Skip to main content

Posts

नूंह पुलिस ने जिला नूंह के सभी उपमंडल स्तर पर फ्लैग मार्च निकाल दिया शांति का संदेश, दंगाईयों की खैर नहीं।

 नूंह पुलिस ने जिला नूंह के सभी उपमंडल स्तर पर फ्लैग मार्च निकाल दिया शांति का संदेश, दंगाईयों की खैर नहीं। नूंह पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम-एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह : जिला नूंह में हुई हिंसा से जिला पुलिस हाईअलर्ट पर है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है । जिला नूंह के सभी चौक-चौराहों व भीड़-भाड वाले इलाकों में धार्मिक भवनों के समीप पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा है कि जिला में अमन-शांति बनाए रखें । कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें जिला पुलिस के लगभग 1900 जवानों के साथ-साथ बीएसफ की 1 कंपनी, सीआरपीएफ की 1 कंपनी, आइटीबीपी की 2 कंपनी, आरएएफ की 10 कंपनी, आईआरबी की 6 कंपनी, फरीदाबाद पुलिस 2 कंपनी, रेवाड़ी 1 कंपनी, झज्जर 1 कंपनी, रोहतक 1 कंपनी, गुरुग्राम 2 कंपनी, HAP 3 कंपनी, नारनौल 2 कंपनी इंटरमीडिएट स्कूल कोर्स सुनारिया रोहतक की 10 कंपनी की तैनाती की गई है । पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और लोगों से का

जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित- उपायुक्त

 जिला में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के चलते धारा-144 लागू। जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील। आगामी आदेशो तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, टेलीकॉम कंपनियों को जिलाधीश ने दिए आदेश जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित- उपायुक्त  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह, 31 जुलाई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिलावासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिला में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। जिला में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील वे आज अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने की इजाजत किसी को भी नही है। उ

सीआईए तावडू को मिली कामयाबी,हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 सीआईए तावडू को मिली कामयाबी । हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। तावडू अपराध जांच शाखा टीम को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर गंभीर मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान में चलाया हुआ है। इसी कड़ी में तावडू सीआईए पुलिस ने नूह सदर थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि गत मई माह में बुराका नूंह गांव में खेत की मेड काटने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ अवैध हथियारों से मारपीट की थी । मारपीट में 6 लोग घायल हो हुए थे, जिनमें एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी । पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नूंह सदर थाना पुलिस ने मामले में 10 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया ।मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति रोशन को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया,जहां 11 मई को रोशन की दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मुकदमे में 302

20 दिन बाद भी नगीना थाना पुलिस द्वारा महिला सरपंच के पति पर हमले के मामले में आरोपियों को नहीं किया गया गिरफ्तार।

 20 दिन बाद भी नगीना थाना पुलिस द्वारा महिला सरपंच के पति पर हमले के मामले में आरोपियों को नहीं किया गया गिरफ्तार। नाई नगला गांव की महिला सरपंच आरीशा के पति तफज्जुल पर बदमाशों द्वारा अवैध से हथियार से किया गया था हमला। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह मेवात जिले के नगीना थाना अंतर्गत चुनावी रंजिश के चलते बीते 11 जुलाई को गांव नाई नगला के लोगों ने रात में मांडीखेड़ा से अपने गांव आ रहे महिला सरपंच आरिशा के पति तफज्जुल पर अवैध हथियार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। हमलावर बाईक पर सवार थे और तफज्जुल की कार के आगे अपनी बाईक लगाकर रोकी अवैध हथियार निकालकर लहराया महिला सरपंच पति तफज्जुल उसके साथ कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। इसी बीच पकड़े गए हथीन निवासी निसार खान व नाईनगला गांव के रहने वाले वरीशा जाहिद व अन्य परिवार के लोग सरपंच के घर पहुच अवैध हथियार लाठी-डंडो से हमला कर दिया इसी बीच नगीना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो अवैध हथियार बरामद कर लिए गए। बताया जा रहा है आरोपियों के तार पंचायत चुनाव रंजिश से जुड़े हुए है,नाई नंगला ग्राम पंचायत चुन

फ्रॉडेस्टरो को अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 2 आरोपियों को दबोचा -

 फ्रॉडेस्टरो को अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 2 आरोपियों को दबोचा - आरापियों से मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम व हरियाणा राज्य की 7 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल भी बरामद । दोनो आरोपियों के मोबाइलों से 51 आधार कार्ड नम्बर, 48 पैन कार्ड और 19 ईमेल आईडी के दस्तावेज मिले । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान के तहत काम कर रही अपराध जांच शाखा टीम तावडू ने साइबर फ्रॉड के एक गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को दबोचा है । इनसे पांच अलग-अलग राज्यों के सात सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइलों में साइबर अपराध को अंजाम देने के प्रयोग में लाने वाले अहम दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम तावडू नगर में गश्त पर थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सोहिल पुत्र फारुख निवासी फौजी कालोनी तावडू व समयदीन पुत्र अहमद निवासी फौजी कालोनी तावडू  फर्जी सिम कार्ड पर ऑनलाइन फर्जी खाता खोलकर साइबर फ्रोड करने वालों को ब

तावडू अपराध शाखा टीम को मिली कामयाबी,सेक्सटॉर्शन के आरोपी को दबोचा ।

 तावडू अपराध शाखा टीम को मिली कामयाबी,सेक्सटॉर्शन के आरोपी को दबोचा । सोशल मीडिया पर लड़की की फ़्रॉड आईडी से करता था ठगी । बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान में जुटी तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने सेक्सटॉर्शन के गिरोह से जुड़े एक ऐसे शातिर बदमाश को दबोचा है जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट से  वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठता था ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध जांच शाखा तावडू टीम प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम थाना बिछोर सिंगार के बस स्टैंड पर मौजूद थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अलीम पुत्र अब्बास निवासी तिरवाडा थाना बिछोर जिला नूंह जो फर्जी सिम कार्ड पर लड़की के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट चला कर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को बातों में उलझाता है और उनकी सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करके उनसे ब्लैकमेल व दबाव बनाकर रुपये ऐंठता है । जो आज गांव तिरवाड़ा से सिंगार होते हुए पुन्हाना जाएगा । सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर टीम तैनात कर

शोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालो की खैर नही:-DSP शतीश वत्स

 शोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालो की खैर नही:-DSP शतीश वत्स बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश वत्स द्वारा सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नसीहत देते हुए कहा अगर कानून अपने हाथ में लेकर सोशल मीडिया के माध्यम अवैध हथियार लहराने या फोटो वायरल किया गया तो हरगिज़ कार्यवाही के लिए तैयार रहें। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल कर अपने आप को बड़ा दिखाने  वाले युवाओं को अब सलाखों की हवा खानी पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर अवधी अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। आजकल के युवा अपने आप को बड़ा मॉडल दिखाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहरा कर सोशल साइटों के माध्यम फोटो वायरल कर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अगर कही