साईबर ठगी से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें :-एसपी नूंह श्री वरुण सिंगला बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। जिला पुलिस ने साईबर अपराध पर अंकुश लगाने व आमजन को साइबर अपराध के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठगी से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज के दौर में हर काम इंटरनेट पर निर्भर हो रहा है । तमाम तरह के वित्तीय लेन-देन मोबाईल के माध्यम से हो रहे हैं । जैसे-जैसे वित्तीय लेन देन को लेकर मोबाईल व इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ी है, वैसे-वैसे साईबर ठगी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है । कमजोर पासवर्ड होने की वजह से भी हम कई बार साईबर अपराध का शिकार हो जाते हैं । उन्होंने बताया कि साईबर अटैक से बचने हेतु मजबूत पासवर्ड का अहम योगदान हो सकता है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एडीजीपी क्राइम श्री ओपी सिंह आईपीएस के निर्देश पर साइबर अपराध से बचने हेतु पूरे प्रदेश
देश-प्रदेश की ताजा तरीन खबरों के लिए संपर्क करें। Bilal Ahmed journalist Co-editor Bharat Aajtak news Bharat crime tak news Contact:-9991225785