सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों की खैर नही, होगी कानूनी कार्यवाही:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों की खैर नही, होगी कानूनी कार्यवाही:-निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास
शादियों व अन्य पार्टियों में लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि अन्य सोशल साइटों के माध्यम अवैध लहराने सोशल मीडिया के माध्यम फोटो वायरल करने वालों पर नूह जिला पुलिस की पैनी नजर है,इतना ही नहीं नूह पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के सख्त दिशा-निर्देश जारी किए सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, अन्य सोशल साइटों के माध्यम किसी भी युवा व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फोटो वायरल करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान है। वहीं उन्होंने बताया कुछ लोग ब्याह शादियों व अन्य पार्टियों में अपने लाइसेंसी हथियार को लहराते हुए हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। ऐसे लोग जरा सावधान हो जाऐ, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करता है कानून में प्रावधान है, कि उनका लाइसेंस रद्द करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाऐगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा अगर किसी को भी इस प्रकार के फोटो सोशल मीडिया के माध्यम कहीं पर नजर आए तो सीधा थाने में संपर्क करें फोटो की जांच कर पुलिस द्वारा अपराधियों तक पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने बताया थाना अंतर्गत एक ऐसी शिकायत आई है एक युवा द्वारा अवैध हथियार सोशल मीडिया पर लहराते हुए फोटो वायरल कर रखा है शिकायत उन्हें प्राप्त हुई तो पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की हर तथ्य से जांच की जा रही है,पुलिस द्वारा संपूर्ण तरीके से जांच कर उचित कार्यवाही की जाऐगी। वहीं उन्होंने इलाके के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इलाके के युवा कोई भी ऐसा कार्य ना करें जो अपराध की श्रेणी में आता है अन्यथा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत कानूनी कार्यवाही करेगी।
Comments
Post a Comment