नूंह पुलिस ने जिला नूंह के सभी उपमंडल स्तर पर फ्लैग मार्च निकाल दिया शांति का संदेश, दंगाईयों की खैर नहीं।
नूंह पुलिस ने जिला नूंह के सभी उपमंडल स्तर पर फ्लैग मार्च निकाल दिया शांति का संदेश, दंगाईयों की खैर नहीं। नूंह पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम-एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह : जिला नूंह में हुई हिंसा से जिला पुलिस हाईअलर्ट पर है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है । जिला नूंह के सभी चौक-चौराहों व भीड़-भाड वाले इलाकों में धार्मिक भवनों के समीप पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा है कि जिला में अमन-शांति बनाए रखें । कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें जिला पुलिस के लगभग 1900 जवानों के साथ-साथ बीएसफ की 1 कंपनी, सीआरपीएफ की 1 कंपनी, आइटीबीपी की 2 कंपनी, आरएएफ की 10 कंपनी, आईआरबी की 6 कंपनी, फरीदाबाद पुलिस 2 कंपनी, रेवाड़ी 1 कंपनी, झज्जर 1 कंपनी, रोहतक 1 कंपनी, गुरुग्राम 2 कंपनी, HAP 3 कंपनी, नारनौल 2 कंपनी इंटरमीडिएट स्कूल कोर्स सुनारिया रोहतक की 10 कंपनी की तैनाती की गई है । पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और लोगों से का