मेवात उटावड़ नंगला के लाल डॉक्टर सलीम ने एमबीबीएस करने के बाद एफएमजीई टेस्ट किया पास।
इलाका-ए-मेवात मेवात के प्रमुख लोगों ने फूल मालाओं पगड़ी बांधकर किया जबरदस्त स्वागत।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें सही दिशा दिखाने की सही शिक्षा दिलाने की मेवात के बच्चों में हुनर कूट कूट कर भरा हुआ है। हाल ही में मेवात के बच्चों ने विदेश से एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद एफएमजीई टेस्ट में भी देश स्तर पर डंका बजाया है। मेवात उटावड़ नंगला के रहने वाले डॉ सलीम पुत्र हाफिज रशीद ने न्यू विजन यूनिवर्सिटी गिओर्गिया यूरोप से डॉक्टर की पढ़ाई एमबीबीएस करने के साथ एफएमजीई टेस्ट पास कर अपने गांव अपने माता-पिता गुरुजनों सहित संपूर्ण मेवात का नाम रोशन किया है। जैसे ही डॉक्टर सलीम द्वारा टेस्ट पास करने की खबर गांव के लोगों रिश्तेदारों इत्यादियो को लगी तो बधाई देने का तांता लगा रहा। गांव में उनका फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया,टेस्ट पास करने पर डॉक्टर सलीम उटावड़ नगला को बधाई देने के लिए मलाई गांव से मरहूम मास्टर अजमत खान पूर्व विधायक के पोते भावी विधायक हथीन भाई साजिद अजमत,भाई नसीम खेड़ला,भाई सद्दाम पार्षद, इरशाद हुसैन,एमडी एजाज जरजीत सरपंच समसु नेता इत्यादि इलाका -ए -मेवात के लोगों ने उनके गांव उटावड़ नगला पहुंचकर उन्हें बधाई दी तथा फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment