Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम ने किए तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान।

जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम ने किए तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान। एसपी वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में चलाया विशेष अभियान। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में जीरो टोलरेंस को ध्यान में रखते हुए जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम द्वारा दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A पर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान किए गए। यातायात प्रभारी जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 A पर वाहनों की स्पीड निर्धारित की हुई है। इसके लिए जगह-जगह स्पीड लिमिट बोर्ड इत्यादि भी लगाए हुए हैं। अब से पहले इस तरीके के बोर्ड संपूर्ण तरीके से दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और लगे हुए थे जो मिट्टी इत्यादि से संपूर्ण तरीके से ढके हुए थे। यातायात पुलिस द्वारा अब ढके हुए स्पीड़ बोर्डो  को उजागर किया गया है।दिल्ली-फरीदाबाद गुरुग्राम की तर्ज पर संपूर्ण सुविधा तकनीकी से लैस नूह  जिले की ट्रैफ

मेवात उटावड़ नंगला के लाल डॉक्टर सलीम ने एमबीबीएस करने के बाद एफएमजीई टेस्ट किया पास।

 मेवात उटावड़ नंगला के लाल डॉक्टर सलीम ने एमबीबीएस करने के बाद एफएमजीई टेस्ट किया पास। इलाका-ए-मेवात मेवात के प्रमुख लोगों ने फूल मालाओं पगड़ी बांधकर किया जबरदस्त स्वागत। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें सही दिशा दिखाने की सही शिक्षा दिलाने की मेवात के बच्चों में हुनर कूट कूट कर भरा हुआ है। हाल ही में मेवात के बच्चों ने विदेश से एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद एफएमजीई टेस्ट में भी देश स्तर पर डंका बजाया है। मेवात उटावड़ नंगला के रहने वाले डॉ सलीम पुत्र हाफिज रशीद ने न्यू विजन यूनिवर्सिटी गिओर्गिया यूरोप से डॉक्टर की पढ़ाई एमबीबीएस करने के साथ एफएमजीई टेस्ट पास कर अपने गांव अपने माता-पिता गुरुजनों सहित संपूर्ण मेवात का नाम रोशन किया है। जैसे ही डॉक्टर सलीम द्वारा टेस्ट पास करने की खबर गांव के लोगों रिश्तेदारों इत्यादियो को लगी तो बधाई देने का तांता लगा रहा। गांव में उनका फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया,टेस्ट पास करने पर डॉक्टर सलीम उटावड़ नगला को बधाई देने के लिए मलाई गांव से मरहूम मास्टर अजमत खान पूर्व विधायक के पोते भावी विध

जिला पुलिस का अपराधियों पर आक्रमण, ऑपरेशन विभिन्न अपराधों में संलिप्त 56 आरोपियों को दबोचा, कई सालो से उद्घघोषित अपराधी/वेल जंपर (PO/BJ) वा चोरी की बाइक/ट्रैक्टर व जुआ/सट्टा अधिनियम, नशीला पदार्थ हिरोईन/गांजा व गौंमाश सहित बरामद।

  श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक, नूहँ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे चलाया गया एक विशेष आक्रमण ऑपरेशन-4 के तहत जिला नूहँ पुलिस को मिली बडी सफलताऐ। कुल 80 पुलिस टीम मे 480 पुलिस कर्मचारियो सहित जिला नूहँ मे आक्रमण ऑपरेशन- 4 के तहत की गई आपराधियो की धरपकड, अपराधियों में मचा हड़कंप। जिला पुलिस का अपराधियों पर आक्रमण, ऑपरेशन विभिन्न अपराधों में संलिप्त 56 आरोपियों को दबोचा, कई सालो से उद्घघोषित अपराधी/वेल जंपर (PO/BJ) वा चोरी की बाइक/ट्रैक्टर व जुआ/सट्टा अधिनियम, नशीला पदार्थ हिरोईन/गांजा व गौंमाश सहित बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने प्रैस वार्तालाप के दौराने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा दिनांक 5 फरवरी 2023 को समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया गया है। जिसमे जिला पुलिस ने श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अर्थक प्रयास के चलते हुए अब तक विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 56 आरोपियों को धर दबोचकर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। आज चले वि

प्रभारी सीएस स्टॉफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस से प्रभावित होकर एक आरोपी ने किया माननीय अदालत मे अपना आत्मसमर्पण।

प्रभारी सीएस स्टॉफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस से प्रभावित होकर एक आरोपी ने किया माननीय अदालत मे अपना आत्मसमर्पण। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने जिला नूहँ पुलिस को दिशा निर्देश दिये हुए कि गौकशी करने मे सम्लिप्त आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे। इन्ही निर्देशो की पालना करते हुए प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस से लगातार गौकशी करने वाले आरोपियान पर शिंकजा कसने मे प्रयासरत है। जो प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस से प्रभावित होकर एक आरोपी दीन मौ0 पुत्र ईस्माईल निवासी तुसैनी थाना पुन्हाना जिला नूहँ ने माननीय अदालत श्रीमति नितिका भारद्वाज, सी0जे0एम0 फिरोजपुर झिरका मे अपना आत्मसमर्पण किया है। पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलया कि मुखबर खास ने सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका पुलिस को सुचना दी कि दीन मौ0 पुत्र ईस्माईल निवासी तुसैनी थाना पुन्हाना जिला नूहँ गाडी पिकअप न0 RJ-14-GP-2154 मे गाडी मालिक की मिलीभगत पर दो गाय काली/सफेद को क्रुरता पुर्व

महिला अत्याचार उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं,शासन प्रशासन से मिलकर कराई जाएगी ठोस कार्यवाही:- महिला एवं बाल विकास सोसायटी चेयरपर्सन सना खान

महिला अत्याचार उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं,शासन प्रशासन से मिलकर कराई जाएगी ठोस कार्यवाही:- महिला एवं बाल विकास सोसायटी चेयरपर्सन सना खान बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। महिला अत्याचार और उनके लगातार उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए अब क्षेत्र के सामाजिक संगठन भी महिलाओं के प्रति खड़े होते नजर आ रहे हैं। महिला एवं बाल विकास सोसायटी की चेयरपर्सन सना खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया आए दिन जिले की महिलाएं अत्याचार उत्पीड़न का शिकार हो रही है उनकी सोसायटी द्वारा लगातार गरीब पीड़ित शोषित महिलाओं की आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दहेज  के नाम पर महिलाओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है जिसको लेकर वह समाज हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों को ढाबे होटल इत्यादियो पर भेज देते, जो कानून बिल्कुल गलत है उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा अपने छोटे बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करें उन्हें होटल ढाबे इत्यादियो काम कराने के लिए प्रेशराइज ना करें आज के बच्चे कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज में एक ऐस

तीन आरोपियान 5 दिन के पुलिस रिमांड पर गाडी छीनकर चालक की हत्या के केस (BLIND MURDER) मे छीननी हुई गाडी न0 DL-13-CC-0748 होन्डा कार को भी कराया बरामद।

अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की पुलिस ने सुलझाई गाडी छीनकर चालक की हत्या के केस (BLIND MURDER) की गुत्थी।  तीन आरोपियान 5  दिन के पुलिस रिमांड पर गाडी छीनकर चालक की हत्या के केस (BLIND MURDER) मे छीननी हुई गाडी न0 DL-13-CC-0748 होन्डा कार को भी कराया बरामद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलया कि थाना सदर तावडू मे एक व्यक्ति देवेन्द्र पुत्र जयसिह निवासी देवता थाना किशनगढ जिला अलवर राज0 उम्र करीब 34 साल की हत्या करने पर धारा 302, 201, 34 भा0द0स0 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमे दिनांक 29.01.2023 को अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की पुलिस द्वारा एक आरोपी नाम चिन्टू पुत्र रणवीर सिह पुत्र जिकरपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ (यू0पी0) हालाबाद किरायेदार गांव बांसलाम्बी थाना मानेसर (गुरुग्राम) को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद वारदात को सम्लिप्त अन्य साथियो रोबिन उर्फ पण्डित पुत्र प्रेमशंकर निवासी ऐदलपुर थाना खेर जिला अलीगढ (यू0पी) हालाबाद किरायेदार गांव बांसलाम्बी थाना मानेसर (गुरुग्राम) व तीसरा आरोपी शेखर पुत्र गीतम सिह निवासी ऐदलपुर थाना खेर जिला अलीगढ (यू0पी) को भी गि

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व 155260, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में दें सूचना :-श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व 155260, साइबर क्राइम पोर्टल  https://cybercrime.gov.in  और नजदीकी पुलिस थाना में दें सूचना :-श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह जिला नूंह पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरुकता के सम्बंध में राहगीरी अभियान लगातार जारी। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।   श्री वरुण सिंगला पुलिस, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता हर माह के तहत साइबर थाना नूंह व साइबर हैल्प डेस्क थाना शहर नूह पुलिस द्वारा लैबर चौक शहर नूहँ में साइबर क्राइम के प्रति आमजन व स्कूल/कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों को जागरूक किया।         श्रीमती ऊषा कुण्डू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह नोडल अधिकारी साइबर जागरुकता अभियान, स0उ0नि0 सुरेश ईन्चार्ज साईबर सैल नूह, नि0 विमल, प्रबन्धक अफसर थाना साईबर क्राईम नूहँ, नि0 बिजेन्द्र, प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ, प्रबन्धक अफसर यातायात थाना माण्डीखेडा की पुलिस द्वारा लैबर चौक शहर नूहँ में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। जिनके द्वारा बतलाया कि साइबर जागरुकता अभियान हर माह के अंतर्गत जिला नूंह पुलिस विभिन्न-2 स्थानों