Skip to main content

हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में फरार घोषित आरोपी पांच साल बाद काबू।

 हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में फरार घोषित आरोपी पांच साल बाद काबू।



ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर कोटला जंगल में बुलाई थी पार्टी,लूटपाट कर  छीने थे 6 मोबाइल व दो लाख 40 हजार रुपए।

BHARAT AAJTAK NEWS

बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।


नूह अपराध जांच शाखा टीम ने एक ऐसे फरार घोषित आरोपी को दबोचा है। जिसने पांच पहले ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देते हुए पंजाब के रहने वाले लोगों को नूंह बुलाकर अपने साथियों की मदद से अवैध हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूटपाट की थी । आरोपी को पांच साल बाद नूंह सीआईए ने झंडा पार्क से दबोचा है। जिसकी पहचान मौसम खान पुत्र जैकम निवासी टहिया पट्टी नई थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई है,जिस पर मुख्य रूप से ओएलएक्स पर विज्ञापन के बहाने बाहरी लोगों को मेवात में बुलाकर अपनी गेंग के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप थे।मौसम खान थाना रोज का मेव में दर्ज एक केस में भी कोर्ट के आदेश पर फरार घोषित था।

नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह सीआईए टीम को बीते मंगलवार को सूचना मिली कि ओएलएक्स पर विज्ञापन का झांसा देकर बुलाने और अवैध हथियार के बल पर लोगों से छीना झपटी की गेंग से जुड़ा और दो मामले में वांछित आरोपी मौसम खान पुत्र जेकम निवासी टहिया पट्टी थाना बिछोर,नूंह झंडा पार्क के पास मौजूद है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान मौसम खान निवासी टहिया पट्टी थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में बताइ। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मौसम खान ने अपने चार-पांच साथियों के मदद से वर्ष 2018 में ओएलएक्स पर एक ट्रैक्टर का विज्ञापन डालकर लोगों को लूटने की योजना बनाई थी, योजना के मुताबिक जब उन्होंने ओएलएक्स साइट पर ट्रेक्टर बेचने का विज्ञापन डाला तो पंजाब के रहने वाले कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया।जिन्हें  अगस्त वर्ष 2018 को नूंह बुलाया,जहां पर अपने तीन साथियों की मदद से ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक लोगों को  मोटरसाइकिल से रास्ते दिखाने के बहाने कोटला नूंह के जंगल में  ले गए।इसी दौरान सभी ने हथियारों के बल पर उनसे दो 40 हजार रुपए  नगद और 6 मोबाइल छीन लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। लंबी ढाबा जिला मुक्तसर पंजाब निवासी गुरबीर सिंह ने इस मामले की शिकायत नूंह सदर थाने में दी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया और गहनता से जांच पड़ताल की।मोसम खान से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि एक दूसरे मामले में भी इसी तरह ओएलएक्स पर विज्ञापन के झांसा देते हुए हथियार के बल पर अपने साथियों की मदद से लूटपाट और छीना झपटी की थी। जिससे संबंधित मामला थाना रोजकामेव दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी नहीं होने पर उस मामले में वह फरार घोषित था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त।

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त। भाजपा नेता नसीम अहमद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के आलाकमान का किया धन्यवाद। बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद को भाजपा पार्टी ने हाल ही में प्रदेश सचिव नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी दी है। भाजपा पार्टी द्वारा पूर्व विधायक नसीम अहमद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाल ही में नियुक्त हुए भाजपा प्रदेश सचिव नसीम अहमद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ने मेवात का भरपूर विकास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा सब का विकास समान विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नसीम अहमद ने

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह

 अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह  आईजी ने शराब ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 27 मार्च-  साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इसके लिए संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस प्रकार के किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए।   आईजी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व शराब ठेकेदारों को संबोधित कर यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध ठेकेदारों व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, इसलिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों  व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि अवैध शराब की बिक्री प