मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को दी बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी : कुंवर संजय सिंह
- संजय सिंह ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव नामत: अलावलपुर, बरोटा, बेरी, चंदेनी व चिलावाली में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया संबोधित।
- जिला नूंह को विकास कार्यों में नहीं रहने देंगे पीछे : विधायक
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
सोहना तावड़ू हलके से विधायक कुंवर संजय सिंह ने कहा कि मेवात क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि आज सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। हरियाणा सरकार लाभकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश के हर नागरिक तक विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों का मुख्य रोजगार ड्राइविंग है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां के लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता में छूट दिलवाने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया जिसकी बदौलत आज मेवात क्षेत्र का युवा अनपढ़ होने के बावजूद भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है और अपना रोजगार कर सकता है।
संजय सिंह ने शनिवार को नूंह विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव नामत: अलावलपुर, बरोटा, बेरी, चंदेनी व चिलावाली में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संजय सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनका समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नूंह, मेवात जिला को पीछे नहीं रहने देंगे और यहां पर अच्छी सड़कों सहित अन्य सभी विकास कार्य तत्परता से करवाए जा रहे हैं। सरकार स्वयं आपके घर-गांव में आपके बीच पहुंचकर आपकी समस्याओं को हल कर रही है।
विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु फैमिली आईडी, पैंशन बनवाने जैसे कार्यों के लिए अगले सप्ताह गांव चदेनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।, ताकि ग्रामीणों को अपने कागजात पूरे करवाकर योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने सरकार की इन योजनाओं के पात्र परिवारों से लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि खंड के गांव चिलावली में सितंबर माह में 474 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं तथा 25 अप्रैल 2012 के बाद 18 नई पेंशन बनी है तथा 740 नए आयुष्मान चिरायु कार्ड लोगों को वितरित किए गए हैं, जिसके तहत दो व्यक्तियों ने चिरायु कार्ड का लाभ उठाया है, जिस पर लगभग 45 हजार 800 का खर्चा हुआ है जो की सरकार द्वारा वहन किया गया है। विधायक कंवर संजय सिंह ने बताया कि मेवात जिले में सबसे ज्यादा के जेई पद की नियुक्ति बिना पर्ची व खर्ची के हुई है।
संजय सिंह ने गांव अलावलपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मलाई से अलावलपुर रोड की मरम्मत का कार्य पैडिंग है, जिसे जल्दी पूरा कर दिया जाएगा और अलावलपुर से सिकरावा रोड का टेंडर हो गया है जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। अलावलपुर गांव को रेनीवेल परियोजना का पानी देने के भी अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने अलावलपुर के ग्रामीणों से कहा कि अलावलपुर के हाई स्कूल को जल्द ही अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह कर इसे अपग्रेड कर दिया जाएगा। गांव अलावलपुर में तैय्यब हुसैन के नाम से बीसी चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में सितंबर माह तक 1219 राशन कार्ड बन चुके हैं जिनमें पांच राशन कार्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं बनकर लोगों के पास पहुंचे हैं। गांव अलावलपुर में 507 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है और 41 लोगों की पेंशन पोर्टल के माध्यम से बनी है। गांव के 1258 लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बने हैं जिनमें 09 लोगों ने 1लाख 58 हजार का इलाज करवाया है। अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 60 लोगों की ऋण राशि स्वीकृत हो चुकी है में से 15 लोगों ने ऋण स्वीकृत कर लिया है।
इसी प्रकार चंदेनी गांव में सितंबर माह तक 815 राशन कार्ड बन चुके हैं जिनमें पांच राशन कार्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं बनकर लोगों के पास पहुंचे हैं। गांव में 415 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है और 33 लोगों की पेंशन पोर्टल के माध्यम से बनी है। गांव के 1507 लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बने हैं जिनमें 10 लोगों ने 1लाख 9 हजार का इलाज करवाया है। अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 40 लोगों की ऋण राशि स्वीकृत हो चुकी है में से 16 लोगों ने ऋण स्वीकृत कर लिया है।
संजय सिंह ने कहा कि गांव बारोटा में सितंबर माह तक 235 राशन कार्ड बन चुके हैं जिनमें पांच राशन कार्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं बनकर लोगों के पास पहुंचे हैं। गांव में 159 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है और 17 लोगों की पेंशन पोर्टल के माध्यम से बनी है। गांव के 355 लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बने हैं जिनमें 08 लोगों ने 1लाख 11 हजार का इलाज करवाया है। अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 03 लोगों की ऋण राशि स्वीकृत हो चुकी है।
विधायक संजय सिंह ने कहा कि गांव बेरी में सितंबर माह तक 260 राशन कार्ड बन चुके हैं जिनमें पांच राशन कार्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं बनकर लोगों के पास पहुंचे हैं। गांव में 122 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है और 17 लोगों की पेंशन पोर्टल के माध्यम से बनी है। गांव के 499 लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बने हैं जिनमें 03 लोगों ने 73 हजार का इलाज करवाया है। अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 10 लोगों की ऋण राशि स्वीकृत हो चुकी है।
जनसंवाद में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक कंवर संजय सिंह के साथ भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, ताहिर हुसैन व पधारे अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर भव्य स्वागत व आभार व्यक्त किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी वेदप्रकाश लांबा, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी नूंह शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायत राज विभाग नूंह, नरेंद्र सिंह कुमार कुंडू, भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment