Skip to main content

Posts

आमजन में विश्वास अपराधियों में भय कायम करना ही पहली प्राथमिकता:-निरीक्षक दयानंद

 अपराधियों में भय आमजन में विश्वास कायम करने के लिए फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शहर में निकाला पैदल मार्च। आमजन में विश्वास अपराधियों में भय कायम करना ही पहली प्राथमिकता:-निरीक्षक दयानंद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दयानंद की टीम द्वारा फिरोजपुर झिरका शहर में शाम को पूरे दलबल के साथ इलाके में शांति व्यवस्था कायम करते हुए फिरोजपुर झिरका शहर में शांति व्यवस्था कायम करते हुए जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में भय कायम रखने का संदेश दिया गया। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दयानंद ने बताया कि फिरोजपुर झिरका पुलिस का केवल एक ही मकसद है कि पुलिस द्वारा लोगों को त्वरित न्याय व इलाके में किसी भी सूरत में शांति भंग ना हो उसी को लेकर नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में समय अनुसार पुलिस द्वारा शहर के साथ-साथ गांव में भी पैदल मार्च निकालकर शांति व भाईचारा का पैगाम दिया गया है। उन्होंने बताया फिरोजपुर झिरका पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए हमेशा

फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका शहर में निकाला गया पैदल मार्च।

फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश वत्स के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका शहर में निकाला गया पैदल मार्च। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास अपराधियों में भय कायम करना पुलिस का उद्देश्य:-डीएसपी बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन व फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री सतीश कुमार वत्स के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद शहर चौकी प्रभारी सुनील कुमार द्वारा फिरोजपुर झिरका शहर में पुलिस ने आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय कायम करने की नियत से  पैदल मार्च निकाला गया। खास जानकारी देते हुए फिरोजपुर झिरका के डीएसपी श्री सतीश कुमार वत्स ने बताया कि नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा तमाम जिला पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं,प्रतिदिन सभी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च निकालने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी करेंगे। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास वहीं इलाके में पनप रहे अपराधियों में भय की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके कार्यालय में आकर क्षेत्र की

जिला नूंह पुलिस के भूदेव, हुए हरियाणा पुलिस के ई.एच.सी. पद से सेवानिवृत

जिला नूंह पुलिस के भूदेव, हुए हरियाणा पुलिस के ई.एच.सी. पद से सेवानिवृत ई.एच.सी. भूदेव, हरियाणा पुलिस विभाग मे सिपाही के पद पर हुये थे भर्ती ई.एच.सी. भूदेव ने हरियाणा पुलिस विभाग में 18 साल 7 महीना 12 दिन की डयूटियाँ बडी मेहनत और सच्ची ईमानदारी से निभाई। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री अशोक कुमार, उप0 पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूंह के अध्यक्षता मे जिला नूंह पुलिस मे तैनात ई.एच.सी. भूदेव बेल्ट न0 836/नूहं को हरियाणा पुलिस विभाग मे अपने 18 साल 7 महीना 12 दिन पुरे होने पर फुल माला/पगडी पहनकार व स्मृति चिन्ह तथा एक-2 उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कब्बल देकर जिला नूहँ पुलिस से विदाई दी गई।  जो ई.एच.सी. भूदेव का जन्म स्थान गाँव डकोरा जिला पलवल में दिनांक 03.03.1965 को हुआ। जिसने अपनी शिक्षा 10वी राजकीय उच्च विद्यायालय होडल जिला पलवल से प्राप्त की । भूदेव के परिवार मे उसकी पत्नी गीता व दो लड़के है। जिसमे बडा लडका योगेश विवाहित व छोटा लडका इन्द्रजीत अविवाहित है। ई.एच.सी. भूदेव ने दिनॉक 20.08.2004 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। जि

