Skip to main content

Posts

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

नशा गौकशी अवैध शराब की बिक्री चोरी डकैती अन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही, पुलिस की पैनी नजर:-इंस्पेक्टर राधेश्याम

 नशा गौकशी अवैध शराब की बिक्री चोरी डकैती अन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही, पुलिस की पैनी नजर:-इंस्पेक्टर राधेश्याम अपराध रोकथाम के लिए पुलिस की मदद करें आमजन ताकि अपराध पर लगे संपूर्ण तरीके से अंकुश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम की टीम द्वारा सामाजिक बुराई जुआ सट्टा नशा अरे अवैध शराब की बिक्री ऑनलाइन ठगी चोरी डकैती अन्य अपराध पर पैनी नजर रखी जा रही है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने आमजन से अपील करते हो कहा अपने गांव क्षेत्र से अपराध के खात्मे  के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नूह एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए फिरोजपुर झिरका पुलिस संपूर्ण तरीके से सक्षम है। वहीं उन्होंने कहा कि उनका दायित्व व फर्ज बनता है कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से जायज कानूनी कार्रवाई की जाऐ। उन्होंने कहा कि लगातार खाकी के प्रयास से आमजन व

अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने बच्चों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ।

  अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने बच्चों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ। -लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती को मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में   -रन फॉर यूनिटी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित। BHARAT AAJTAK NEWS बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।  नूंह जिला प्रशासन की ओर से देश के प्रथम गृह मंत्री एवं देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया तथा युवाओं को राष्टï्रीय एकता व देश निर्माण में सक्रीय भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई। लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।        अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने इस अवसर पर कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने छोटे-छोटे टुकड़ों में स्थित रियासतों को इक्टïठा कर देश को एकता के सूत्र में पिराने का महत्वपूर्ण कार्य किया। ऐसे महानायक सरदार वल्लभभाई पटेल को सदियों तक उनके कार्यों व देश सेवा में किए गए कार्यों के ल

हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में फरार घोषित आरोपी पांच साल बाद काबू।

 हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में फरार घोषित आरोपी पांच साल बाद काबू। ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर कोटला जंगल में बुलाई थी पार्टी,लूटपाट कर  छीने थे 6 मोबाइल व दो लाख 40 हजार रुपए। BHARAT AAJTAK NEWS बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह अपराध जांच शाखा टीम ने एक ऐसे फरार घोषित आरोपी को दबोचा है। जिसने पांच पहले ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देते हुए पंजाब के रहने वाले लोगों को नूंह बुलाकर अपने साथियों की मदद से अवैध हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूटपाट की थी । आरोपी को पांच साल बाद नूंह सीआईए ने झंडा पार्क से दबोचा है। जिसकी पहचान मौसम खान पुत्र जैकम निवासी टहिया पट्टी नई थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई है,जिस पर मुख्य रूप से ओएलएक्स पर विज्ञापन के बहाने बाहरी लोगों को मेवात में बुलाकर अपनी गेंग के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप थे।मौसम खान थाना रोज का मेव में दर्ज एक केस में भी कोर्ट के आदेश पर फरार घोषित था। नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह सीआईए टीम को बीते मंगलवार को सूचना मिली कि ओएलएक्स पर विज्ञापन का झांसा देकर बुलाने

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष।

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष।           मीडिया वेल्बीनग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता द्वारा हाल ही नुहु जिला यूनिट के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी को मनोनीत किया गया।मेवात के त्रिलोक को राज्य यूनिट में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। सोमवार को जिला मुख्यालय नूंह विश्रामगृह में मीडिया वेल बीग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी ने की। कार्यकारिणी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद यूनुस अलवी, जिला उपाध्यक्ष अंतराम खटाना व मुकेश कुमार गोयल, महासचिव राजूद्दीन जंग, जिला कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन, जिला संगठन सचिव अभय सिंह सैनी, जिला सहसंगठन सचिव साबिर हुसैन कासमी व अनिल मोहनियां, जिला सचिव त्रिलोक चंद व नसीम खान, जिला प्रचार सचिव जुबेर अहमद को सौंपी। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अख्तर अलवी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को दी बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी : कुंवर संजय सिंह

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को दी बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी : कुंवर संजय सिंह - संजय सिंह ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव नामत: अलावलपुर, बरोटा, बेरी, चंदेनी व चिलावाली में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया संबोधित। - जिला नूंह को विकास कार्यों में नहीं रहने देंगे पीछे : विधायक  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। सोहना तावड़ू हलके से विधायक कुंवर संजय सिंह ने कहा कि मेवात क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि आज सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। हरियाणा सरकार लाभकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश के हर नागरिक तक विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों का मुख्य रोजगार ड्राइविंग है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां के लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता में छूट दिलवाने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया जिसकी बदौलत आज मेवात क्षेत्र का युवा अनपढ़ होने के बावजूद भी ड्राइविंग

पिछले माह जिला ट्रैफिक पुलिस मांडीखेड़ा ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के 8454 चालान:-एसएचओ अशोक सैनी

 पिछले माह जिला ट्रैफिक पुलिस मांडीखेड़ा ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के 8454 चालान:-एसएचओ अशोक सैनी यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, यातायात नियमों का पालन करें जिले के लोग। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नुहू पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में जिला ट्रैफिक पुलिस मांडीखेड़ा  थाना प्रभारी उप-निरीक्षक अशोक कुमार सैनी की टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले माह कुल 8454 चालान किए गए हैं। जिनमे मुख्यतः बिना हेलमेट के 3484 चालान, रॉन्ग साइड पार्किंग के 572 चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 276 चालान, ओवरलोड वाहनों के 159 चालान माईनिंग के 13 चालान शामिल है। जिला ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बाद मेवात जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में भारी कमी देखने को मिल रही है। ट्रैफिक एसएचओ अशोक कुमार सैनी ने कहा कि जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिलेभर में विभिन्न स्कूलों