Skip to main content

Posts

ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच आरिशा तफ़ज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तानों के साफ सफाई के लिए चलाए जा रहा विशेष अभियान।

 ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच आरिशा तफ़ज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तानों के साफ सफाई के लिए चलाए जा रहा विशेष अभियान। कब्रिस्तानों की साफ सफाई अभियान में सारे दिन जुटे रहे सरपंच के पति तफज्जुल हुसैन मेव। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। साफ सफाई आधा ईमान है, उसी के तर्ज पर ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच लगातार भारत स्वच्छ मिशन अभियान के तहत गांव की साफ सफाई पर जहां विशेष तरीके से ध्यान दे रही है ऐसे में गांव में पीने के पानी के लिए घर-घर कुंड़े इत्यादियों का निर्माण कराना गांव में राज तो इत्यादियों के निर्माण के साथ-साथ गांव के विकास में इन दिनों  मील का पत्थर साबित हो रही है। सरपंच आरिशा तफज्जुल द्वारा गांव के कब्रिस्तान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है अब से पहले कब्रिस्तानों में पूर्ण गंदगी थी तथा काबली कीकर इत्यादि खड़ी हुई थी। सरपंच के प्रयास से गांव के कब्रिस्तानों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरपंच आरिशा के पति तफ्फजुल हुसैन मेव भी खुद कब्रिस्तानों की साफ सफाई करते नजर आए।  उन्होंने कहा कि गांव के कब्रिस्तानों को संपूर्ण तरीके से साफ सफाई कर च

मेवात के नाई नंगला गांव के रहने वाले पंजाब वक़्फ़ बोर्ड एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद को गणतंत्र दिवस के अवसर उत्कृष्ट व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर पर किया गया सम्मानित।

 मेवात के नाई नंगला गांव के रहने वाले पंजाब वक़्फ़ बोर्ड एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद को गणतंत्र दिवस के अवसर उत्कृष्ट व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर पर किया गया सम्मानित। नाई नंगला ग्राम पंचायत की सरपंच आरिशा तफज्जुल के ससुर है, पंजाब वक़्फ़ बोर्ड में एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। भले ही नूह मेवात जिला देशभर में पिछड़े पायदान पर है, लेकिन नूहू मेवात जिले के रहने वाले लोग  देश-प्रदेश-विदेश में भी अपना डंका बजा रहे हैं। पिछड़े जिले नुहू मेवात के लोग प्रदेश हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश पंजाब राजस्थान में भी बड़े-बड़े ओहदों पर विराजमान है। 75 वें गणतंत्र दिवस महापर्व के अवसर पर पंजाब वक़्फ़ बोर्ड में एस्टेट ऑफिसर के पद पर तैनात नाई नगला गांव के रहने वाले जमील अहमद को उनके उत्कृष्ट हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। एस्टेट ऑफिसर जमील अहमद नाई नगला ग्राम पंचायत की सरपंच आरिशा तफज्जुल के ससुर हैं,जैसे ही उनके सम्मानित होने की खबर गांव में मिली तो संपूर्ण गांव के साथ-साथ नुहू मेवात जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरपंच आरिशा तफज्जुल ने कहा कि बड़े गर्व की बात

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण

  उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण  - उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली -जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे मुख्यातिथि  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया और राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की ली। इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शहीदी स्मारक पर जाकर देशी के वीर शहीदों को नमन किया।   उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को देखा और संबंधित अधिकारियों व स्कूल इंचार्ज को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध समयबद्ध तैयार होने चाहिए। आज के कार्यक्रम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की टुकड़ियों की तैयारी बेहतर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पान

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर को दी बधाई।

  उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर को दी बधाई। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को भारतीय वायु सेना में कार्यरत जिला नहूं के गांव उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर जो आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भूतपूर्व सैनिकों की झांकी को लीड करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देंगी, को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला नूंह के बच्चे कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं, जोकि जिला के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। यहां के बच्चों को ऐसे होनहार बच्चों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, खेल जैसे अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यहां बच्चे मेहनत करेंगे, खासकर बेटियां तो वे भी उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा के लिए कार्य कर सकेंगे, इसलिए बच्चों को खूब मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर वर्षा छौक्कर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।  बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर भूतपूर्व सैनिकों की झा

मुख्यमंत्री ने जिला नूंह के सात अमृत सरोवरों का किया उद्घाटन।

 मुख्यमंत्री ने जिला नूंह के सात अमृत सरोवरों का किया उद्घाटन।  -कहा, पानी का सदुपयोग करें और पानी के रि-यूज व रि-साइकिल पर अधिक जोर दें -गांव मालब में आयोजित  कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्म्द रहे मुख्य अतिथि बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को फतेहाबाद से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला नूंह के करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि से बने सात अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया।  गांव मालब में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद मुख्यातिथि रहे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि वे पानी का सदुपयोग करें तथा इसका दुरुपयोग कतई न करें। पानी बेशकीमती है, इसलिए उपलब्ध पानी का उपयोग कर उसे पुन: उपयोग करने की आदत भी बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के तालाबों की कायाकल्प करने के लिए वर्ष 2022 में अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत हरियाणा में 1 मई, 2022 से हर जिले में 75 तालाब के अनुसार कुल 1650 तालाबों का जीर्णोद्

मुख्यमंत्री ने जिला नूह की 12.79 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

 मुख्यमंत्री ने जिला नूह की 12.79 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। -तावड़ू की अनाजमंडी में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम आयोजित। -विधायक सोहना कंवर संजय सिंह रहे मुख्यातिथि। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला नूंह को करीब 12 करोड़ 79 लाख रुपये से अधिक राशि की तीन विकास परियोजनाओं का उद्ïघाटन कर सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इन  परियोजनाओं का उद्ïघाटन किया।  उपमंडल तावड़ू की अनाजमंडी में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में विधायक सोहना कंवर संजय सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने मौके पर मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनस्वास्थ्य विभाग की 8 करोड़ 57 लाख रुपए की पेयजल आपूर्ति के विस्तारीकरण परियोजना व 3 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से तावड़ू के बाहरी क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की गांव गुलालता में बनी वैटनरी डिस्पेंसरी के भवन का उद्घाटन किया। विधायक संजय सिंह ने इस अवसर पर मुख्य

उपायुक्त ने भूकंप आपदा पर 1 फरवरी को होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में दिए जरूरी निर्देश।

 उपायुक्त ने भूकंप आपदा पर 1 फरवरी को होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में दिए जरूरी निर्देश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह उपायुक्त धीरेद्र खड़गटा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आगामी एक फरवरी 2024 को जिला में पांच जगहों पर भूकंप आपदा पर होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों व प्रबंधों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  बैठक से पहले राष्टï्रीय व प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में होने वाली मेगा मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए और आपदा प्रबंधन योजना के तहत जरूरी कार्यवाही समयबद्ध करने के निर्देश दिए।  विडियो कांफ्रेस ने बाद उपायुक्त ने कहा कि भूकंप आपदा जैसी स्थिति में स्थानीय लोगों, जान-माल आदि की सुरक्षा व रक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन योजना के तहत प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही करनी होती है। ऐसी घटनाओं से बचने या सुरक्षा के लिए पहले तैयारी होना बहुत जरूरी