व उपकरण उपलब्ध होने चाहिए।  उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में खरीफ फसलों की खरीद के संबंध में सभी एसडीएम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम मंडियों को चेक करें तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। मंंडियों में किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में मोस्चर मीटर (कैलीवेटर) भी होना चाहिए। सभी खरीद एजेसियां यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में न बिके। अगर कोई फस्ल न

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22 अगस्त - उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डर के माध्यम से वितरित होने वाले राशन का उचित व पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाए, जिसमें संबंधित एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी, गांव का पटवारी या ग्राम सचिव, गांव से एक व्यक्ति शामिल हो। इस कमेटी की उपस्थिति में ही राशन का वितरण किया जाए।  उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में डिपो होल्डर के माध्यम से प्रति माह वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से राशन वितरण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर के रिकार्ड व विभाग की गाइडलाइन के संबंध में की जा रही कार्यवाही भी चेक करें। अगर किसी डिपो होल्डर के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर आदि में कोई कमी मिलती है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण कार्यवाही संबंधी फोटो भी प्राप्त की जाएं। इसी प्रकार संबंधित

CIA नूंह ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर को किया गिरफ्तार।

 CIA नूंह ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर को किया गिरफ्तार।   आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 22.08.2023 : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी को देते हुए बतलाया की आज निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी अपराध शाखा नूंह अपनी टीम के साथ दिनांक 31.07.2023 को हुई हिंसा मे शामिल आरोपियों की तलाश में गांव अड़बर बस अड्डा मौजूद था । उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई की वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर जो नूंह पलवल व अन्य कई जगहों के मुकदमों में वांछित चल रहा हैं । जिस पर ईनाम घोषित हैं और अवैध हथियार लेकर अड़बर मोड़ हथीन रोड़ पर सुड़ाका जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा है । जिस सुचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को काबू किया । नाम पता पुछने पर शख्स ने अपना नाम वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई लोअर की जेब से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद हुआ ।  आरोपी वसीम उर्फ बोलर उपरोक्त के खिलाफ थाना सदर नूंह में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्ट्रर करके आरोपी को नियम