केस का डर दिखाकर महिला से दुष्कर्म,अश्लील वीडियो भी बनाई... आरोपी SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 केस का डर दिखाकर महिला से दुष्कर्म,अश्लील वीडियो भी बनाई... आरोपी SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह(मेवात)  हरियाणा पुलिस के एक एसएचओ पर केस का डर दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। आरोपी एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है।  हरियाणा के नूंह जिले में खाकी वर्दी दागदार हुई है। एक महिला को केस का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में नूंह सिटी थाना SHO बिजेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी एसएसओ फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का करीब 6 महीने पहले गांव कि ही कुछ महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह के पैसे के लेन–देन का मामला चल रहा था । लेन–देन के मामले को लेकर पीड़ित महिला के खिलाफ नूंह सिटी थाने में एक शिकायत पहुंची। उसी शिकायत के सिलसिले में पीड़ित महिला एसएचओ से मिली । आरोप है कि एसएचओ महिला की खूबसूरती देखकर उसपर फिदा हो गया। जिसके बाद आरोपी एसएचओ ने महिला को केस का डर दिखाकर 30 हजार रुपए मांगे और शारीरिक संबंध ब

यूपी से गोकशी कराने के लिए मेवात गाय लाए थे शिवा व कालू, कुर्थला गांव में पुलिस ने दबोचा।

 यूपी से गोकशी कराने के लिए मेवात गाय लाए थे शिवा व कालू, कुर्थला गांव में पुलिस ने दबोचा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह मेवात जिले के थाना सदर नूह अंतर्गत लगने वाले कुर्थला गांव के लोगों ने गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी सहित दो गो तस्करों गाय सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में कुर्थला निवासी संजय पुत्र अतर सिंह ने बताया कि 26-03-2023 को लगभग 8:30 का वाक्या है सूचना मिली होली चौक नजदीक आंगनवाड़ी के पास एक पिकअप गाड़ी में आग लगी हुई है जो मैंने गाड़ी के पास जाकर देखा तो दो गाय एक काले रंग की एक गोरे रंग की नीचे बांध रखी है वह दो लड़के साईड में खड़े हैं। गाड़ी पिकअप नंबर DL-1 LAB-7588 के पास खड़े लड़कों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम शिवा पुत्र पप्पू गांव कानपुर देहात थाना डेरापुर जिला अकबरपुर उत्तर प्रदेश बतलाया दूसरे ने अपना नाम कालू पुत्र मदन निवासी सी कोई थाना आहार जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बतलाया मौके पर जब गांव वालों ने पकड़े गए शिवा व कालु से उपरोक्त गायों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया गायों को वह उत्तर प्रदेश खुर्जा से लेकर आए हैं,और नूह के गोलपुरी ग

पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे लगाया जनता दरबार।

  पुलिस अधीक्षक नूह श्री वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय मे लगाया जनता दरबार। शिकायतकर्ताओ की शांतिपुर्ण तरीके से सुनी समस्याएं, तुरन्त समाधान करने का लिया संज्ञान।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।            पुलिस प्रवक्ता, नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशो की पालना मे अपने कार्यालय मे प्रतिदिन फरियादो की शिकायतो के लिए जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमे श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने कहा कि जिला नूंह मे लगातार जनता दरबार लगाया जाता रहा है। जिसकी समय अवधि 1 घंटा और बढाकर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक शिकायतकर्ताओ की शांतिपुर्ण तरीके से समस्याएं सुनी जायेगी। जनता दरबार के दौरान शिकायत लेकर आये परिवादियो की शांतिपुर्ण तरीके से समस्याएं को सुना, और तुरन्त संज्ञान मे लेकर सख्ती से समय पर निपटारा करने के लिए जिला पुलिस को निर्देश दिये गये। इन शिकायते मे ज्यादातर मुकदमों को लेकर, लडाई झगड़ा व मारपीट की होती है। शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान मे लेकर थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी से बातचीत करके

यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट द्वारा गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जगाई अलख।

 यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट द्वारा गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज सालाहेड़ी में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जगाई अलख। स्कूली स्टाफ़ छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी केएमपी धुलावट व यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति स्कूली स्टाफ़ छात्राओं व लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। कुंडली मानेसर एक्सप्रेस-वे धुलावट थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने कॉलेज के स्टाफ व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आपकी व आपके परिवार की जिंदगी अनमोल है कृपया कर यातायात नियमों का पालन करें तथा उनके बारे में अन्य लोगों को भी बताऐ। उन्होंने कहा कि जिले की यातायात पुलिस द्वारा लगातार कॉलेज स्कूल इत्यादियो के माध्यम यातायात नियमों के प्रति अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के लोग यातायात नियमों का पालन करें अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दे