Skip to main content

जिला पुलिस का अपराधियों पर आक्रमण, ऑपरेशन विभिन्न अपराधों में संलिप्त 56 आरोपियों को दबोचा, कई सालो से उद्घघोषित अपराधी/वेल जंपर (PO/BJ) वा चोरी की बाइक/ट्रैक्टर व जुआ/सट्टा अधिनियम, नशीला पदार्थ हिरोईन/गांजा व गौंमाश सहित बरामद।

 श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक, नूहँ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे चलाया गया एक विशेष आक्रमण ऑपरेशन-4 के तहत जिला नूहँ पुलिस को मिली बडी सफलताऐ।


कुल 80 पुलिस टीम मे 480 पुलिस कर्मचारियो सहित जिला नूहँ मे आक्रमण ऑपरेशन- 4 के तहत की गई आपराधियो की धरपकड, अपराधियों में मचा हड़कंप।

जिला पुलिस का अपराधियों पर आक्रमण, ऑपरेशन विभिन्न अपराधों में संलिप्त 56 आरोपियों को दबोचा, कई सालो से उद्घघोषित अपराधी/वेल जंपर (PO/BJ) वा चोरी की बाइक/ट्रैक्टर व जुआ/सट्टा अधिनियम, नशीला पदार्थ हिरोईन/गांजा व गौंमाश सहित बरामद।


बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।

श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने प्रैस वार्तालाप के दौराने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा दिनांक 5 फरवरी 2023 को समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया गया है। जिसमे जिला पुलिस ने श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अर्थक प्रयास के चलते हुए अब तक विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 56 आरोपियों को धर दबोचकर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। आज चले विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 80 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 480 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग संगीन मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है।  
                श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने बतलाया कि इस आक्रमण आपरेशन-4 के तहत जिला नूहँ पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन/चिठ्ठा कुल 56.16 ग्राम के साथ कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व 72 किलो गौमांस सहित 6 आरोपी को पकडे और चोरी के वाहन ट्रैक्टर/बाईक सहित 4 आरोपियो को पकडे, हत्या के मामले मे 1 आरोपी, हत्या के प्रयास-16 आऱोपी, लुट डकैती मे 5 आरोपी, महिला विरुध अपराध मे 6 आरोपी, उद्घघोषित अपराधी (PO/BJ) मे 4 आरोपी व अवैध माईनिग मे 1 आरोपी सहित कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया इसके साथ-2 जुआ/सट्टा मे 1 आरोपी को 870 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।
                 श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने नूह पुलिस की इन उपलब्धियो की सरानीय की है और बतलाया कि जिला नूहँ पुलिस द्वारा इस प्रकार के आपरेशन किये जायेगे। जिससे जिला नूहँ मे अपराधियो के साथ-2 अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा।      
प्रभारी पुलिस चौकी आकेडा द्वारा एक चौरी शुदा ट्रैक्टर को बरामद व 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। 
AVT STAFF ROZKAMEO द्वारा अवैध माईनिग करने वाले सल्लम पुत्र रहीम निवासी पिनगवा को गिरफ्तार किया गया। 
प्रभारी पुलिस चौकी खोरी कलां द्वारा एक मुकदमा नं0 53 दिनांक 05.02.2023 धारा 21-बी-61-85 NDPS ACT, थाना सदर तावडू में दर्ज किया गया जिसमें 1 सलाउद्दीन पुत्र रुकमद्दीन निवासी सुनारी 2. गुलाम रसूल पुत्र ईस्लाम अंसारी निवासी राजधन्वा थाना प्रश्न जिला ग्रिडी झारखंड हाल किरायेदार हनुमान नगर खोरी कला जिनसे करीब 8.80 ग्राम हैरोईन/चिट्ठा बरामद किया गया। 
प्रबन्धक अफसर थाना सदर तावडू द्वारा (1) मुकदमा नं0 54 दिनांक 05.02.2023 धारा 3/13(1), 8/13(3) 17 HGS & GS ACT थाना सदर तावडू जिसमें सरीदा पत्नी मुबीन निवीस नानूका हाल पंचगाव थाना सदर से 72 किलो गौमांस बरामद किया। 
प्रबन्धक अफसर थाना रोजका मेव द्वारा अभियोग संख्या 264/22 धारा 148,149,323,324,427,506,307 भा0द0स0 थाना रोजकामेव में गिरफ्तार किये गये आरोपीयन 1. सहबाज पुत्र आस मौ0 निवासी कवरसिका थाना रोजकामेव 2.सारिज पुत्र हजरु निवासी कवरंसिका थाना रोजकामेव (2) मु0 नं0 232 दिनांक 23.11.2022 धारा ,148,149,332,335,307,506 भा0द0सं0 & 3 पी0डी0पी0पी0 एक्ट थाना सदर रोजकामेव में आरोपी तोफिक पुत्र मौज खां निवासी उदाका थाना रोजकामेव को गिरफ्तार किया गया। तथा 72 किलो गौमांस भी बरामद किया गया।
प्रबन्धक अफसर थाना साईबर क्राईम नूहँ द्वारा मु0 नं0 13/2012  धारा 353,307 भा0द0सं0 व 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना सदर नूंह में पी0ओ0 आरोपी सब्बीर पुत्र शरीफ निवासी सालाहेडी थाना सदर नूंह को गिरफ्तार किया गया ।
प्रबन्धक अफसर थाना फिरोजपुर झिरका द्वारा (1) FIR NO.129 DT.11.04.2022 U/S- NDPS ACT PS FP JHIRKA आरोपी असलम पुत्र फजरु निवासी ढाणा थाना पिनगवा। (2) FIR NO.444 DT.26.11.2022 U/S- 323,452,506,325,307,34 IPC PS FP JHIRKA आरोपी हनीफ पुत्र रहमान निवासी अगोन थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया। 3. एक एफआईआर नं- 11 दिनांक 9.1.2012 धारारा 397,395 आईपीसी और 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना फिरोजपुर झिरका मे पी.ओ. घोषित होने पर दिनांक 7.9.2022 को प्राथमिकी संख्या में आरोपी फकरू पुत्र इस्लाम निवासी सिरौली थाना पुन्हाना जिला नूह गिरफ्तार किया गया है। 
प्रबन्धक अफसर थाना पुन्हाना द्वारा (1) मु0 नं0 456/2022 धारा 148,149,332,395,397 भा0द0सं0 व 135ए आर0पी0 एक्ट थाना पुन्हाना में आरोपी 1.मुस्ताक पुत्र युनुस 2. रशीद उर्फ कालू पुत्र चन्द्रभान निवासियान रानोता थाना पुन्हाना (2)  मु0 नं0 14/2016 धारा 148,149,332,353,186,188,395,397 भा0द0सं0 व 135ए,135 चुनाव अधिनियम थाना पुन्हाना में आरोपी साकिर पुत्र निज्जर निवासी राजपुर कुकबान थाना पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया (3) मु0 नं0 33 दिनांक 04.02.2023 धारा जुआ अधिनियम थाना पुन्हाना में 870 रुपये कब्जे में लिये गये ।
प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ द्वारा (1) मु0 नं0 12 दिनांक 10.01.2023 धारा 147,149,323,506 भा0द0सं0, 3/33 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना शहर नूंह में आरोपी हाकम पुत्र आमीन निवासी नलहड रोड नूंह थाना शहर नूंह को गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी पुलिस चौकी नल्हड नूहँ द्वारा मु0 नं0 411दिनांक 05.06.2017 धारा 5/13(2)HGS & GS ACT, 11/59/60 ACT, 279,336,307,120 IPC व 25-54-59 A.ACT. थाना सदर नूंह में आरोपी जमशेद पुत्र उमरद्दीन निवासी उमरा थाना नगीना को गिरफ्तार किया गया ।
प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ द्वारा मुकदमा न0 217 दिनांक 11.07.2022 धारा 3/13(1),8/13(3) HGS &GS ACT थाना नगीना में आरोपी मजीद पुत्र रहमत निवासी अकलीमपुर नूंह थाना नगीना व आरोपी अमज पुत्र जीत खां निवासी अकलीमपुर नूंह को गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू द्वारा मु0 नं0 55 दिनांक 05.02.2023 धारा 21बी-61-58 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सदर तावडू में आरोपी नसीम पुत्र आस मौहम्मद निवासी घुसपैठी थाना सदर तावडू को 47.36 ग्राम हेरोईन / चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया ।
प्रभारी सी0आई0ए0 नूहँ द्वारा (1) मु0 नं0 205 दिनांक 01.10.2022 धारा 148,149,332,353,186,307 भा0द0सं0, 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना बिछौर में आरोपी सलीम पुत्र हमीदा निवासी हुंचपुरी कलां थाना हथीन जिला पलवल (2) मुकदमा नं0 451 दिनांक 19/08/22 धारा 148,149,307,323,324,120बी भा0द0स0 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना सदर नूंह में आरोपी 1. सोएव पुत्र गफूर निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह  2. वाजिद पुत्र इसरा उर्फ इसराईल निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह  3. साहिब पुत्र मुस्ताक निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह व 4. मौ0 ईशाक पुत्र हरि खां निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह (3) मु0 नं0 41 दिनांक 02.12.2022 धारा 365,506 भा0द0सं0, 6 पोक्सो एक्ट, 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना महिला नूंह में आरोपी मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी छारोडा थाना सदर तावडू को गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका द्वारा मु0 नं0 36 दिनांक 21.01.2023 धारा 5/13(1), 17 HGS & GS ACT, 120बी भा0द0सं0 में आरोपी साहुन पुत्र रल्लू निवासी महू थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया ।
प्रबन्धक अफसर महिला थाना नूहँ द्वारा मु0 नं0 41/20222 धारा 365,506 भा0द0सं0 व 6 पोक्सो एक्ट थाना महिला नूंह में आरोपी मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी छारोडा थाना सदर तावडू को गिरफ्तार किया गया ।
प्रबन्धक अफसर थाना यातायात माण्डीखेडा द्वारा मु0न0 - 05 दिनांक 28.01.2023 धारा 354बी,376,456,506,511भा0द0स0 आरिफ पुत्र अफसल निवासी मालब को महिला थाना के हवाले किया 2. मु0न0 11 दिनांक 09.01.2012 धारा 397,395 भा0द0स0 थाना फिरोजपुर झिरका आरोपी फकरु पुत्र इस्लाम निवासी सिरोली थाना पुन्हाना फिलहाल बिहार में अरुरिया जेल में बन्द है ।

प्रभारी पी0ओ0/सी0एस0 स्टाफ पुन्हाना द्वारा (1) मु0 नं0 4 दिनांक 06.01.2007 धारा 395 भा0द0सं0 व 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना सदर तावडू  2. मु0 नं0 62/2011 धारा 382,365 भा0द0सं0 थाना एम0आई0ए0 अलवर  3. मु0 नं0 03/2012 धारा 148,149,323,506,34 भा0द0सं0 थाना रोजकामेव 4. मु0नं0 291/2008 धारा 394,402 भा0द0सं0 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना भिरावडी में संलिप्त आरोपी फारुख पुत्र फजरु निवासी बडवा थाना रोजकामेव (2) मु0 नं0 197 दिनांक 08.05.2021 धारा 307,364,379बी,506 भा0द0सं0 थाना शहर नूंह में संलिप्त आरोपी असफाक उर्फ कन्ना पुत्र इसराईल निवासी बिछौर (3) मु0 नं0 190/2022 धारा 147,148,149,323,332,353,307,395,397,506 भा0द0सं0 थाना बहीन जिला पलवल में संलिप्त आरोपी मुजीबर रहमान पुत्र ईसराइल निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल (4) मु0 नं0 31/2023 धारा 174ए भा0द0सं0 थाना शहर नूंह में आरोपी सलीम उर्फ सालिम पुत्र इलियास निवासी खाईका थाना हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त।

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त। भाजपा नेता नसीम अहमद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के आलाकमान का किया धन्यवाद। बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद को भाजपा पार्टी ने हाल ही में प्रदेश सचिव नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी दी है। भाजपा पार्टी द्वारा पूर्व विधायक नसीम अहमद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाल ही में नियुक्त हुए भाजपा प्रदेश सचिव नसीम अहमद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ने मेवात का भरपूर विकास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा सब का विकास समान विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नसीम अहमद ने

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह

 अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह  आईजी ने शराब ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 27 मार्च-  साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इसके लिए संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस प्रकार के किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए।   आईजी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व शराब ठेकेदारों को संबोधित कर यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध ठेकेदारों व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, इसलिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों  व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि अवैध शराब की बिक्री प